DXN Company Profile पुरी जानकारी!
आपका स्वागत है, इस लेख में, आप DXN Company Profile को सर्च कर रहे हैं, उस के बारे में जानकारी चाहते तो इस लेख में हम DXN Company Profile के बारे में समझने वाले है। जैसे की कपंनी का नाम क्या हैं, कपंनी कब शुरू हुई, कपंनी क्या काम करती हैं इस तरह की कही सारी डिटेल्स पर हम चर्चा करने वाले हैं।
तो इस लेख को आखिर तक पढे क्योकीं इस लेख के माध्यम से हम DXN Company Profile in Hindi में आपके साथ शेअर करने वाले हैं। तो चलिये आगे बढते है और कंपनी प्रोफाइल को विस्तार से समझते हैं!
ऐसी और
जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
DXN Company Profile in Hindi
DXN यह कपंनी डायरेक्ट सेलिंग का बिजनेस करती हैं, कपंनी का पुरा नाम DXN Marketing Private Limited है और शॉर्ट में इसे DXN Company इस नाम से बोला जाता है। कंपनी की स्थापना 1993 में मलेशिया में हुई हैं इसी लिए कपंनी के मुख्य एक मलेशियन हैं जिनका का नाम Lim Siow Jin – लिम सीओ जिन है।
DXN Company एशिया और यूरोप के कही सारे देशों में अपना डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस शुरू कर चुकी है। जिसमे भारत में 2014 से काम कर रही हैं, लेकिन भारत में इस कपंनी को DXN Marketing India Private Limited इस नाम से जाना जाता हैं और भारत के चेन्नई, तमिलनाडु में DXN कंपनी का मुख्य ऑफिस स्थित है।
यह कपंनी हेल्थ न्यूट्रिशन से संबंधीत प्रॉडक्ट का उत्पादन करती हैं। जिसमे ज्यादातर प्रॉडक्ट का निर्माण मलेशिया में ही किया जाता हैं और वहाँ से अलग अलग देशों में भेजा जाता हैं। फिर भारत में कपंनी MCA में रजिस्टर हैं साथ ही भारत के लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के लिस्ट में भी DXN कपंनी शामिल है।
कोई भी व्यक्ति कपंनी के साथ जुड़ सकता है और कंपनी के प्लान और प्रॉडक्ट का प्रचार कर के पैसे सकता है।
DXN Company Profile in Hindi
कंपनी नाम : DXN Marketing India Pvt. Ltd.
CIN नंबर : U15470TN2014PTC075516
इंकॉर्पोरेशन साल : 2014, भारत
कपंनी डायरेक्टर्स : प्रेमाराजन वीतील, रब्बीक मोईनुदीन , ठेहो हँग चिंग
फॉउंडर नाम : दातुक लिम सिनौ जिन
प्रॉडक्ट्स : हेअल्थ केअर
मुख्य देश : मलेशिया
कंपनी क्लास : प्राईव्हेट
हेड ऑफिस इन इंडिया : 69, OLD NO – 29, ELDAMS ROAD, TEYNAMPET CHENNAI – 600018.
कपंनी ई-मेल : infodmi@dxn2u.com
कस्टमर नंबर : +91-44-49526583 / 84
कपंनी वेबसाईट : Dxn2u.com
अभी तक DXN Company Profile इस लेख में हमने आपको कपंनी के सम्बन्धीत जो जानकारी बताई हैं वह आप समझ रहे हैं, तो अब हम आगे बढते हुए इसे ओर विस्तार से समझते हैं।
DXN FOUNDER
DXN की स्थापना दातुक लिम सियो जिन द्वारा की गई थी, जिन्होंने प्रसिद्ध भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान से ग्रजुऐट की डिग्री प्राप्त की थी। दातुक लिम की गहरी रुचि मशरूम में और उनके मानव स्वास्थ्य के साथी होने के संबंध में है।
20 से अधिक वर्षों के वैज्ञानिक विश्लेषण के बाद, दातुक लिम ने गैनोडर्मा या लिंगझी के विशिष्ट लाभों की खोज की और इसके मानव स्वास्थ्य पर संबंधित प्रभावों की खोज की। लिंगझी की महत्वपूर्णता और स्वास्थ्य लाभों को समझते हुए, दातुक लिम ने अपने दोस्तों और सहकर्मियों के साथ अपनी जानकारी साझा करना शुरू किया, जो उनकी अच्छे स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित थे।
2001 BKM Award from the Sultan of Kedah, Malaysia Top 10 Outstanding Chinese Youth by the Youth Association, Kedah State, Malaysia
DXN इनकम प्लान
रिटेल प्रॉफिट (15%)
रिटेल बोनस (6 – 21%)
स्टार ग्रुप बोनस (25 – 37%)
डेव्हलोपमेंट बोनस (15%)
इंटरनॅशनल प्रॉफिट शेअर (2%)
लीडरशिप बोनस (15%)
ट्रॅव्हल सेमिनार इंसेण्टिव्ह (2%)
इनकम मोबाईल इंसेण्टिव्ह
फॉरेन ट्रॅव्हल इंसेण्टिव्ह
तो इस लेख में आपने DXN Company Profile के बारे में जानकारी समझी हैं, जिसमे आपने DXN कंपनी की प्रोफाइल में कपंनी कब शुरू हुई, फिर DXN कपंनी कहाँ-कहाँ बिजनेस कर रही हैं, उसके बाद कपंनी के फॉउंडर कोन हैं उनकी व्यक्तिगत जानकारी क्या हैं, फिर आगे DXN कपंनी प्लान में कितनी इनकम कपंनी देती हैं। यह सभी जानकारी आप काफी अच्छे से समझ पायें हैं, तो हमें कॉमेंट्स करके बताऐ, फिर यह आर्टिकल अन्य लोगों तक भी शेयर करें ताकि वह भी DXN Company Profile in Hindi में जान सके।
ऐसी और
जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े