Mi lifestyle Joining Fees
नमस्ते दोस्तो आपका स्वागत हैं आज के इस पोस्ट पर इस आर्टिकल में हम Mi lifestyle Joining Fees इस मुख्य विषय पर बात करने वाले हैं और इसे समझने वाले हैं! हमारे जैसे बहुत से लोगों के मन में एक सवाल हमेशा उपस्थित हो जाता है, कि Mi lifestyle Joining Fees कितनी हैं? क्या Mi Lifestyle Marketing Global Pvt.Ltd कंपनी Joining Fees लेती हैं? कुछ समय पहले मेरे मन में भी यह सवाल उपस्थित हो रहे थें, तो मैंने कही अलग-अलग जगह इन सवालों के जवाब धुंडे और वह सभी जवाब और जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपके साथ शेर कर रहा हूँ!
Mi Lifestyle Kya Hai?
Mi Lifestyle यह एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी हैं, जिस की शुरुआत चेन्नई से हुई और साथ ही सबसे महत्वपूर्ण यह एक भारतीय कंपनी है, जिसका हेड ऑफिस भी चेन्नई में ही हैं। और आज के समय Mi Lifestyle Marketing Global Pvt.Ltd कंपनी कई सारे देशों में अपना बिजनेस कर रही है साथ ही बहोत ही जल्दी 20 से अधिक देशों में कंपनी का बिजनेस शुरुवात होने जा रहा हैं!
ऐसी और
जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
पुरे भारत में Mi Lifestyle के 450 से अधिक सेंटर हैं यानी देखा जायें तो कुल मिलाकर बात यह है, कि हर डिस्ट्रिक्ट में Mi Lifestyle कंपनी का सेंटर पाया जाता है, जहाँ से आप कंपनी के साथ जुडकर उसके साथ काम कर सकते हैं! और इस में जुडने के लिए किसी भी तरीके का टारगेट नहीं दिया जाता हैं!
Mi Lifestyle Global Pvt.Ltd यह अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट पर आधारित एक डायरेक्ट सेलिंग यानी MLM कंपनी हैं! कंपनी की शुरुआत 13 अगस्त 2013 इस वर्ष में हुई थी और इसके MD का नाम प्रवीण जे चंदन हैं, और Mi Lifestyle चेन्नई तमिलनाडु से रजिस्टर हैं।
साथ ही कंपनी ज्यादा पुरानी नही है लेकिन Mi Lifestyle कंपनी FDSA (Federation of Direct Selling Association) की मेंबर हैं! तो अब आपको यह तो पता चल गया होगा कि Mi Lifestyle Kya Hai.
Mi Lifestyle एक ऐसी Network Marketing कंपनी है, जिसमे आप 5 से 6 महीने में ही आपकी लगन और मेहनत से बिना किसी इन्वेस्टमेंट के 30,000रु से 50,000रु महीने का कमा सकते हो! लेकिन अब आपके दिमाग में ऐसा आरहा होगा कि यह कैसे हो सकता हैं!
Mi Lifestyle में कैसे जॉईन करे? (How to Join Mi Lifestyle)
Mi lifestyle कंपनी में डायरेक्ट सेलर यानी बतौर डिस्ट्रिब्युटर जुड़ने के लिए आपको सबसे पहले कंपनी के किसी लीडर से मिलना होगा क्योंकि एक नयें डिस्ट्रिब्युटर के तौर पर जुडने के लिए आपको कंपनी के पुराने डिस्ट्रिब्युटर का रेफरन्स यानी एक Sponsor ID होना जरुरी हैं, तभी आप Mi Lifestyle में डिस्ट्रिब्युटर जॉईन कर सकते हैं!
उसके बाद आपको Mi Lifestyle की ऑफिशियल वेब साइट पर जाकर डिस्ट्रिब्युटर फॉर्म पर क्लिक करके “Distributor Application Form” भरना होगा! और उस डिस्ट्रिब्युटर फॉर्म में पूछे गये सभी जानकारी को ध्यान से पढकर उसे पुरा भरना हैं! जिसमे आपको आपका नाम, माता-पिता का नाम, आपकी जन्म तारिक, आपकी आधार कार्ड – पॅन कार्ड कि पूरी जानकारी जिसमे आपका बैंक अकाउंट से लेकर एक नॉमिनी की जानकारी भी उस फॉर्म मे भरी होती हैं!
Mi Lifestyle में बतौर डिस्ट्रिब्युटर जुड़ने के लिए आपकी उम्र न्यूनतम 18 वर्ष होनी बहुत जरुरी हैं। अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से कम हैं तो आप आपके माता-पिता के नाम से डिस्ट्रिब्युटर जुड़ सकते है, और आपकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद आप वह Distributor ID आपके नाम पर कर सकते हैं! अगर आपको डिस्ट्रिब्युटर फॉर्म भरने के लिए दिक्कत हो रही तो आप Mi Lifestyle के किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर की मदद भी ले सकते हैं!
Mi lifestyle Joining Fees कितनी है?
तो हम आपको बता दे कि Mi Lifestyle डिस्ट्रिब्युटर के तौर पर जुड़ने के लिए किसी भी प्रकार कि Joining Fees नहीं है, यानी शून्य रुपये इन्व्हेस्टमेंट के बिना आप Mi Lifestyle Marketing Global Pvt.Ltd कंपनी में आप जॉइनिंग हो सकते हैं कंपनी आपसे कोई Joining Fees नहीं मांगती है,
बस सिर्फ आपको आपका Distributor ID मिलने के बाद आपको आपके मन चाहे और आपके घर में उपयोग आनेवाले प्रॉडक्ट कि लिस्ट बनानी हैं और उन Product को कंपनी से खरीदारीं करना हैं! आपको यह भी बतादे कि यह को Joining Fees क्योकीं आपको आपके पैसों के प्रॉडक्ट मिल रहे हैं, जो प्रॉडक्ट आप बाहर के दुकान से खरीदने वाले थें बस आप उन्हें Mi Lifestyle कंपनी से खरीद रहे हैं! इसलिये इसे आप Joining Fees नहीं बोल सकते.
Mi Lifestyle Marketing Global Pvt.Ltd यह Network Marketing यानी (MLM) कंपनी भारत में अपना Business अच्छे से और स्पीड के साथ से फैला रही हैं और बहुत से लोग इससे जुड़े रहे तो आप भी आपने इच्छा से Mi lifestyle कंपनी के साथ जुड़ सकते हैं और अपने आने वाले जीवन को बेहतर बना सकते हैं!
तो दोस्तो आपने Mi lifestyle Joining Fees इस आर्टिकल को ठीक से और पूरी तरह से पढ लिया है और इस आर्टिकल मे आपको बताई गई Mi lifestyle Joining Fees कि सभी जानकारी आपको अच्छे से समज आयी है तो आप यह जानकारी से खुद का फायदा करेंगे
इस जानकारी को भी शेयर करें फिर ऐसी कहि सारी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए और हम से जुडे रहने के लिए नोटिफिकेशन को Allow करे जिससे आप अन्य जानकारी का फायदा उठा सखे और ऐसी कहि सारी जानकारी के लिए आप हमारे साथ ऐसे ही बने रहे धन्यवाद..!!
ऐसी और
जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े