You are currently viewing यह एक HABIT आपको MLM में DIAMOND बना देगी.!!

यह एक HABIT आपको MLM में DIAMOND बना देगी.!!

यह एक HABIT आपको Network Marketing में DIAMOND बना देगी…

HABIT ताकत भी है, और कमजोरी भी आदतें जिंदगी बना भी सकती है, और बिगाड़ भी सकती है। कामयाब लोग, कामयाब हैं अपनी आदतों की वजह से और नाकामयाब लोग नाकामयाब है, वो भी अपनी आदतों की वजह से।

दोस्तों अपनी जिंदगी में जाने अनजाने बहुत सी आदतें डेवलप की होगी, लेकिन आज मैं आपको एक ऐसी Habit के बारे में बताने वाला हूँ जो एक अकेली आदत आपकी जिंदगी बदल कर रख देगी। आपको कामयाब इंसान बना देगी। आपको आम आदमी से खास आदमी बना देगी। आपको अपने सपने तक पहुँचने के लिए मजबूर कर देगी।

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now    
Telegram Group Join Now    

वह कौन सी एक आदत है जो Network Marketing Business में हमारी जिंदगी बदलकर रख सकती है? और जवाब है “सवाल पूछने की आदत” जी हाँ, दोस्तों जिंदगी में कामयाबी का जो रहस्य है वो जवाबों में छुपा हुआ है और जवाब आपको तभी मिलेंगे जब आप सवाल पूछेंगे।

अगर आपको पॉवरफुल जवाब चाहिए तो पॉवरफुल सवाल आप को पूछने पड़ेंगे तो आज मैं आपको चार ऐसे सवाल सिखाने वाला हूँ अगर आपने खुद को ये चार सवाल पूछने की आदत डाल दी तो आपको Network Marketing Business में कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता। चार सवाल रोज़ खुद को पूछने है, लेकिन हाँ, आपको डिसिप्लिन में आना पड़ेगा। अगर आप 1 दिन पूछेंगे, 10 दिन नहीं पूछेंगे तो ये वीडियो आपके लिए बिल्कुल बेकार है।

तो यह आपके किसी काम का नहीं, आपको एक डिसिप्लिन बनाकर करना पड़ेगा की आप डेली चाहे कुछ भी हो जाये, चाहे काम हुआ है, नहीं हुआ है। चाहे आज आप पॉज़िटिव हैं, नेगेटिव हैं, चरोज़ रात को सोने से पहले आपको ये चार सवाल खुद को पूछने है। और मैं आपको चैलेंज करता हूँ 10 दिन के अंदर आप बदल जाएंगे। 10 दिन के अंदर आपका पूरा माइंडसेट चेंज होने वाला है।

15 दिन के बाद लोग आपको पूछना शुरू कर देंगे, क्या आपके अंदर बदलाव है? क्या किया आपने आपके अपलाइन भी आपके अंदर बदलाव देखेंगे और आपका रिज़ल्ट तो डेफिनेटली चेंज होने वाला है। आप Network Marketing Business में जहाँ 5 साल में पहुंचने वाले थे ना वहाँ पर 2 साल में पहुंचने का प्लानिंग करने लगेंगे और 2 साल में पहुँच भी जाएंगे।

सवाल नंबर 1

सबसे पहला सवाल आपको पूछना है कि आज पूरे दिन में मैंने कहा कहा पर समय को बर्बाद किया आपको अपने दिन को पूरा रिवर्स में देखना है और खुद को सवाल पूछे आज मेरा टाइम कहाँ पर बर्बाद हुआ।

देखिये जब आप काम करते है ना एक घंटा वो एक घंटा बड़ा लगता है लेकिन 2 घंटे 3 घंटे ऐसे ही चले जाते है दोस्तों के साथ बात करने में, चाय पीने में बैठ के बाते करने में, ट्रैवलिंग करने में तो कहाँ पर समय बर्बाद किया। जब आप ट्रैवलिंग करते थे तब भी आप वीडिओज़ देख सकते थे, ट्रेनिंग ले सकते थे, आप ऑडियो सुन सकते थे, आप किताब पढ़ सकते थे, आप आगे की प्लानिंग कर सकते थे, लेकिन यह समय अगर आपने उपयोग नहीं किया तो समय आपका बरबाद हुआ।

इसलिए रोज़ खुद को पूछिए और लिखिए की यहाँ पर एक घंटा बर्बाद हुआ यहाँ 20 मिनट बर्बाद हुए जिससे की दूसरी बार वो समय बर्बाद होने से पहले आपका माइंड आपको याद दिलाएगा की यहाँ पर पिछली बार समय बर्बाद हुआ था यहाँ पर अभी नहीं होना चाहिए।

इसलिए सबसे पहला सवाल हैं खुद को पूछना है कि आज पूरे दिन में मैंने कहा कहा पे समय बर्बाद किया?

सवाल नंबर 2

दूसरा सवाल बहुत ही खास है, यह दूसरा सवाल आपको पूरी तरीके से डेवलप कर देगा। यह आपका सेल्फ डेवलपमेंट के लिए और आपके Direct Selling Business डेवलपमेंट के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है। ध्यान से सुनिए आपको खुद को यह सवाल पूछना है की आज जो मैंने एक प्लैन दिखाया, एक व्यक्ति को प्रॉडक्ट का डेमो दिया, एक इन्व्हिटेशन किया, एक आदमी का लिस्ट बनाया, एक का काउंसलिग किया, उसको मैं और अच्छा कैसे कर सकता था? इसको और बेहतरीन कैसे कर सकता था, मान लीजिए, एक आदमी से आपकी 10 मिनट बातचीत हुई और उसने एक सवाल पूछा आपने उसका जवाब भी दिया।

लेकिन ओर बेहतर कैसे दे सकते हैं आज जो प्लैन हुआ उसको और अच्छे से कैसे दे सकते हैं? आज जो होम मीटिंग हुई इसको और अच्छे से कैसे कर सकते हैं और अच्छे से कैसे कर सकते हैं?

यह आदत डालिए, सवाल पूछने की और खुद को बेहतर करने की आदत डाल दी तो आप एक बेहतरीन लीडर बन जाएंगे और आपको कामयाब होने से दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती। क्योंकि आप कामयाबी के लायक बन जाएंगे और जब आप कामयाबी के लायक बन जाते हैं तो कामयाबी भी आपको सामने से आकर गले लगा लेती हैं।

पहले यह सवाल खुद को पूछेंगे इस प्लैन को बेस्ट तरीके से कैसे करूँ? उसके बाद आपका दिमाग कमांडर बन जायेगा, आपकी जिंदगी को लीड करना शुरू करेगा आपको बताना शुरू करेगा क्योंकि दोस्तों हमारा जो दिमाग हमारा सबसे बड़ा साथी है, बस उसके साथ हमें तालमेल बिठाने की जरूरत है।

सवाल नंबर 3

तीसरा सवाल यह तीसरा सवाल आपको अंदर से हिला देगा तीसरा सवाल यह है की आज जितनी मैंने मेहनत की है उतनी मेहनत अगर मैं 2 साल 3 साल करता हूँ तो मैं कहा पहुंचूंगा यह रोज़ रात को खुद को पूछना है, क्या आज पूरे दिन में सिर्फ एक प्लैन हुआ? अगले 3 साल तक सिर्फ एक प्लेन करूँगा तो कहा, पहुंचूंगा कहीं नहीं पहुंचूंगा, टेंशन क्रिएट होगा यह टेंशन कल 10 प्लैन करने के लिए मोटीवेट करेगा लेकिन आज अगर पूरे दिन में आपने 10 प्लैन किये हैं तो सवाल यह होगा की आज मैंने 10 प्लैन किये अगले 2 साल तक मैं रोज़ के 10 प्लेन करूँगा तो कहाँ पहुंचेगा? बहुत आगे निकल जाऊंगा। मोटिवेशन क्रियेट होगा ये मोटिवेशन कल फिर 10 प्लैन करने के लिए काम आएगा, मतलब टेंशन होगा तब भी फायदा है, इसीलिए ये सवाल खुद को पूछना बहुत ज्यादा जरूरी है।

सवाल नंबर 4

चौथा सवाल यह बहुत ही खास सवाल है चौथा सवाल यह है की आप खुद को सवाल पूछिए कि जितनी मेहनत मैंने आज की जितना काम मैंने आज किया, अगर उतनी ही मेहनत अगर उतना ही काम मेरी टीम में से 100 लोग करेंगे तो मुझे कितना फायदा होगा? मान लीजिये आज पूरे दिन में आपने कुछ नहीं किया, एक प्लैन भी नहीं किया, एक घंटा भी मेहनत की। अगर आपकी टीम से 100 लोग कुछ नहीं करेंगे, एक घंटा भी काम नहीं करेंगे, किसी से बात नहीं करेंगे तो क्या फायदा होगा? कोई फायदा नहीं होगा।

लेकिन अगर आज आपने पूरे दिन में पांच प्लान शो किए है या फिर 10 प्लान शो किए हैं, अगर आपकी टीम में 100 लोग 10 प्लेन्स शो करेंगे तो क्या फायदा होगा? बहोत ज्यादा बेनिफिटस होंगे तो यहाँ पर क्या होगा? वो जो टेन्शन वो जो मोटिवेशन क्रीएट हुआ था ना वो मल्टिप्लाई होगा जो तीसरे सवाल पूछ के जो टेंशन क्रिएट हुआ था वो चौथे सवाल से मल्टिप्लाई होगा और बड़ा टेंशन हो जाएगा तो कल की प्लानिंग आप कर लेंगे और यकीनन आपके 10 से ज्यादा प्लैन होंगे।

तो यह जो चार सवाल है इसको ध्यान से समझने की कोशिश कीजिये। आप को क्या करना है? सिर्फ एक आदत डालनी है खुदको डेवलप करनी है की रोज़ रात को सोने से पहले कुछ भी हो जाये। यह चार सवाल खुद को पूछने है और ना सिर्फ पूछने है लेकिन इसके जवाब आपको डायरी में लिखने बहुत ज्यादा जरूरी है।

आप अगर पहले दिन लिखेंगे, अगर सारे जवाब नेगेटिव आ रहा है, कोई बात नहीं, दूसरे दिन फिर लिखें। फिर नेगेटिव आ रहे तीसरे दिन चौथे दिन पांचवें दिन छठे दिन से आपके दिमाग में सुबह से एक चीज़ क्लियर होगी की आज जब मैं सवाल पूछुंगा तो मुझे यहाँ पे पॉज़िटिव लिखना है। यह चार सवाल किसी भी सूरत में खुद को पूछने की आदत डाल दीजिये अगले 25 दिन 30 दिन एक महीने के लिए आदत डाल दीजिए, उसके बाद तो आपकी हैबिट बन जाएगी।

मुझे पूरी उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आया है। अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया है तो इस टेक्नीक को अपनी जिंदगी में जरूर अप्लाई कीजिये और कमेंट्स में जरूर बतायें और इस आर्टिकल को पांच लोगों तक जरूर शेयर कीजिए। वह भी इन तरीकों को सिख सखे, समझ सखे।धन्यवाद!

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now    
Telegram Group Join Now    

Leave a Reply