FLP Company Profile In Hindi | फॉरेव्हर लिविंग कंपनी प्रोफाइल हिंदी में
दोस्तों अगर आप Forever Living Company के बारे में जानना चाहते हैं और FLP Company Profile In Hindi सर्च कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए इम्पॉर्टन्ट है।
इस आर्टिकल में हम “फॉरेव्हर कंपनी” के बारे में सम्पूर्ण विस्तार से जानकारी पर चर्चा करने वाले है। तो अगर आप Forever Company के बारे में पूरी जानकारी समझना चाहते है, तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें, क्योकीं Forever living Products Company Details in Hindi इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको जानकारी लेंने के लिए और कहीं भी जाने की जरूरत नही पड़ेगी।
ऐसी और
जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
तो चलिए बिना देरी किए सीधे विषय पर आते हैं और जानते है FLP Company Profile के बारे में।
FLP Profile In Hindi – FLP क्या हैं?
यह एक डायरेक्ट सेल्लिंग, नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, जो साल 2005 में MCA के अंतर्गत रजिस्टर्ड हुई थी, कपंनी का पुरा नाम Forever Living Imports (India) Pvt. Ltd हैं और FLP Full Form – “Forever Living Products” यह हैं।
कपंनी का मुख्य ऑफिस महाराष्ट्र के मुंबई, शहर में स्थित है। और वर्तमान समय में Forever Living कंपनी में तीन डायरेक्टर हैं, जिनके नाम – प्रवीण सुधाकरराव भेळकर, संजय धोंडू भोसतेकर और नवाज डी घासवाला है।
यह एक प्रोडक्ट बेस MLM कंपनी है, जो डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्रि में Network Marketing Plan पर काम करती है। मतलब यहाँ डायरेक्टली कस्टमर तक प्रोडक्ट पहुचायें जाते हैं, बेचे जाते हैं। फिर उन कस्टमर को कपंनी का डिस्ट्रीब्यूटर बनने का अवसर दिया जाता हैं और इस तरह से यह प्रोसेस आगे बढता जाता है।
इसी लिये यह डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी होने के कारण कोई भी पर्सन फॉरेव्हर लिविंग प्रॉडक्ट्स कंपनी में बतौर डायरेक्ट सेलर या डिस्ट्रिब्युटर के रूप में जॉईन कर के इस में काम कर सकता है।
अभी तक आपने कितना कमाया क्या जवाब दें?
FLP Company Profile
कंपनी नाम : FOREVER LIVING PRODUCTS (INDIA) PVT. LTD.
डायरेक्टर्स नाम : नवाज डी घासवाला, प्रवीण सुधाकरराव भेळकर, संजय धोंडू भोसतेकर
CIN नंबर : U74120MH2005PTC152597
रजिस्ट्रेशन नंबर : 152597
इंकॉर्पोरेशन तारीख : 12 / 04 / 2005.
कपंनी रजिस्टर्ड ऍड्रेस : FOREVER PLAZA, THE SILVER MIST, 74, HILL ROAD, BANDRA (WEST), Mumbai City MH 400050.
कंपनी कॅटेगरी : Company limited By Shares
कंपनी सबकॅटेगरी : Non-govt Company
क्लास ऑफ कंपनी : Private
GST नंबर : 27AAACF8842Q1ZY
PAN नंबर : AAACF8842Q
ई-मेल : flpcare@flpindia.net
कस्टमर केअर नंबर : +91 22 6641 4000
वेबसाईट : www.foreverliving.com
कंपनी स्टेटस : Active
अभी तक FLP Company Profile in Hindi इस आर्टिकल में आपने जितनी भी जानकारी पढी वह आपको समझ आयी होगीं।
Forever Living प्रॉडक्ट्स डिटेल्स
“फॉरेव्हर लिविंग कपंनी के पास प्रोडक्ट की काफी बड़ी रेंज मौजूद है, जिसमे हेल्थ केयर प्रॉडक्ट, वेलनेस प्रॉडक्ट, पर्सनल केयर, फूड प्रोडक्ट और हेयर केयर जैसी लगभग सभी कॅटेगरी के प्रोडक्ट शामिल हैं।
कपंनी में अधिक मात्रा में प्रोडक्ट मौजूद होने के कारण कपंनी के डायरेक्ट सेलर या डिस्ट्रीब्यूटर और कस्टमर के लिए प्रोडक्ट खरीदारी व बिक्री के लिए कई सारे ऑपशन्स मौजूद रहते हैं, जिससे कोई भी व्यक्ती अपनी पसंद से प्रॉडक्ट की खरीदारी कर सकता हैं।
इन के प्रॉडक्ट क्वालिटी की बात करें तो प्रॉडक्ट की पैकेजिंग काफी अच्छी हैं, लेकिन मार्केट के मुकाबले इन के प्रोडक्ट थोड़े महंगे जरूर होते हैं, अगर आप फल्प कपंनी के डायरेक्ट सेलर या डिस्ट्रीब्यूटर बनते हैं तो कपंनी के तरफ से आपको एक अच्छा खासा डिस्काउंट भी मिलता है।
कंपनी का सबसे अधिक सेल होने वाला प्रोडक्ट Aloe Vera Gel जिसकी एक लीटर बोतल की कीमत 1672 रुपयें तक है। तो इस प्रॉडक्ट के अलावा Forever Living Company के पास कई अलग अलग कॅटेगरी के प्रोडक्ट अव्हेलेबल हैं जिनकी लिस्ट आप Forever living products Company Details in hindi इस आर्टिकल में देख सकते हैं।
- Immune Health
- Drinks Products
- Bee Products
- Nutritional Products
- Skin Care
- Personal Care
- Household Products
- Essential Oil
- Accessories
- Weight Management
FLP बिजनेस डिटेल्स
Forever Living Products Company नेटवर्क मार्केटिंग पर काम करती है, जिस में कोई भी पर्सन एक डायरेक्ट सेलर या डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जॉईन सकता है और डायरेक्ट सेल्लिंग का काम करके पैसा कमा सकता है। इस कपंनी में जुडे हुये व्यक्ती को FBO (Forever Business Owner) कहाँ जाता है। कपंनी में जॉईन होने के बाद डायरेक्ट सेलर या डिस्ट्रीब्यूटर दो मुख्य काम करने होते हैं।
- प्रोडक्ट खरीदारी व बिक्री करना
पहला काम कपंनी में आप फ्री साइनअप कर सकते हैं, लेकिन जुड़ने के बाद आपको कंपनी से 2CC यानी 30,000 रुपये के प्रोडक्ट खरीदने होंगे जिससे आपको कपंनी में Assistant Supervisor का रैंक मिलता है। और उन खरीदे हुये प्रॉडक्ट का उपयोग आप खुद के लिए कर सकते हैं, या फिर उन प्रोडक्ट की बिक्री कर सकते है, सेल कर सकते हैं जिससे आप अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं।
- रिक्रूटमेंट करना
दुसरा काम प्रोडक्ट खरीदने के बाद यह काम सबसे इम्पॉर्टन्ट होता है उसे रिक्रूटमेंट कहते हैं।
यानी FLP कंपनी में आपको आपके पहचान के अन्य लोगों को भी जोड़ना होता हैं और उनसे भी कपंनी के प्रोडक्ट खरीदने को कहना होगा,
जब आपके डाउन लाइन में जुडे हुये लोग प्रोडक्ट की खरीदारी या बिक्री करेंगे तो आपको Forever Living Company से कमीशन मिलेगा। FLP में बहुत सारे रैंक हैं, जो टीम के द्वारा प्रोडक्ट खरदीने पर मिलते है और हर बढ़ते रैंक के साथ आपकी कमाई भी बढ़ती है। इस तरह आप नेटवर्क बिल्ड करके महीने में लाख रुपये भी कमा सकते हैं। तो FLP Company Profile में जुड़ने के बाद आपको यह दो मुख्य काम करने होते हैं
FLP Company के फायदे –
FLP में आप पार्ट टाइम और फुल टाइम आपके समय के अनुसार काम कर सकते हैं।
FLP में आप किसी भी लोकेशन से काम कर सकते हैं, यहाँ कोई फिक्स जगह नहीं होती।
FLP में आप अपने मर्जी नुसार काम करके चाहें जितनी कमाई कर सकते हैं, और महिने के लाखो रुपये ले सकते हैं।
FLP में आपको स्किल डेवलपमेंट, पब्लिक स्पीकिंग, कम्युनिकेशन, प्रेजेंटेशन यह सभी स्किल फ्री में डेवलप कर सकते हैं।
FLP में आपको देश विदेश घूमने का मौका दिया जाता है।
तो इसी तरह और भी कही अलग अलग फायदे आपको FLP Company में मिल सकते हैं
FLP Company के नुकसान –
कपंनी में जुडने के लिए आपको पैसे लगाकर कुछ प्रोडक्ट खरीदने होंगे।
कपंनी में कोई फिक्स सैलरी नही मिलती, जब आप प्रोडक्ट सेलिंग करेंगे तभी आपको कमीशन मिलेगा।
अगर आपको ज्यादा पैसे कमाने हैं, तो आपको ज्यादा लोगों को अपने साथ टीम में जोडना होगा।
FLP में कामयाब होना है, तो नेटवर्क मार्केटिंग स्किल्स जैसे सेल्स, फॉलोअप आपको सीखना होगा।
FLP कपंनी में सफल कैसे बनें?
- कंपनी के प्रोडक्ट को खुद इस्तेमाल करें।
- प्रोडक्ट के बारे मे ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताएं।
- आपके जान पहचान के लोगों की लिस्ट बनाएं।
- लिस्ट लोगों को FLP बिजनेस में इन्वाइट करें।
- लोगों को FLP कपंनी का प्लान दिखाएं।
- सभी ओगों का फॉलो अप करें।
- सभी नेटवर्क मार्केटिंग स्किल अच्छे से सीखें।
FLP Company Profile में जुडना चाहिए या नही?
जैसा पहले आपको बताया कि FLP एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, जो प्रोडक्ट सेल होने पर कमीशन देती है। इसमें कोई फिक्स कमाई नहीं मिलती, इसलिए अगर आप फिक्स कमाई कमाना चाहते हैं, तो यह व्यवसाय आपके लिए उपयुक्त नहीं हो सकता।
लेकिन अगर आप अपने समय से काम करना चाहते हैं और अपने काम के अनुसार कमाई करना चाहते हैं, तो FLP व्यवसाय आपके लिए एक बेहतर मौका हो सकता है, क्योंकि इस से आप अपनी काम के अनुसार असीमित कमाई कर सकते हैं।
अगर आप FLP Hindi में शामिल होने का विचार कर रहे हैं, तो सबसे पहले नेटवर्क मार्केटिंग कौशल सीखें और सीखकर व्यवसाय करें। क्योंकि इसमें सिर्फ शामिल हो जाने से पैसे नहीं मिलेंगे, आपको सही तरीके से काम और मेहनत करना होगा तब ही आप FLP में सफल हो सकते हैं।
निष्कर्ष
आपने FLP Company Profile in Hindi इस आर्टिकल में आपने FLP क्या हैं फिर FLP कंपनी प्रोफाइल, तथा बिजनेस के बारे में सम्पूर्ण विस्तार से पढा और समझा तो अब आप अच्छे से जान गए होंगे की FLP कपंनी कैसें काम करती है।
तो अगर आपको यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद लगा तो इसे 2 लोगों तक जरूर शेयर करें ताकी वह लोग भी FLP Company Profile in Hindi में विस्तार से जान सकें।
ऐसी और
जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े