You are currently viewing Forever Company Kya Hai | फॉरएवर कंपनी क्या हैं?

Forever Company Kya Hai | फॉरएवर कंपनी क्या हैं?

Forever Company Kya Hai | फॉरएवर कंपनी क्या हैं?

हॅलो कैसें हैं आप सब, आपका स्वागत है आज आर्टिकल में जो हैं Forever Company Kya Hai In Hindi इस लेख में हम इस के बारे पढने वाले है और समझने वाले है। तो क्या आप जानना चाहते हैं कि Forever Company Kya Hai तो आप सही जगह पर हैं।

क्योंकि इस आर्टिकल में हम और भी कही सारी जानकारी पर नजर डालने वाले हैं जैसे कि forever company profile in hindi, forever company details in hindi, फॉरएवर कंपनी के फाउंडर मालिक कौन है, फॉरएवर कंपनी में क्या काम करना होता है, फॉरएवर कंपनी कितने देशों में चलती है? इन सभी सवालो के जवाब भी आपको इस लेख के माध्यम से मिलने वाले हैं। तो चलिये आगे बढते हैं और सभी जानकारी को विस्तार से समझते हैं!

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now    
Telegram Group Join Now    

Forever Living Company Information | फॉरएवर लिविंग कंपनी इन्फॉर्मशन हिंदी

Forever Living Company की शुरुआत अमेरिका के एरिज़ोना से हुई है और आज के समय इस कंपनी में 4000 से अधिक कर्मचारी सॅलरी पर काम करते हैं और 9 मिलियन से भी अधिक डिस्ट्रिब्युटर हैं जो Forever Living Company कंपनी के साथ मिलकर अपना स्वतंत्र Business कर रहे हैं।

Forever Company Profile In Hindi

Forever कंपनी यह नेटवर्क मार्केटिंग, डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री की शुरुआती कंपनियों में से एक कंपनी है। जो कई सारे अलग-अलग देशों में अपना व्यवसाय कर रही है इस कारण आप इस कंपनी को विश्वास योग्य मान सकते है।

लेकिन इस में इस दिक्कत यह हैं कि Forever Living कंपनी के प्रोडक्ट्स कुछ ज्यादा ही महंगे होने के कारण साधारण वेक्ती के लिए यह व्यवसाय करना कठिन हैं! Forever कंपनी की शुरुआत 13 मई 1978 को हुई हैं और भारत में यह कंपनी साल 2000 में शुरु हुई

कंपनी दो चीजों के उत्पादन पर काम करती हैं, एलोवेरा और मधु इन से ही Forever Living Company सबसे ज्यादा प्रॉडक्ट बनाती है, लेकिन Forever कंपनी कि सबसे बडी बात यह हैं कि यह कंपनी खुद ही लगभग 8000 एकड़ के खेत में एलोवेरा की खेती करती है और लगभग 3 लाख 20 हजार एकड़ क्षेत्र में मधुपालान की खेती करती है!

Forever Company Details In Hindi

Forever Living कंपनी के पास आज के समय में 250 से भी अधिक प्रोडक्ट्स कि रेंज है और यह प्रोडक्ट्स विश्व में सबसे अलग होने के साथ हर एक प्रोडक्ट्स की कई बार जांच कि जाती है। जब Forever Living कंपनी कि सुरुआत हुई थी तब कंपनी के पास सिर्फ 3 ही प्रोडक्ट्स थे लेकिन फिर भी कंपनी के पहले साल का टर्नओवर 5 करोड़ था और साल 2018 में Forever कंपनी का टर्नओवर 25 हजार करोड़ था।

आपको यह भी जानना जरुरी हैं कि Forever कंपनी डोब्ट फ्री इसका मतलब यह हैं कि आज तक Forever Living Company ने किसी से लोन लेकर Business नहीं किया है, कंपनी अपने कर्मचारी और डिस्ट्रिब्युटर को हर महीने के 15 तारीख को ही पेमेंट करती है अभी तक नाहीं 1 आगे हुआ नाहीं पीछे। कंपनी INC-500 में छठे नंबर पर लिस्टेड है, जिसमें यह पुरस्कार तेजी से बढ़ने वाली कंपनियों को दिया जाता है!

Forever Company ke Founder, Malik Koun Hai
फॉरएवर कंपनी के फाउंडर, मालिक कौन है?

Forever Living के Founder यानी मालिक का नाम Rex Maughan (रेक्स मौघान) है।
जिनका नाम American के बडे Business man’s में शामिल हैं, अगर इन के पुरे नेटवर्क की बात करे तो इन का नेटवर्क विश्व के कही सारे देशों में फैला हुआ है। उन सभी देशों में भारत भी आता है।

Forever Company Me Kya Kaam Karna Hota Hai
फॉरएवर कंपनी में क्या काम करना होता है?

अगर आप Forever Living Products कंपनी के Business के साथ जुड़े है, तो आपको सबसे पहले 2cc यह करना जरुरी होता है। जो लोग Forever Living कंपनी में नये जुडते हैं उनको इसके के बारे में ज्यादा पता नहीं होता कि आखिर कार यें Forever Living कंपनी में 2cc मतलब क्या है?

Company में Partner बनने के बाद पैसा कमाने के लिए आपको 2cc करना होता है। यानी आपको कम से कम 30000 रुपये के products sell करने होते हैं। यह कामयाब होने कि पहली सीढ़ी है। और इसी तरह आपको आगे नये-नये लोगो को Forever Living कंपनी में आपके साथ जोडने का काम करते रहना हैं तो अब आप समज गयें होंगे कि फॉरएवर कंपनी में क्या काम करना होता है।

Forever Company Kitne Desho Me Chal Rhi Hai
फॉरएवर कंपनी कितने देशों में चलती है?

अमेरिका के एरिज़ोना से 13 मई 1978 को शूर हुई Forever Living कंपनी आज 160 से भी अधिक देशों में चल रही है।

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now    
Telegram Group Join Now    

Leave a Reply