You are currently viewing Network Marketing Me Invite Kaise Kare – नेटवर्क मार्केटिंग में लोगों को इन्वाइट कैसें करें..?

Network Marketing Me Invite Kaise Kare – नेटवर्क मार्केटिंग में लोगों को इन्वाइट कैसें करें..?

Network Marketing Me Invite Kaise Kare – नेटवर्क मार्केटिंग में लोगों को इन्वाइट कैसें करें..?

नमष्कार दोस्तो आप का स्वागत है, इस आर्टिकल में जिसमे हम Network Marketing Me Logon Ko Invite Kaise Kare – नेटवर्क मार्केटिंग में लोगों को इन्वाइट कैसें करे क्योंकि कहीं लोग नेटवर्क मार्केटिंग यह सुनकर हीं हमें मना कर देते है। तो आखिर हम लोगों को इस के लिए इन्वाइट कैसे करें। यह जानकारी हम लेंने वाले हैं। तो चलिए जानते है, कि आपको यहाँ क्या-क्या जानकारी समझने वाले है।

मैं नेटवर्क मार्केटिंग में नाम की लिस्ट कैसे बनाऊं?

हमारे बिजनेस में लिस्ट बनाना सबसे आसान प्रक्रिया है और इसे बनाने में करीब 30-60 मिनट लगते हैं। पर यह अजीब बात है कि जो लोग यह बिजनेस शुरु करते हैं। उनमें से 80% लोग अपनी लिस्ट नहीं बनाते। अगर आप लिस्ट बनाते हैं, तो आप नेटवर्क मार्केटिंग के टॉप 20% लोगों में शामिल हो जाते हैं और सबसे अच्छी बात यह है, कि आपको लिस्ट बनाने के लिए घर से निकलने की या किसी और से बात करने की जरूरत नहीं है।

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now    
Telegram Group Join Now    

कुछ लोग जो खुद को बहुत स्मार्ट समझते हैं वे आप से हमेशा बहस करेंगे कि उनके दिमाग में हमेशा लिस्ट रहती है और उन्हें उसे पेपर में लिखने की कोई जरूरत नहीं है। मैं आपको डायरी में लिस्ट बनाने की सलाह क्यों देता हूँ क्योंकि जब आपका दिमाग खाली हो जाएगा तो वह अपने आप लिस्ट में लिखने के लिए नय नामों को खोजने लगेगा। आपको आश्चर्य होगा कि कैसे एक के बाद एक नाम आपके दिमाग में आते जा रहे हैं।

किन लोगों को लिस्ट में होना चाहिए कोई भी जिंदा व्यक्ति जो एक बिजनेस मीटिंग के लिए 45-60 मिनट दे सकता है, उसका स्वागत है। दोस्त, रिश्तेदार, सहकर्मी, पडोसी, कॉलेज के दोस्त, स्कूल के दोस्त आपके क्लब के दोस्त, अलग- अलग मौकों पर मिलने वाले लोग आदि आपकी शुरुआती लिस्ट में हो सकते हैं।

उन लोगों को ढूंडे जिनके सपने आप से बड़े हैं। जब ये लोग आपके साथ बिजनेस करना शुरु करेंगे तो वह आपकी सोच से कहीं दूर आप के बिजनेस को ले जाएंगे।

Network Marketing Invitation इनविटेशन कैसे देते हैं?

Invitation Call

नेटवर्क मार्केटिंग में प्रोस्पेक्ट यानी लोगों को बुलाना होता है। इसका यह मतलब है, की जब हम किसी नए वेक्ती को अपने नेटवर्किंग बिज़नस में लाने के लिए उसे आमंत्रण देते है, उसी को नेटवर्क मार्केटिंग की भाषा में Invitation Call कहते है।

इन्व्हिटेशन कॉल हम किसी भी वेक्ती को कर सकते है, फिर वह अपने परिवार का हो या अपना कोई रिश्तेदार या फिर अपना दोस्त यार हो या फिर चाहे आपका बिना पहचान वाला वेक्ती क्यों ना हो।

अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब होना चाहते है, तो आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों को इन्व्हिटेशन कॉल करना होगा, तभी जाकर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस में कामयाब हो पाएंगे। इन्व्हिटेशन कॉल करते समय आपको F.O.R.M का उपयोग कर सकते हैं चलिये इसे सही तरीके से समझते है।

F – FAMILY
O – OCCUPATION
R – RECREATION
M – MONEY

F – FAMILY : Invitation Call करते समय हमेशा आपको नॉर्मल तरीके सेहीं बाते करनी हैं। जैसे उस वेक्ती से आप पहले बात करते थे, बाते करते समय आप उसके फॅमिली में बारे पूछे या फिर फॅमिली का जिक्र जरूर करे, इससे आपको इसके घर की स्थिति के बारे में पता चल जायेगा की उसके फॅमिली में कोई प्रॉब्लेम तो नहीं चल रही हैं। और जब आपको उसके फॅमिली के बारे में सब ठीक पता चल जायेगा तो आपको उसे आपके बिज़नेस में लाने के लिए आसानी होगी।

O – OCCUPATION : इन्व्हिटेशन कॉल करते समय अब आपको उसे ऑक्यूपेशन यानी जॉब के बारे में जरूर पूछना है, इससे आपको यह पता चलेगा की अभी के समय में वह जॉब कर रहा हैं या नहीं कर रहा है। जिससे उसके ऑक्यूपेशन के बारे में आपको पता चल जायेगा और आपको उसे आपके बिज़नेस में लाने के लिए आसानी होगी।

R – RECREATION : अब बात आती है, असलं में सवाल करने की जब आपको उसके फॅमिली और जॉब के बारे में सब कुछ पाता चल जायेगा हैं, तो आपको उससे एक आसान सा सवाल पूछनां है और वह सवाल होगा की – और भाई आजकल जिंदगी में कैसें चल रहा है?

इस सवाल को सुनते ही आपका काम बनना शुरू हो जायेगा, क्योकीं अब वह खुद आपको अपने जीवन के बारे में बताने लगेगा की उसके जीवन में पैंसो के संबंधित कैसें क्या चला रहा है।

M -MONEY : अब सबसे आखिर में आपको उससे पैसे कमाने के अवसर के बारे में बाते करना है, एक ऐसा मौका जो उसके जीवन को बदल सकता, इससे आपको उसके पैसा कमाने की इच्छा के बारे में क्या खयाल है यह पता चल जायेगा। जैसे ही यहाँ पर आपको पता चले की वह इंटरेस्ट हैं पैसे कमाने के लिए तो आपको धीरे-धीरे उसके सपनों को बडा करना है।

Invite Call करते समय यह ध्यान में रखिये करे –

बात करते समय उत्साहित रहे।

जल्दी से बात पुरा करने की कोशिस करें।

खुद को बिजी दिखाना है।

ज्यादा से जादा लोगो को इन्वाइट करें।

Invite Call के समय ज्यादा सवाल-जवाब ना करें।

मीटिंग के लिए आमंत्रण कर के तुरंत वहाँ से निकलीयें।

मीटिंग का सही समय लोगों को बतायें।

Invite करते समय यह गलतीयां न करें –

• ज्यादा जानकारी देने की गलती न करें।

• Invite करते समय हिचकिचाएं नहीं।

• छोटासा बिजनेस है, मेम्बर बनाना हैं, एक अच्छी स्कीम है इस तरह की बात बिलकुल भी न करें।

• इन्व्हिटेशन के दौरान कम्पनी का नाम न लें।

• आपको प्रोडक्ट्स बेचने है ऐसा कोई भी वाक्य न करें।

नेटवर्क मार्केटिंग में अनजान लोगों को कैसे इन्वाइट करें?

आप कहीं पर भी जाते जैसे की ट्रेन, बस, मार्केट आदी.. वहाँ पर आपके आस-पास आपको कहीं लोग मिलते होंगे आप उनसे सिर्फ नॉर्मल बाते शुरु किजीयें, उनका नाम पुच्छीयें, वह क्या करते हैं, कहाँ रहते हैं, यह पुच्छीयें और उनको बोलिये क्या आप एक्सट्रा इनकम या पार्ट टाइम पैसे कमाना चायेंगे अगर वह आपको हाँ में जवाब देते हैं, तो उनसे उनका मोबाईल नंबर लिजिए और जल्द बाजी दिखाकर वहाँ से निकल जायें।

उसके एक-दो दिन बाद उन्हें फोन किजीये उनसे बात किजीये और उनको मिटिंग के लिए आमंत्रित करें।

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now    
Telegram Group Join Now    

Leave a Reply