फॅमिली को नेटवर्क मार्केटिंग के लिए पॉजिटिव कैसें करें!
नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत है इस आर्टिकल पर जिस में हम ऑब्जेक्शन हैंडलिंग पर बात करेंगे की Network Marketing में पूरे परिवार को एक साथ बिज़नेस में कैसे लाया जाए या पूरा परिवार मिलकर काम कैसे किया जाए?
यह सवाल बिल्कुल प्रैक्टिकल है जो की टीम में बार बार ये प्रॉब्लम आती है, यह सवाल आता है अगर कोई आदमी Network Marketing Business में काम कर रहा है तो उसकी फैमिली या उसकी पत्नी इस बिज़नेस को लेकर निगेटिव्ह है।
या अगर कोई औरत काम कर रही है तो उसका पती या फिर फँमिली का सपोर्ट नहीं होता है?
ऐसी और
जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
देखिये एक चीज़ समझनी पड़ेगी हमको कि कई सारे लोग खास करके जो Network Marketing Business में होते है उसमें कई बार पूरी फैमिली बिज़नेस करती है पूरा परिवार मिल कर प्रोडक्ट्स को प्रोमोट करते हैं।
लेकिन हर बार ऐसा जरूरी नहीं है की अगर घर का एक सदस्य नेटवर्क मार्केटिंग कर रहा है तो पूरा परिवार उस बिज़नेस को करें।
लेकिन आपका जो सवाल है वो बहुत ही प्रैक्टिकल है क्योंकि अगर हम दूसरों को मोटिवेट कर रहे हैं, नेटवर्क मार्केटिंग को लेकर बिज़नेस को लेकर लेकिन हमारे घरवाले अगर निगेटिव्ह बोल रहेंगे तो जब वह घर पर जाता है, तो जो दिक्कतें पैदा होती हैं।
जैसे की बाहर का कोई व्यक्ती कुछ भी समझता है हमें कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन हमारे परिवार वाले जब इस बिज़नेस को लेकर दिक्कतें क्रिएट करते हैं या निगेटिव्ह सोचते हैं, हमें परिवार से सपोर्ट नहीं मिलता तो मुझे लगता है कि वो एक प्रकार का हैंड ब्रेक लग जाता है। बोलते है ना गाडी चालू है, लेकिन ब्रेक खींचा हुए गाड़ी आगे नहीं बढ़ पा रही है।
इसका सलूशन यह है कि निगेटिव्हिटी को खत्म कीजिये। मैं आपको बताता हूँ जैसे मान लीजिये की कोई महिला नेटवर्क मार्केटिंग में काम करती है और उसका पती या उसके माता, पिता है, बिजनेस में इन्वॉल्व नहीं हो रहे है।
या उस महिला को बोलते है की आप यह बिज़नेस मत कीजिए तो आप मुझे बताइए कि ऐसा कब होता है मतलब परिवार के दिमाग में क्या चल रहा है, शायद उनको इस बिज़नेस के बारे में सही जानकारी पता नहीं है। या फिर इस बिज़नेस का पोटेंशिअल उनको पता नहीं है। या फिर उनके दिमाग में कोई निगेटिव्हिटी है।
की यह बिज़नेस में कैसे लोग होंगे या फिर मेरी बेटी क्या काम कर रही होगी, कैसे लोगों से मिल रही होगी, वो सुरक्षित है की नहीं, उसकी कंपनी क्या है? एक तरीके से देखो तो है उनके अंदर बिजनेस को लेकर जानकारी की कमी है।
इसलिये अगर यह जो भ्रम उनके मन में है या जो डाउट है वह दूर हो जाए तो यह समस्या खत्म हो जाएगी। तो इसका सलूशन यही है की कोई भी व्यक्ति अगर उसकी फैमिली निगेटिव्ह है तो वो अपने फैमिली को भले ही बिज़नेस में पूरी तरीके से इन्वोल्व ना करें लेकिन जब कपंनी के इवेंट्स होते है, खास करके जो सेलिब्रेशन प्रोग्राम होते हैं
जहाँ पर इस बिज़नेस से जो लोग आगे बढ़ चूके हैं, जिन लोगों ने अचीवमेंट्स की है उन लोगों को स्माणित किया जाता है। जैसे किसी कार अचीवर है या किसी ने घर खरीदा है या किसी ने कोई रॅन्क अचीव किया है
तो उन प्रोग्राम में उनको लेकर जायें और जब वह दूसरे लोगों को वहाँ पर देखेंगे, उनको सुनेंगे और उनको फील होगा की यह लोग तो अच्छे है और यह कंपनी भी इसका भी कोई बेस है।मतलब उनके जब डाउट्स क्लियर हो गए तब वह उनको सपोर्ट करना शुरू करेंगे।
मैं आप को एक उदाहरण बताना चाहूंगा एक बहुत ही जबरदस्त लीडर हैं जो नेटवर्किंग करते हैं। उनकी फैमिली से सपोर्ट नहीं मिल पा रहा था। वो एक दिन अपने फैमिली को एक कपंनी के प्रोग्राम में लेकर गए।
अब उस प्रोग्राम में जीस व्यक्ति की ट्रेनिंग थी उन्होंने बहुत अच्छा अचिव्हमेंट किया था और वह व्यक्ती जब स्टेज पर गए तो जब उस व्यक्ती को ट्राफी मिल रही थी तो उन्होंने अपने पूरे परिवार को बुलाया और इतने इमोशनल हो गए उन्होंने कहाँ की आज मैं इस मंच पर हूँ तो सिर्फ मेरे परिवार के कारण है अगर मेरी फैमिली ने मुझे सपोर्ट नहीं किया होता तो मैं आज यहाँ पे नहीं होता।
तो उससे क्या हुआ जो बाकी के लीडर थे उनका पूरा परिवार उनकी आंखें खुल गईं। वो पॉज़िटिव हो गये। उनको समझ में आ गया की एक आदमी है जिसका परिवार उसको इतना सपोर्ट कर रहा है और वह इस मंच पर पहुँच चुका है और हम सपोर्ट नहीं कर रहे हैं तो हमारे सपोर्ट की उसको जरूरत है और यह तो फैमिली बिज़नेस है।
तो यह एक सोल्युशन है, या फिर दूसरा यह की आपके जो सीनियर अप लाइन है उनको अपने घर पर एक बार बुलाइये चाय पानी के लिए तो वहाँ से भी कई बार फँमिली के डाउट सॉल्व हो सकते हैं।
परिवार को भी पता लगेगा है कि यह लोग तो अच्छे है, यहाँ पर कोई दिक्कत नहीं है। हर परिवार तो बिज़नेस में इन्वॉल्व नहीं होगा, लेकिन उनके जो डाउट है वो अगर क्लियर हो जाएंगे तो फिर वो डेफिनेट्ली आपके साथ मतलब अपने फैमिली मेंबर को सपोर्ट करना जरूर शुरू करेंगे।
तो दोस्तों, यह जानकारी से आपको क्या सिखने मिला आपको ज्यादा कोनसी बात इम्पोर्टेन्ट लगी? यह हमें कॉमेंट्स करके जरूर बताइये और यह आर्टिकल आपको कैसा लगा, फिर इस आर्टिकल को अपने टीम में शेअर करना ना भूलें ताकी आपकी टीम के लोग भी इन बातो को समझ सके।
ऐसी और
जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े