You are currently viewing Network Marketing में पार्ट टाइम से फुल टाइम CONVERT कब करे?

Network Marketing में पार्ट टाइम से फुल टाइम CONVERT कब करे?

Network Marketing में पार्ट टाइम से फुल टाइम CONVERT कब करे?

सही समय पर सही डिसिज़न इंसान को कामयाब बना देता है। सही समय पर गलत डिसीज़न हमारी सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है। गलत समय पर गलत डिसीज़न इंसान को बर्बाद करके रख देता है और गलत समय पे सही डिसिज़न इंसान को सूझता ही नहीं है

तो दोस्तों इस बिज़नेस में पार्ट टाइम से फुल टाइम में कन्वर्ट होने का डिसिशन कब लेना चाहिए? कैसे लेना चाहिए उसकी पूरी जानकारी आज इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूँ। कई बार है डिसीजन आपका सही होता है लेकिन समय गलत होता है तो वो डिसिशन गलत साबित होता है।

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now    
Telegram Group Join Now    

यह आर्टिकल बहुत महत्वपूर्ण है इसे ध्यान से समझे और पूरा पढे, सबसे पहले तो फुल टाइम लेना क्यों जरूरी है?

अब खुद को पूछिए क्या सिर्फ 5 साल बाद 10 साल बाद मुझे जिंदगी में कहाँ जाना है और मुझे नौकरी कहाँ पहुंचा सकती है, या मेरा जो दुकान चला रहा है वो कहाँ पहुंचा सकता है, और नेटवर्क मार्केटिंग कहाँ पहुंचा सकता है, दोनों में से जो आपको ठीक लगता है, उस डिसिशन को ले लीजिये।

नंबर – 1

आप अभी जो इनकम कर रहे हैं यानी की नेटवर्क मार्केटिंग से अलग जो इनकम कर रहे है आप वो इनकम का क्या रोल है आपके फैमिली में? क्या वो आपके परिवार की मेन इन्कम है, क्या उसी से आपके घर का इन्सटॉलमेंट जा रहा है, क्या उसी से आपका घर चलता है या फिर उसी से आपके बच्चों की फीस जा रही है? मान लीजिए 20,000 इनकम है और वो इनकम को अब तुरंत बंद कर देते हैं।

20,000 एकदम जीरो हो जाएगा और आप बिज़नेस में बिगिनिंग पर है यानी की आपका ₹2000 नेटवर्क मार्केटिंग से आ रहा है। 20,000 की नौकरी बंद कर रहे हैं तो आप खुद के लिए परेशानी खड़ी कर रहे हैं। फैसला बिल्कुल सही है लेकिन गलत समय पर है। आप क्या करेंगे?

दो महीना तीन महीना 2000 इनकम करेंगे फिर धीरे धीरे मोटिवेशन खत्म हो जायेगा। आप कंपेर करना शुरू करेंगे की तीन महीने में जॉब से तो 50 – 60 हजार आ जाता। लेकिन यहाँ पे कुछ नहीं आया और आप क्या करेंगे? वापिस जॉब पे चले जाएंगे तो आपको इस बिज़नेस को कब कन्वर्ट होना है?

मान लीजिये की आपकी ₹20,000 इनकम है और वो आपकी मेन इनकम है तो पार्ट टाइम में आप जो है यहाँ से 15,000 18,000 कमाना शुरू करें। जिससे आपको एक कॉन्फिडेन्स आएगा की अब मुझे इस बिज़नेस को फुलटाइम करना चाहिए। उसके बाद आपको किसी का वेट करने की जरूरत नहीं है।

नंबर – 2

अगर आप इस बिज़नेस को फुलटाइम करना चाहते हैं तो पहले इस Business के बेसिक फंडामेंटल को सीख लीजिए। अगर आपको बेसिक चीज़े नहीं पता मान लीजिये आपको प्लैन दिखा नहीं पता आपको प्रोडक्ट्स के बारे में कुछ नहीं पता। आपको जॉइनिंग लगाना नहीं पता। आपको सेल करना नहीं पता।

तो आप फुल टाइम करके क्या करोगे आप पूरा दिन आप लाइन के साथ घूमोगे और 1 दिन अप लाइन भी परेशान हो जायेगा? आप भी परेशान हो जाओगे, आपको पहले सीखना पड़ेगा। आप जीस काम को फुल टाइम देना चाहते हैं। उस काम को पहले सीख तो लीजिये जिससे की जब आप फील्ड में आते हैं तो आपको दूसरों के कंधों पे बंदूक रखकर चलाना ना पड़े।

जिससे आप इस Network Marketing में बहुत अच्छे से काम कर पाए। आपको जानना पड़ेगा, सीखना पड़ेगा आप जान लेते हैं सीख लेते खुद करना शुरू कर दें, उसके बाद आप जो है यहाँ पे आगे बढ सकते हैं।

नंबर – 3

फुल टाइम आने से पहले आप अपने लिए टीम क्रिएट कीजिए आप की इतनी टीम होनी चाहिए की अगर आप फुल टाइम आ जाते हैं तो आप पूरा दिन बिज़ी रहते हैं। ये नहीं की आप पूरा दिन फ्री रहेंगे। बस 10 लोग की टीमें और फुल टाइम आ गया करने के लिए कुछ नहीं। वो 10 लोग भी पार्ट टाइम करें फिर आप पूरा दिन बैठे रहेंगे और बैठे बैठे आपका दिमाग आप को दुनिया भर के नेगेटिविटी आपको देगा।

फिर आपको बोलेंगे गलत डिसिशन ले लिया, नौकरी नहीं छोड़ने थी, कुछ नहीं कर रहा हूँ और कुछ लोग क्या करते है? नौकरी छोड़ने के बाद आराम करते हैं। 10:00 बजे घर से निकलेंगे, 12:01 बजे फिर घर में घुस जाएंगे, दो घंटा सो जाएंगे। उनको लगता है Network Marketing यानी टाइम फ्रीडम हैं।

यह अपने तरीके से करें तब भी आपकी इनकम में कोई भी गिरावट ना है। उसके पहले एक बडा टीम खड़ा करना पड़ता है तो ये गलती नहीं करनी है। आपको लगेगा की मैं नहीं पहुँच पा रहा हूँ, तीन घंटा दे रहा हूँ लेकिन मेरी टीम को मेरी बहुत ज्यादा जरूरत है। अगर मैं 10 घंटा भी अवेलेबल रहूँगा तब भी काम खत्म नहीं होगा। इतनी टीम मैंने बना ली है उस वक्त ही आप आप इस बिज़नेस को फुल टाइम लेने का डिसीजन लीजिये।

दोस्तों, मुझे पूरी उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। तो आपको यह आर्टिकल कैसा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बतायें, और इस आर्टिकल को आपके टीम के साथ जरूर शेअर करें, ताकी वह भी इसे सिखे और अपने Network Marketing Business को बढा सके।

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now    
Telegram Group Join Now    

Leave a Reply