नेटवर्क मार्केटिंग मुझे इस में INTEREST नहीं है, मुझे JOIN नहीं करना??
नमस्कार दोस्तों सीधा टॉपिक पर जाएंगे कुछ लोगों ये कहते है की मुझे इस बिजनेस में इन्ट्रेस्ट नहीं है, तब इस प्रॉब्लेम पर आप कैसे बात करेंगे। यह प्रॉब्लेम क्यों आता है, अगर आप प्लैन की शुरुआत सही से नहीं करेंगे तब यह ऑब्जेक्शन आता है और एक बार प्रॉस्पेक्ट कहता है मुझे इन्ट्रेस्ट नहीं है। फिर आप आर्ग्यूमेंट में जाएंगे, कन्विंस करेंगे इस से बेटर है की आप प्लैन की शुरुआत ऐसें करे की यह प्रॉब्लेम आपको आये ही नहीं।
प्लान शुरु करने का तरीका?
अगर आप इस तरीके से शुरुआत करेंगे तो यह प्रॉब्लेम डिफिकल्टी आपको नहीं आयेगी है। जैसे की सर, मैं आपको एक सिंपल बात बोलता हूँ। क्या आप मुझे 2 मिनट ध्यान से सुन सकते है, 2 मिनट का टाइम है आपके पास, आप फोकस यहाँ पर रख सकते हैं। मैं आपको कुछ बातें बताना चाहता हूँ, आज हम जो इकट्ठा हुए हैं या यह जो मीटिंग हो रहा है उसका पर्पस मैं आपको बताना चाहता हूँ।
आप 2 मिनट मुझे सुनिए, उसके बाद अगर आपको लगता है आप इंट्रेस्टिंग है, तो यह मीटिंग को आगे कंटिन्यू करेंगे, देखिए सर जैसे की आप जानते हैं कि दुनिया में दो कैटगरी के लोग हैं में सक्सेसफुल और अनसक्सेसफुल इसको दूसरी भाषा में कह सकते हैं आम आदमी और धनवान यह सही बात है लेकिन मेरा ऐसा मानना है कि लगभग 95% लोग है वो आम इंसान है, जो कामयाब नहीं हुए या फिर आप गरीब और अमीर भी कह सकते हैं। लेकिन 5% लोग हैं जो अपनी जिंदगी में कामयाब हुए हैं। यह दोनों ही प्रकार के लोग हमारे आस पास रहते हैं।
ऐसी और
जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
लेकिन यह दोनों की जिंदगी में जमीन आसमान का फर्क होता है। जैसे गरीब आदमी स्कूटर से बस से साइकल से चलता है। अमीर आदमी के पास खुद की गाडी होती है। ये गरीब आदमी अपने बच्चों को एक बहुत ही सिंपल स्कूल में पढ़ता है, सरकारी स्कूल में पढ़ता है और अमीर अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढाये गा।
गरीब का जन्मदिन कब आ के चला गया इसको पता नहीं। अमीर 500 लोगों को बुलाकर पार्टी करेगा। आम आदमी है उसकी जिंदगी का एक ही फंड है कॉंप्रमाइज़, यही जिंदगीभर चलाता है। मैं आपको एक बहुत खास सवाल पूछने जा रहा हूँ जो आप से और आपकी जिंदगी से संबंधीत है।
आज से 5 साल बाद आप खुद को और अपने परिवार को कौन सी कैटगरी में देखना चाहते हैं, यह कॉंप्रमाइज़ वाली जिंदगी या फिर यह अमीर वाली आप अपने परिवार को कौनसे कैटेगरी में देखना चाहते हैं ऑब्वियस्ली अमीर वाले 5% इस में कोई डाउट है। यह एक दम क्लियर है क्या अब आप आगे बढ़ना चाहते हैं?
मैं जान सकता हूँ की अभी जो आप जॉब कर रहे है वो आप कितने टाइम से कर रहे हैं, लगभग 7 साल से तो अगर आप अगले 5 साल यह जॉब कंटिन्यू करते हैं तो क्या आप अपने फैमिली को इस 5% में लेकर जा सकते हैं जवाब हैं नहीं।
अब मैं आपको एक बहुत ही खास सवाल पूछने जा रहा हूँ आप ध्यान से सुनियेगा आपकी जॉब को डिस्टर्ब किए बिना अगर हम दो से तीन घंटा काम करें और मैं आपको एक ऐसी ऑपर्च्युनिटी दिखाऊ जिससे आप अपने पूरे परिवार को अमीर ज़िंदगी दे सकते।
तो क्या आप उसे जानने के लिए समझनें के लिए इंट्रेस्टेड है? ऐसा अच्छा मौका मिलेंगा तो आप इंट्रेस्टेड है, तो अब मैं आपको एक सिंपल बात बताता हूँ। देखिये यह एक प्रॉपर बिज़नेस ऑपर्च्युनिटी है जो मैं आपको बताने वाला हूँ। जिसके लिए आपको टाइम निकलना पड़ेगा जैसे आप जॉब करते हैं तो वहाँ पर आप कुछ टाइम देते होंगे, दुनिया में बिना टाइम दिये तो कुछ नहीं होगा।
तो क्या आप अपने फैमिली के लिए रोज़ दो घंटा दे सकते है, अपने परिवार को यह खुशी देने के लिए दो घंटा यह काम कर सकते हैं। मतलब आप जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए इंट्रेस्टेड है अब मैं आपको पूरी ऑपर्च्युनिटी दिखाता हूँ फिर लास्ट में आपको डिसाइड करना है कि इसके साथ आगे बढ़ना है या नहीं बढ़ना है।
तो इस तरह से आपको प्लान की शुरुआत करनी है आपको मोटिव पहले बिठाना आप सीधा जाके बोले की ये मेरा कंपनी है, ये मेरा प्लैन हैं, आप ज्वॉइन कर लो, आपके नीचे दो करेंगे। चार आठ ये गोले बनाना शुरू करेंगे। अगला बोले गा ये तो नेटवर्क मार्केटिंग है, मुझे इस में इंटरेस्ट नहीं है। किसी को भी आपकी कंपनी जॉइन करने में इंटरेस्ट नहीं है। किसी को आप के साथ जॉइन करने में इंटरेस्ट नहीं है। किसी को भी प्रॉडक्ट लेने में इन्ट्रेस्ट नहीं है।
लेकिन लोगों को अपनी जिंदगी बदलने में इंट्रेस्ट है। आप उनको उनकी जिंदगी बदलते हुआ दिखाइये। आप उनको कंपनी जॉइन करता हुआ मत दिखाइए। तो ऐसे अगर आप प्लैन की शुरुआत करेंगे तो आपका प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगा।
तो दोस्तों, मुझे उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया है। और इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेर कीजिये।
ऐसी और
जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े