नेटवर्क मार्केटिंग में अमीर बनने के 3 रहस्य
दुनिया में हर व्यक्ति अमीर बनना चाहता है। कई बार हमें बचपन में सिखाया जाता है कि मेहनत करनी पड़ेगी, मेहनत करेंगे तो अमीर बन जाएंगे, लेकिन देखने जाये तो 98% लोग ज्यादा मेहनत करते है फिर भी अमीर नहीं बन पाते दोस्तों पैसा कमाना शायद हमारी वो क्वालिटी है जो हमारी जिंदगी को पूरी तरीके से बदल सकती है। अगर हम पैसे कमाने में मास्टर है, तो हमारी जिंदगी कुछ अलग ही होगी और अगर हम पैसों की तकलीफ में है तो हमारी ज़िन्दगी बिलकुल अलग हो सकती है।
आज इस आर्टिकल में आपको तीन ऐसे पॉइंट्स बताऊँगा जो अमीर बनने के रहस्य है। इसे जानना बहुत ज्यादा जरूरी है, समझना बहुत ज्यादा जरूरी है और जानने के बाद समझने के बाद इसे अप्लाई करना भी जरूरी है, तो आइए सीखते हैं कि आमिर लोग अमीर कैसे बनते हैं।
ऐसी और
जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
सीक्रेट नंबर 1
जीतने भी लोग अमीर हैं उन्होंने एक बार डिसाइड किया था कि मैं अमीर बनाऊंगा। अब आप कहेंगे सर हमने भी डिसाइड किया है, मैं चाहता हूँ मैं अमीर बन जाऊ मैं चाहता हूँ मैं करोड़पति बन जाऊ मैं चाहता हूँ मेरे पास सब कुछ हो। देखिये चाहत और डिसिशन इसमें बहुत फर्क होता है, जब आप किसी चीज़ को चाहते हैं तो उसके पीछे आपके पास कोई प्लैन नहीं होता है। आप बस चाहते हैं की कुछ ऐसा हो और मुझे सब मिल जाएं जब आप चाहते हैं तो आप कुछ होने का इंतजार करते हैं।
लेकिन जब आप डिसाइड करते हैं तो आप उसके पीछे ऐक्शन प्लान बनाते है और वो काम करना शुरू कर देते हैं। आप होने का इंतजार नहीं करते, आप खुद करना शुरू कर देते हैं। आप खुद को एक सवाल पूछिए आप न जाने कितने साल से कामयाब होना चाहते हैं? आप ना जाने कितने साल से अमीर बनना चाहते हैं लेकिन क्या आपने डिसाइड किया है क्या आज मैं डिसीजन लेता हूँ? मैं खुद को वादा करता हूँ।
अगले 5 साल में मैं आमिर बन ही जाऊंगा और उस डिसिशन के बाद सोचना शुरू किया है कि कैसे बनेंगे प्लैन किया है, प्लैन ऑफ ऐक्शन है, आपके पास स्ट्रैटिजी है, आज से 5 साल पहले किसी ने पूछा था मान लीजिए 2016 में की क्या बनना चाहते हो? ज़िंदगी में तो हमने कहा था कि अगले 5 साल में कामयाब हो जाऊंगा। 5 साल तो हो गए, 2021 आ गया। आज भी हम वही कह रहे है कि अगले 5 साल में कामयाब हो जाऊंगा। क्या आप 2026 में भी यही लाइन दोहराना चाहते हैं कि मैं कामयाब हो जाऊंगा?
इसलिये अगर सच में आप अमीर हो जाना चाहते हैं तो आपको डिसाइड करना पड़ेगा की अब मेरे पास 5 साल यानी 1500 दिन है और मुझे इतना पैसा कमाना है, मुझे इस मुकाम पर पहुंचना है। उस टारगेट में से 1 दिन कम हो रहा है। जब इस प्रकार का टारगेट आप सेट करते हैं तो आपको बाहर के मोटिवेशन की जरूरत नहीं पड़ती।
आपको अंदर से एक प्रेशर आएगा अंदर से एक मोटिवेशन आएगा जो आपको हर दिन भाग ने केलिये मजबूर करेगा तो यह सबसे पहला सीक्रेट है। इस समय में इतने टाइम में इतने दिनों में यह इतने साल में मेरे पास इतना पैसा होना चाहिए और मैं अमीर बन जाऊंगा यह सबसे पहले सीक्रेट है।
सीक्रेट नंबर 2
अमीर लोग असफलता को सोने की तरह ट्रीट करते हैं जैसे सोना ही है, सोने जितना कीमती है क्योंकि असफलता ही उसे सफलता की तरफ ले के जाती है। एक आम आदमी क्या करता है? कोशिश करता है, फेल होता है, फिर खड़ा होता है, फिर कोशिश करता है, फेल होता है तो फिर कोशिश उसकी कमजोर होना शुरू हो जाती।
कुछ लोग तो पहली कोशिश में ही छोड़ देते हैं। पहली, दूसरी, तीसरी 90% लोग पहली पांच फेल्यर में ही काम करना छोड़ देते हैं। दिशा बदल देते हैं फिर मंजिल कहा पर मिलेंगी। जब कि अमीर लोग क्या करते है की वो अपनी जिंदगी में जितनी प्रोब्लम्स आती है, जितनी फेल्यर आती है, उसको गोल्ड की तरह ट्रीट करते है की ये तो सोना है, यही सिखाएगा हम कैसे आगे बढ़ेंगे तो आपका जो ऐटिट्यूड है, वो क्या होता है?
जब आप हाइली मोटिवेटेड थे, उस वक्त जब आप को नकारात्मक परिणाम मिलता है। आप खुद को पूछिए, खुद से बात कीजिये एक बार 10 मिनट 15 मिनट अकेले बैठिये, खुद को पूछिए जब आपने जो उम्मीद किया वैसा नहीं होता। बिल्कुल उल्टा होता है तब आपके दिमाग में क्या चलता है आप खुद से बात कीजिये क्योंकि अंदर से जो जवाब आएगा वो सबसे सच्चा होगा।
क्या उस टाइम पर आप पॉज़िटिव सोचते है की ये जो फेल्यर मिला है ना, इसी से मैं सीखूंगा, ये जो नकारात्मक परिणाम मिला है ना ये मुझे क्या सिखाया, इस में सीखने जैसा क्या है? इसको कैसे यूज़ करके अगली बार में कामयाब हो जाऊंगा, यह बहुत ज्यादा जरूरी है और ये नहीं करेंगे तब तक हम बस वो 98% वाले लोगों की भीड़ में ही रहेंगे। उस भीड़ से आगे नहीं निकले गे उस भीड़ से निकलने का ये बहुत ज़बरदस्त रास्ता है। इससे पूरी तरीके से अप्लाई करने की जरूरत है। इस सीक्रेट को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाने की जरूरत है।
सीक्रेट नंबर 3
अमीर लोग ज्यादातर समय अपने टारगेट के बारे में सोचते रहते हैं कि वो अपने टारगेट को कंप्लीट कैसे करेंगे। सबसे पहले तो वो क्लियर है, उनको जिंदगी में चाहिए क्या, दूसरा वो कैसे हासिल करेंग, कामयाब लोगों से सवाल पूछा गया कि आप ज्यादातर समय क्या सोचते हैं, वो एक ही बात सोचते है की मैं अपने मकसद तक कैसे पहुंचुंगा?
अब आप खुद कोई सवाल पूछिए की आप ज्यादातर क्या सोचते हैं। मान लीजिये अगर आप 24 घंटे में से 15 घंटे, 16 घंटे जागृत अवस्था में है अगर आप जगे हुए तो आपका दिमाग विचार पैदा करता है तो क्या सोचता है पॉज़िटिव या नेगेटिव हैं, क्या आप पूरे दिन यह सोचते रहते हैं की कैसे टारगेट कंप्लीट होगा, कैसे अमीर बनाऊंगा, कैसे अपने काम को करूँ।
या फिर ज्यादातर समय आप यह सोचते है की यह नहीं होगा, यह क्यों नहीं होगा आपका दिमाग आपको रीज़न देता है की क्यों नहीं होगा, यह क्यों नहीं हो रहा है, यह क्यों मुश्किल है, यह मुझे क्यों मुश्किल लग रहा है, क्या मैं कर पाऊँगा।
आप अपने मकसद के बारे में 1 दिन सोचते, फिर 10 दिन, 15 दिन या किसी ने मोटिवेट कर दिया या वो डायरी हाथ में आ गई जिसने आपने लिखा था कि 2022 में अमीर बन जाऊंगा आपका जो दिमाग है वो दुनिया का सबसे पावरफुल कंप्यूटर है। इससे ऑर्डर देना पड़ेगा आप इस दिमाग में जो भी चित्र बनाएंगे वो उसका पीछा करता है। तो यह जो कामयाब लोग हैं, जो पैसे वाले लोग हैं ना वो 24 घंटे में से मैक्सिमम टाइम अपने टारगेट के बारे में सोचते हैं, अपने मकसद के बारे में सोचते हैं, वो कैसे उसे कंप्लीट करेंगे ये बहुत बड़ा सीक्रेट हैं।
चाहे आप अपनी आज की जिंदगी से खुश हैं, नाखुश हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता चाहे आप इस बात को मानें या ना माने आपको खुद से बात करने की जरूरत है। जितनी भी टॉपिक पर हम ने बात की है वो सारे टॉपिक पर आपको खुद से मंथन करने की जरूरत है, तो इन तीन में से कौन सा पॉइंट आपको सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट लगा या फिर कौनसे पॉइंट पर आप सबसे ज्यादा गलती करते थे? जो आपको लगता है की आप को बदलने की जरूरत है?
ऐसी और
जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े