You are currently viewing पहले आप पैसा लगा दीजिये में आपको बाद में वापस कर दूंगा!

पहले आप पैसा लगा दीजिये में आपको बाद में वापस कर दूंगा!

मान लीजिए आपने एक व्यक्ती को प्लैन दिखाया है और उसने बड़े प्यार से प्लेन को सुना लेकिन लास्ट में आपको कह दिया की आप एक काम कीजिए। Business तो बहुत बढ़िया है, जबरदस्त है, मिलकर काम करेंगे तो मुझे भी लगता है यह बिज़नेस चलेगा लेकिन आप एक काम कीजिये, पहले आप पैसा लगा दीजिये, मैं बाद में यहाँ से कमाके आपको पैसा वापस दे दूंगा क्योंकि जैसे आप बता रहे है यहाँ से डेफिनेट्ली इनकम होने वाली है।

पहले आप पैसा लगा दीजिये में आपको बाद में वापस कर दूंगा!

तो मैं आपको आपका पैसा वापस दे दूंगा या फिर दूसरा प्रोपोज़ल यह हो सकता है की आप आधा पैसा लगाइए और मैं आधा लगता हूँ, क्योंकि अभी मेरे पास पूरा पैसा नहीं है।

अब आप फंस गए, अब इस दुविधा में क्या करेंगे? क्योंकि सामने जो व्यक्ति बैठा है वो या तो आपका दोस्त है या रिलेटिव है या कोई जान पहचान का व्यक्ति है और आपको जॉइनिंग भी करनी है। आपको उसे जाने भी नहीं देना है और वो यह प्रोपोज़ल भी दे रहा है की पैसा आप लगा दीजिये।

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now    
Telegram Group Join Now    

तो यह प्रॉब्लम आपने डेफिनेटली फेस किया है। अगर आप एक प्लैनर है, अगर आप फील्ड में जाते हैं, अगर आप लोगो को मिलते हैं, इस दुविधा को बिल्कुल खत्म करेंगे और आपको इसका सटीक सॉलूशन बताएंगे। तो इस आर्टिकल को ध्यान से समझे और पूरा पढे।

अब इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए सबसे पहले क्या करना है, सबसे पहले और सबसे ज्यादा जरूरी है की आप अपने दिमाग से यह डर निकाल दीजिए की मेरा प्रॉस्पेक्ट जॉइन करेगा, नहीं करेगा क्योंकि देखिये 10 लोगों को प्लैन दिखाएंगे, कुछ लोग जॉइन करेंगे, कुछ लोग नहीं करेंगे। बहुत सिंपल बात है, अब रिज़ल्ट के बारे में इतना क्यों सोचते हो? आप मेहनत के बारे में सोचिए। अब काम के बारे में सोचिए अगर आज आपने पूरा दिन काम किया है, तो आपको डरने की जरूरत नहीं है आपको खुश होने की जरूरत है।

तो पहली चीज़ अपने दिमाग से बिलकुल यह डर निकाल दीजिए क्योंकि यह डर अगले व्यक्ति को महसूस हो जाता है। आपके प्रॉस्पेक्ट कोई फील हो जाता है? उसको पता चल जाता है की यह डेफिनेटली मेरे बदले ₹500 डालेगा इसको भी तो जॉइनिंग लगानी है।

तो यह जो जरुरत है इस को सामने नहीं आने देना, ये सबसे पहला काम हमें करना है। हमें बस मेहनत के ऊपर फोकस करना है और दूसरी चीज़ जो मैं आपको समझाना चाहता हूँ, जो बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। ध्यान से सुनिए, आप खुद को एक सवाल पूछिए कि जो व्यक्ति जिंदगी में आगे बढ़ना चाहता है, जीस को कुछ करना है, जिसके जीवन में कोई मकसद है, कोई ड्रीम है? क्या वो व्यक्ति ₹500 के लिए उस मौके को जाने देगा?

क्या ₹1000 के लिए ₹2000 के लिए ₹3000 के लिए? बेहतरीन ऑपर्च्युनिटी को जाने देगा कभी नहीं जाने देगा जिसको जिंदगी में सच में आगे बढ़ना है ना? वो ₹2000 के लिए कभी मौके को जाने नहीं देगा।

लेकिन जो व्यक्ति आप के साथ इस प्रकार की बातचीत कर रहा है ना वो बहुत ज्यादा समझदार है और ऐसे समझदार लोगों को टैकल करने की हमें जरूरत है और यहाँ पर एक फन्डामेंटल आपको समझना है और ये फन्डामेंटल आपको उनको भी समझाना है कैसे समझाना है वो मैं आपको बता रहा हूँ।

सबसे पहले फन्डामेंटल ये है की जिसका नहीं लगेगा धन उसका कभी नहीं लग सकता मन अगर कोई भी व्यक्ति आपके पैसों से बिज़नेस में जॉईन करता है तो वो कभी भी मन लगा के काम नहीं करेगा। क्योंकि आप जब एक बिज़नेस करते हैं वहाँ पर आपका कुछ इन्वेस्टमेंट लगा हुआ है। कुछ पैसा लगा हुआ है तो आप उसके प्रति सीरियस होगे।

लेकिन अगर आपका कुछ नहीं लगा है तो आपके अंदर वो सीरियसनेस कभी नहीं आएगा तो यहाँ पर आप दुसरे के पैसे लगा के Network Marketing सिस्टम को ब्रेक कर रहे हैं और एक व्यक्ति की जिंदगी में एक अच्छी ऑपर्च्युनिटी को दे रहे हैं।

तो ये चीज़ आपको नहीं करनी लेकिन आप उस व्यक्ती को मना कैसे करेंगे? तो सबसे पहले चीजें अपने दिमाग रखना है चाहे प्रॉस्पेक्ट जॉइन करे, नहीं करे, उससे आपको बिल्कुल घबराना नहीं है। दूसरी बात आप उनको बताइए की देखिये इसमें कोई बड़ी बात नहीं। आप मेरे दोस्त हैं या फिर आप मेरे रिलेटिव है। हमारे और आपके बीच में पैसों का कोई मोल नहीं है, लेकिन हमारे सिस्टम जो है वो इसके खिलाफ़ हैं।

मैं जीस सिस्टम में काम करता हूँ। जीस कंपनी में काम करता हूँ। उस कंपनी में ऐसा रूल है की आप किसी का पैसा नहीं लगा सकते और मैं इस Business में बहुत सीरियस हूँ। लेकिन आपका प्रॉस्पेक्ट बहुत समझदार है वो आपको ये भी कह सकता है अरे यार कंपनी को क्या पता चलेगा, लोगों को क्या पता चलेगा, ये तो आपके और मेरे बीच की बात है।

तब आप उनको बताइए की देखिए, मैं इस बिज़नेस में बहुत सीरियस हूँ और मैं गलती से भी चोरी छुपे भी इसका कोई रूल नहीं तोड़ना चाहता क्योंकि यहाँ पे मैं अपने कैरिअर को बिल्ड कर रहा हूँ तो मैं तो आपको मदद करना चाहता हूँ लेकिन इस प्रकार की हेल्प नहीं कर पाऊंगा क्योंकि ये सिस्टम के खिलाफ़ है।

इसलिए मैं सिस्टम के खिलाफ़ नहीं जा सकता क्योंकि जो भी आदमी सिस्टम के खिलाफ़ जाता है वो यहाँ पे फेल हो जाता है तो इस प्रकार से आप अगर बोलेंगे नहीं, मैं पैसा नहीं दूंगा मैं हेल्प नहीं करूँगा तो यहाँ पे एक टकरार होगी, आपका रिश्ता बिगड़ सकता है। आप सिस्टम को बीच में रख दीजिए या फिर आप अप लाइन का नाम बता सकते है की हमारे जो अप लाइन है उन्होंने बनाया है ऐसा पॉसिबल नहीं है, तो यह इस सवाल का सॉलूशन है।

लेकिन किसी भी रूप में लोगों का पैसा मत लगाइए। दोस्तों 90% लोग ये काम करते हैं और उनका पैसा फंस जाता है, फिर जिनके प्रॉडक्ट के पैसे आपने दिए वो बिज़नेस में भी नहीं आते। प्रॉडक्ट भी यूज़ कर जाते हैं और एक अच्छा आदमी भी गंवा देते हैं।

तो दोस्तो यह आर्टिकल आपको कैसा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बतायें, आपको यहाँ से कुछ नया सिखने को मिला और आपको यह जानकारी अच्छी लगी हैं तो इस आर्टिकल को आपके पूरी टीम के साथ जरूर शेअर करें, ताकी वह भी इन तरीकों को सिखे और अपने Direct Selling Business को बढा सके।

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now    
Telegram Group Join Now    

Leave a Reply