हॅलो दोस्तो, इस आर्टिकल में, हम एक डायरेक्ट सेलिंग, नेटवर्क मार्केटिंग और MLM कंपनी HHI Marketing Plan के बारे में चर्चा करेंगे, जिसे हमेशा हैप्पी हेअल्थ इंडिया मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड या HHI Marketing के रूप में बोला जाता है।
इस आर्टिकल के शुरूआत में हम HHI Marketing Kya Hai यह देखेंगे, फिर हम HHI Marketing Plan को समझेंगे,
HHI Business Plan को हैप्पी हेअल्थ इंडिया मार्केटिंग कपंनी के द्वारा ही ‘आत्मनिर्भर और सफल प्लान’ के रूप में प्रसारित किया गया है।
HHI Kya Hai?
HHI एक नेटवर्क मार्केटिंग और MLM कपंनी है जो पिछले 35 सालों से बाकी डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनियों के लिए Aayurvedic प्रोडक्ट और गारमेंट्स प्रोडक्ट तयार करने का काम करती थी।
HHI कंपनी का पूरा नाम Happy Health India Marketing Pvt.Ltd हैं, और डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में इस कपंनी की शुरूआत 1 अगस्त 2015 इस साल में हुई,
HHI का रजिस्टर्ड ऑफिस पंजाब के लुधियाना शहर में है, कंपनी भारत के 25 राज्यों में डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस जमा चुकी है। जिसमे हैप्पी हेअल्थ इंडिया कंपनी के पास 600 से भी अधिक प्रोडक्ट की रेंज है। जो लोगों को स्वास्थ और आर्थिक प्रब्ल बनाने के उद्देश से साल 2015 से साल 2021 तक कंपनी ने 6 साल सफलतापूर्वक पुरे किये हैं।
HHI Company Plan
HHI बिजनेस को शुरू करना निशुलक हैं और HHI के डायरेक्ट सेलर के लिए आवेदन फार्म भरना होगा और साथ में अपना एक पासपोर्ट फोटो, फोटो आईडी और पते के साथ मुख्य कार्यालय में जमा करवाना होगा या उन्हें अपने HHI के वेब पेज़ के उपर उपलोड करना होगा तभी आप कपंनी के डिस्ट्रिब्युटर के रूप में जुड पायेंगे, और आप प्रॉडक्ट खरीद सकते हैं।
HHI Marketing Plan में कैसे करें शुरूआत?
हैप्पी हैल्थ इंडिया के बिजनेस की शुरूआत करने के लिए कोई भी इनवेस्टमेंट की जरूरत नहीं है। रजिस्ट्रेशन फ्री में होती है। रजिस्ट्रेशन के बाद हम कम्पनी के ग्राहक बन जाते हैं। ग्राहक के लिए कम्पनी 30 दिन का समय देती है किसी भी प्रोडक्ट को चैक करने के लिए, अगर ग्राहक प्रोडक्ट से संतुष्ट नहीं है तो वो इस्तेमाल किया हुआ
प्रोडक्ट वापिस देकर GST कटने के बाद पूरे पैसे ले सकता है। फिर उसके लिए बिजनेस करने का कोई मतलब नहीं रह जाता क्योंकि उसको उत्पाद से संतुष्टी नहीं हुई है। अगर ग्राहक उत्पाद इस्तेमाल करने के बाद संतुष्ट हो जाता है तो कम्पनी की तरफ से एक रास्ता है एक्टिव डिस्ट्रीब्यूटर बनने का ग्राहक अपनी पहली बिलिंग हैल्य के उत्पादों में से किसी भी उत्पाद से अपनी मर्जी के द्वारा कम से कम 500/- रूपये का उत्पाद लेकर या घरेलू उत्पाद 1650/- रूपये से कर सकता है। पहली खरीद पर जो PV मिलेगें उतने ही CP माने जाएंगे।
Product
Quantity/Size
Price (in INR)
Rice Bran
1 Ltc
170
Garam Masala
100 gm
70
Mirchi Powder
100 gm
33
Haldi Powder
100 gm
33
Kheer Masala
128 gm
80
Zest Tea
250 gm
115
Tulsi Ras
25 ml
250
Teeth Cure
30 ml
150
Livstay
200 ml
150
Face Wash
100 ml
150
Perfume
60 ml
250
Bath Soap (2pcs)
–
80
Dishwash
500 ml
130
Total Package Amount
–
1650 rs
Point Value 1000 PV
जैसे ही हम 1650/- के Premium FMCG Pack से Business की शुरूआत करते हैं तो हमें 1000 PV भी मिलते हैं और जैसे ही हमारी टीम में 1650/- के Pack से Active होती है तो स्पताहिक Closing में 16% की Income मिलती है।
HHI Business Plan
आप जब किसी भी लेवल पर पहुँच जायेंगे तो आपका लेवल जिन्दगी भर उससे कम नहीं होगा। मान लीजिये आप Star लैवल पर पहुँच जाते हैं तो आपको अपने बिजनेस वॉल्यूम का 30% लाभ मिलेगा। अगर आपके नीचे कोई भी डिस्ट्रीब्यूटर किसी भी लैवल पर पहुँच जाता है तो उसके लेवल और आपके लेवल के प्रतिशत का अन्तर आपको मिलेगा। आप अपने साथ जितने चाहें डिस्ट्रीब्यूटर बना सकते हैं। तो HHI Business Plan के अनुसार आप जितने अधिक डिस्ट्रीब्यूटर बनायेंगे अधिक लाभ आपको मिलेगें।
पर्सनल बिजनेस वॉल्यूम (PBV) आप जितने भी कम्पनी के प्रोडक्टस खरीदेंगे उनके BV आपके पी. बी. बी. होंगे। पर्सनल ग्रुप विजनेस वॉल्यूम (PGBV) आपकी विभिन्न ग्रुपों में बने BV और आपके द्वारा बनाये गये BV आपके पर्सनल ग्रुप बिजनेस वॉल्यूम (PGBV) होंगे।
क्वालिफाईड स्टार अचीवर
जब कोई भी स्टार अचीवर एक महीने में 11,000 BV एक ग्रुप से और बाकी सभी ग्रुपों से मिला कर 10,000 BV कर लेता है तो उसे कपंनी के उस महीने की टरनओवर से 2% का लाभ मिलेगा उसे क्वालिफाईड स्टार अचीवर कहते हैं।
जब आपका कोई भी एक डिस्ट्रीब्यूटर जिस महीने क्वालिफाईड स्टार डिस्ट्रीब्यूटर बन जाता है अगर आप उसी महीने 21000 PGBV बना लेते है तो आप सिल्वर स्टार डिस्ट्रीब्यूटर बन जायेंगे और आपका प्रोफिट लेवल 33% हो जायेगा।
ट्रैवलिंग फण्ड – 2%
HHI बिजनेस सर्भी स्टार डिस्ट्रीब्यूटर और उससे उपर का लैवल प्राप्त कर चुके डिस्ट्रीब्यूटर को ट्रैवलिंग फण्ड पाने का अवसर देती है कपंनी के कुल BV का 2% ट्रैवलिंग फण्ड के लिए निर्धारित किया गया है, जो डिस्ट्रीब्यूटर एक क्वालिफाईड स्टार डिस्ट्रीब्यूटर और 21,000 PGBV बनायेंगे उन्हें ट्रैवलिंग फण्ड मिलना शुरू हो जाएगा।
गोल्ड स्टार डिस्ट्रीब्यूटर रैंक – 36%
जब आपके नीचे एक महीने में दो अलग-अलग ग्रुपों में दो डिस्ट्रीब्यूटर क्वालिफाईड स्टार बन जायेंगे तो आप गोल्ड स्टार डिस्ट्रीब्यूटर बन जायेंगे और आपका प्रोफिट लैवल 36% हो जाएगा।
मोटर बाईक फण्ड – 2%
HHI Marketing Plan में सभी गोल्ड स्टार अचीवर और उससे उपर का लेवल प्राप्त कर चुके डिस्ट्रीब्यूटर को मोटर बाईक फण्ड पाने का अवसर देती है कपंनी के कुल BV का 2% मोटर बाईक फण्ड के लिए निर्धारित किया गया है। जो डिस्ट्रीब्यूटर दो क्वालिफाईड स्टार डिस्ट्रीब्यूटर और 15,000 PBV बनायेंगे उन्हें मोटर बाईक फण्ड मिलना शुरू हो जाएगा।
प्लैटिनम स्टार डिस्ट्रीब्यूटर रैंक – 39%
जब आपके नीचे एक महीने में अलग अलग चार डिस्ट्रीब्यूटर क्वालिफाईड स्टार बन जायेंगे जो आप प्लैटिनम स्टार डिस्ट्रीब्यूटर बन जायेंगे और आपका प्रोफिट लैवल 39% हो जायेगा।
कार फण्ड – 2%
HHI बिजनेस सभी प्लैटिनम स्टार डिस्ट्रीब्यूटर और उससे उपर का लेवल प्राप्त कर चुके डिस्ट्रीब्यूटर को कार फण्ड पाने का अवसर देती है। कपंनी के कुल BV का 2% कार फण्ड के लिए निर्धारित किया गया है। सभी सफल प्लैटिनम स्टार डिस्ट्रीब्यूटर को कार फण्ड पाने के लिए 4 लैग्स में 4 क्वालिफाईड स्टार डिस्ट्रीब्यूटर बनाने होंगे और 10,000 PGV भी करने होंगे।
एमराल्ड स्टार डिस्ट्रीब्यूटर रैंक – 42%
जब आपके नीचे एक महीने में 6 ग्रुपो में 6 डिस्ट्रीब्यूटर क्वालिफाईड स्टार बन जायेंगे तो आप Emerald Star डिस्ट्रीब्यूटर बन जायेंगे और आपका प्रोफिट लेवल 42% हो जायेगा।
हाऊस फण्ड – 2%
HHI बिजनेस सभी Emerald Star डिस्ट्रीब्यूटर और उससे उपर का लेवल प्राप्त कर चुके डिस्ट्रीब्यूटर को हाऊस फण्ड पाने का अवसर देती है। कम्पनी के कुल BV का 2% हाऊस फण्ड के लिए निर्धारित किया गया है। सभी सफल Emerald Star डिस्ट्रीब्यूटर को हाऊस फण्ड पाने के लिए 6 लैग्स से 6 क्वालिफाईड स्टार डिस्ट्रीब्यूटर बनाने होंगे।
रूबी स्टार डिस्ट्रीब्यूटर रैंक – 45%
जब आपके नीचे एक महीने में 8 अलग-अलग ग्रुपों में 8 डिस्ट्रीब्यूटर क्वालिफाईड स्टार अचीवर बन जायेंगे तो आप रूबी स्टार डिस्ट्रीब्यूटर बन जायेंगे और आपका प्रोफिट लैवल 45% हो जायेगा और साथ में आप लीडरशिप बोनस, ट्रैवलिंग फण्ड, मोटर बाईक फण्ड, कार फण्ड और हाऊस फण्ड, रूबी स्टार डिस्ट्रीब्यूटर लॉयल्टी बोनस के हकदार बन जाते हैं।
रूबी स्टार डिस्ट्रीब्यूटर लॉयल्टी बोनस – 1%
HHI Marketing Plan में सभी रूबी स्टार डिस्ट्रीब्यूटर व उससे उपर का लेवल प्राप्त कर चुके डिस्ट्रीब्यूटर को लॉयल्टी बोनस पाने का अवसर देती है। कम्पनी के कुल BV का 1% लॉयल्टी बोनस के लिए निर्धारित किया गया है। सभी सफल रूबी स्टार डिस्ट्रीब्यूटर को लॉयल्टी बोनस पाने के लिए 8 ग्रुपों से क्वालिफाईड स्टार डिस्ट्रीब्यूटर बनाने होगे। उसके बाद जब भी कोई डिस्ट्रीब्यूटर जिस महीने उपर का लेवल प्राप्त कर लेगा, वह उस महीने रूबी स्टार डिस्ट्रीब्यूटर लॉयल्टी बोनस फण्ड का हकदार बन जाएगा।
डायमण्ड स्टार डिस्ट्रीब्यूटर रैंक – 45%
HHI बिजनेस सभी डायमण्ड स्टार डिस्ट्रीब्यूटर और उससे उपर का लेवल प्राप्त कर चुके डिस्ट्रीब्यूटर को डायमण्ड स्टार डिस्ट्रीब्यूटर तक के सभी लेवल, बोनस और फण्ड और डायमण्ड स्टार लॉयल्टी बोनस पाने का अवसर देती है। कम्पनी के कुल BV का 1% लॉयल्टी बोनस के लिए निर्धारित किया गया है। सभी सफल डायमण्ड स्टार डिस्ट्रीब्यूटर को लॉयल्टी बोनस पाने के लिए उसी महिने में 10 ग्रुपों से 10 क्वालिफाईड स्टार डिस्ट्रीब्यूटर बनाने होंगे उसके बाद जब भी कोई डिस्ट्रीब्यूटर जिस महीने उपर का लेवल प्राप्त कर लेगा, वह उस महीने डायमण्ड स्टार डिस्ट्रीब्यूटर लॉयल्टी बोनस का हकदार बन जाएगा।
Sapphire Star डिस्ट्रीब्यूटर रैंक – 45%
HHI बिजनेस सभी Sapphire Star डिस्ट्रीब्यूटर और उससे ऊपर का लेवल प्राप्त कर चुके डिस्ट्रीब्यूटर को Diamond Star डिस्ट्रीब्यूटर तक के सभी लेवल, बोनस, फण्ड और Sapphire Star लॉयल्टी बोनस पाने का अवसर देती है। कम्पनी के कुल BV का 1% लॉयल्टी बोनस के लिए निरर्धारित किया गया है। कपंनी के कुल BV का डिस्ट्रीब्यूटर को लॉयल्टी बोनस पाने के लिए 12 ग्रुपों से 12 क्वालिफाईड स्टार डिस्ट्रीब्यूटर बनाने होंगे। उसके बाद जब भी कोई डिस्ट्रीब्यूटर जिस महीने उपर का लेवल प्राप्त कर लेगा, वह उस महीने Sapphire Star डिस्ट्रीब्यूटर लॉयल्टी बोनस का हकदार बन जाएगा।
Crown Star डिस्ट्रीब्यूटर रैंक – 45%
HHI बिजनेस सभी Crown Star डिस्ट्रीब्यूटर और उससे ऊपर का लैवल प्राप्त कर चुके डिस्ट्रीब्यूटर का Sapphire Star डिस्ट्रीब्यूटर तक के सभी लेवल, बोनस, फण्ड और Crown Star लॉयल्टी बोनस पाने का अवसर देती है। कम्पनी के कुल BV का 1% लॉयल्टी बोनस के लिए निर्धारित किया गया है। कम्पनी के कुल BV का डिस्ट्रीब्यूटर को लॉयल्टी बोनस पाने के लिए 14 ग्रुपों से 14 क्वालिफाईड स्टार डिस्ट्रीब्यूटर बनाने होंगे। उसके बाद जब भी कोई डिस्ट्रीब्यूटर जिस महीने उपर का लेवल प्राप्त कर लेगा, वह उस महीने Crown Star डिस्ट्रीब्यूटर लॉयल्टी बोनस का हकदार बन जाएगा।
दोस्तो, HHI Marketing Plan इस आर्टिकल में आपने HHI Company Plan को विस्तार से पढा और समझा हैं, जिसमे आपने HHI Business Plan की जानकारी आपको अच्छे से समझ आयी हैं, तो हमें कमेंट्स करके जरूर बतायें और यह आर्टिकल अन्य 5 लोगों तक भी जरूर शेयर करें ताकि वह भी HHI Marketing Plan के बारे में जान सके।