You are currently viewing हाउस वाइफ को Network Marketing Business Plan कैसे दिखाये?

हाउस वाइफ को Network Marketing Business Plan कैसे दिखाये?

हाउस वाइफ को Network Marketing Business Plan कैसे दिखाये?

महिलाओं को प्लैन कैसे दिखाए, हाउस वाइफ को Business Plan कैसे दिखाये?

दोस्तों इसी टॉपिक पर मैं आपको विस्तार सें जानकारी देने वाला हु इसलिये यह आर्टिकल बहुत ही खास है क्योंकि आज मैं आपको यह बताऊँगा कि आप जब हाउस वाइफ को प्लैन दिखाते हैं तो कौन कौन सी गलती करते हैं, कौन सी चीजों का आपको ध्यान रखना है और कैसे प्लैन दिखाएंगे कि आपका जॉइनिंग रेश्यो बढ़ जाएगा।

आप एक बात समझ लीजिए कि आप 10 हाउस वाइफ को प्लैन दिखाएंगे तो पांच से सात लोग आपके साथ जुड़ने वाले हैं। इस लिए आर्टिकल को ध्यान से समझे और पूरा पढे।

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now    
Telegram Group Join Now    

सबसे पहले मैं आपसे बात करूँगा कि Network Marketing Business में हाउस वाइफ को जॉइन करना क्यों जरूरी है? तो यह जो बिज़नेस है यह टीम बिल्डिंग बिज़नेस है। जितनी बड़ी टीम आप बनाएंगे उतनी बड़ी सफलता हासिल करेंगे।

या फिर दूसरे शब्दों में कहें तो आपका सपना जितना बड़ा है, उस सपने को पूरा करने के लिए आपको उससे बड़ी टीम बनानी पड़ेगी। अलटिमेटली, इट्स टीम बिल्डिंग बिज़नेस और ये बिज़नेस के अंदर कामयाब होने के लिए कुछ क्वालिटीज हमें डेवलप करनी होती है। जिसमें से एक क्वालिटी, एक कम्यूनिकेशन और ये साइंटिफिकली इम्प्रूव हो चुका है कि महिलाएं जो है वह पुरुषों से ज्यादा अच्छी तरीके से कम्यूनिकेट कर पाएंगे।

इसीलिए इस Business के लिए जो सबसे महत्वपूर्ण कम्यूनिकेशन वो नैचरल गिफ्ट उनको भगवान की ओर से मिला है। तो अगर आपकी टीम में हाउस वाइफ्स महिलाएं आती है तो आपकी टीम में तेजी से बिज़नेस बढ़ने के चान्सेस बहुत ज्यादा है। दूसरी क्वालिटी इस बिज़नेस में आगे बढ़ने के लिए और जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए जरूरी है।

वह है मैनेजमेंट स्किल मैं आपको बताना चाहूंगा एक महिला जो अपने पूरे घर को चलाती है, अपने बच्चे के साथ अपने पति को संभालना, घर को देखना, घर का पूरा महीना, राशन से लेकर फाइनैंशल मैनेजमेंट से लेके सब कुछ वो बहुत ही मुश्किल काम है। जो महिला घर चला सकती है वो कुछ भी कर सकते हैं, पूरे देश को चला सकती है

तो महिलाओं के अंदर मैनेजमेंट स्किल ज्यादा होती है। इसीलिए अगर आप अपने Network Business में महिलाओं को लेके आते हैं तो आपके बिज़नेस बढ़ने के चान्सेस बहुत ज़्यादा है।

तीसरा कारण यह है कि हम Network Marketing Business में है और इस बिज़नेस में ज्यादातर हमारे प्रोडक्ट्स हाउसहोल्ड प्रोडक्ट्स होते हैं। तो यह जो हाउसहोल्ड प्रोडक्ट्स से इसको खरीदने का, जो डिसिशन घर में महिलाओं का होता है, घर में कौन सा सामान इस्तेमाल किया जाएगा, आपकी किचन में कौन कौन सा सामान इस्तेमाल किया जाएगा?

यह सारे डिसिशन महिलाएं लेती है। ज्यादातर घरों में तो जब आप बिज़नेस में महिलाओं को जॉईन करते हैं तो आपके लिए डिसिशन मेकिंग भी बहुत आसान हो जाता है। वो बहुत आसानी से दूसरी महिलाओं को अपने प्रोडक्ट्स के बारे में समझा सकती है और उनको बिज़नेस जॉइन करने के लिए तैयार भी कर सकती है। तो यह तीन कारण हैं जिनकी वजह से महिलाओं को Network Marketing Business में जॉईन कराना बहुत ज्यादा जरूरी है।

दोस्तों, अब मैं आपसे बात करूँगा कि वुमेन्स को महिलाओं को हाउस वाइफ को जब आप प्लैन दिखाते हैं, तो आपको उनकी प्रायोरिटी और उनकी नींद यह दो चीजें समझने की जरूरत है।

देखिये आप किसी भी पुरुष को उठा लीजिये और उनकी प्रायोरिटी की अगर हम बात करते हैं तो उनके लिए पैसा कमाना, यह सारी चीजे घर देखना, बच्चे देखना, घर की चीजों को देखना, घर को संभालना, इस प्रायोरिटी से इस काम से ज्यादा पैसा कमाना इस काम को वह ज्यादा प्रायोरिटी देते हैं और महिला जो है वह पैसे को दूसरी प्रायोरिटी देगी।

वह अपने घर को, अपने बच्चों को, अपने बच्चों के एजुकेशन को, अपने पति को, अपने परिवार को पहली प्रायोरिटी देगी। तो जब भी आप किसी महिला से बात करेंगे तो आप सीधा अगर बिज़नेस की बात करेंगे, पैसों की बात करेंगे, आपको यहाँ से पैसा मिलेगा, पैसा मिलेगा, पैसा मिलेगा।

लेकिन अगर उसको यह लगा की ये काम करते करते मैं अपने घर को नहीं देख पाऊंगी, बच्चों को ध्यान नहीं दे पाऊंगी, अपने पति को ध्यान नहीं दे पाऊंगी, घर को संभाल नहीं पाऊंगी तो आप समझ लीजिए कि आपके सामने जो महिला बैठी है वो आपकी कोई भी बात सुनने वाला नहीं है और आपके साथ जॉईन नहीं करेगी तो उनकी प्रायोरिटी और दूसरी चीज़ है उनकी नीड यह आपको समझना है फिर दोनों को लेकर आप प्लैन कैसे दिखायेंगे, उसके ऊपर बात करते हैं।

तीसरी चीज़ उनको अप्रीशीएशन चाहिए की एक सर्कल उनको मिले, एक सोसाइटी उनको मिले जहाँ पर उनका अप्रिशिएट भी किया जाए। यह तीन चीजों के बाद चौथी चीज़ आती है पैसा तो जब आप किसी महिला से बात करेंगे, प्लैन दिखाएंगे तो आपको दो चीजों का ध्यान रखना है।

प्रायोरिटी और नीड तो जब आप Business Plan दिखायेंगे तो प्लैन की शुरुआत ऐसे कीजिए कि आप अपने घर को डिस्टर्ब किए बिना अपने बच्चो को डिस्टर्ब किए बिना अपने पति का पूरा ध्यान रखते हुए अपने पूरे घर को देखते हुए जो एक्स्ट्रा टाइम है उस एक्स्ट्रा टाइम में अगर आपको एक ऐसी ऑपर्च्युनिटी मिले जहाँ पर आपकी एक पहचान बने, आपको अपने जैसे महिलाओं एक सर्कल मिले और वहाँ पर मेहनत की कद्र पर की जाए। दुनिया आपको जानें आप को पहचाने ऐसा मौका मिले तो क्या आप उसे जानना चाहोगे, समझना चाहोगे?

जब इस प्रकार से आप शुरुआत करोगे तो जो दोनों प्रॉब्लम हमने आपको शुरुआत में बताएं, वह सारे प्रॉब्लम यहाँ पर आपके खत्म हो जाएंगे। आप उनको सिर्फ Business की पैसे की बात करेंगे तो वो उनके दिमाग में कुछ जायेगा नहीं क्योंकि उनकी प्रायोरिटी सेट है। तो जब भी आप हाउसवाइफ को प्लैन दिखाते तो बस ये दो चीजों का ध्यान रखें।

उसके बाद आप बहुत आसानी से प्लेन दिखा सकते हैं। प्लैन दिखाइए, आपके प्लैन में उनको लगना चाहिए की मुझे यहाँ पर मेरा कोई बॉस नहीं है। मुझे डेली जाने की जरूरत नहीं है, अपने तरीके से अपने समय के हिसाब से काम कर सकती हूँ।

जितना काम करूँगी उतना बिज़नेस होगा उस हिसाब से और सब से मेन चीज़ उनको सपोर्ट मिलेगा और फाइनली आप क्या कीजिये की पूरा प्लेन खत्म करके आपकी कंपनी में कोई महिला अगर बहुत अच्छे लेवल पर है, बहुत अच्छे रैंक पर है तो उनके बारे में उनकी स्टोरी बता के आप इन को मोटिवेट कर सकते हैं तो बस इतनी चीज़ इतनी सी चीजों का आपको ध्यान रखना है और आपका काम बन जाएगा।

दोस्तों, मुझे पूरी उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो आप कमेंड्स करके बतायें और इसे दूसरे लोगों के साथ शेअर भी कीजिए।

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now    
Telegram Group Join Now    

Leave a Reply