DXN Company की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में!
हॅलो दोस्तो आपका स्वागत है, इस आर्टिकल में, अगर आप भी DXN Company को सर्च कर रहे हैं और उस के बारे में अधिक जानकारी जानना चाहते तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर हैं।
इस आर्टिकल में हम DXN कंपनी के बारे में पढने और उसे समझने वाले है। जिसमें हम DXN Company के संबंधित ओर भी कही सारी बातो पर नजर डालने वाले है,
ऐसी और
जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
जैसे कि DXN कंपनी क्या हैं, डीएनएक्स कंपनी प्रोफाइल क्या हैं, DXN कंपनी क्या और किस प्रकार से काम करती हैं आदी की संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके साथ शेअर करने वाले हैं। तो चलिये आगे बढते है और DXN Company को विस्तार से समझते हैं!
DXN Company Kya Hai – क्या हैं?
DXN यह एक अंतरराष्ट्रीय डायरेक्ट सेलिंग, MLM कंपनी है, जो नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्रि में काम करती हैं। जिस का नाम DXN Marketing India Private Limited है और साथ ही इसे DXN Company के नाम से जाना और बोला जाता है।
DXN कंपनी की शुरुआत साल 1993 में मलेशिया इस देश में हुई थी और इस कपंनी के संस्थापक का नाम Lim Siow Jin – लिम सीओ जिन है। DXN Company भारत सहित एशिया और यूरोप के कही सारे अलग-अलग देशों में अपना नेटवर्किंग बिजनेस का विस्तार कर ही है।
भारत के चेन्नई, तमिलनाडु में DXN Company का मुख्य ऑफिस है और इस कपंनी के ज्यादा तर प्रॉडक्ट हेल्थ न्यूट्रिशन से संबंधीत है। साथ ही DXN भारत में लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के लिस्ट में भी शामिल है। तो कोई भी व्यक्ति बतौर डायरेक्ट सेलर या डिस्ट्रिब्युटर कपंनी के साथ जुड़ सकता है और कंपनी के प्लान और प्रॉडक्ट का प्रचार आसनी से कर सकता है।
DXN Company Profile हिंदी में
कंपनी नाम : DXN Marketing India Private Limited
CIN नंबर : U15490TN2014PTC095516
इंकॉर्पोरेशन साल : 2014
डायरेक्टर्स : प्रेमाराजन पुठाण वीतील, रब्बीक खाजा मोईनुदीन , ठेवह हँग चिंग
फॉउंडर : DATUK LIM SIOW JIN
दातुक लिम सिनौ जिन
कंपनी कंट्री : मलेशिया
क्लास ऑफ कंपनी : प्राईव्हेट
हेड ऑफिस इन इंडिया : 69 (OLD NO 29) ELDAMS ROAD, TEYNAMPET CHENNAI Chennai – 600018.
ई-मेल : infodmi@dxn2u.com
कस्टमर नंबर : +91-44-49526583-84
वेबसाईट : Dxn2u.com
DXN कंपनी प्रॉडक्ट्स कॅटगरी
DXN Company विभिन्न प्रकार के प्रॉडक्ट्स का उत्पादन करती है। जिस में हेअल्थ फूड सप्लीमेंट्स की खेती, निर्माण और विपणन शामिल हैं। उसके उत्पाद लाइन में डायटरी सप्लीमेंट्स, खाद्य और पेय पदार्थ, पर्सनल केअर प्रॉडक्ट्स, त्वचा की देखभाल और कॉस्मेटिक्स, हाऊसहोल्ड प्रॉडक्ट्स और वॉटर ट्रीटमेंट प्रणाली शामिल हैं। तो उन प्रॉडक्ट कॅटगरी की सुची निम्नलिखित हैं
- AYURVEDA
- HEALTH FOOD SUPPLEMENT
- FOOD & BEVERAGE
- PERSONAL CARE
- SKIN CARE & COSMETIC
- HOUSEHOLD PRODUCT
- APPAREL & CLOTHING
- PUBLICATION
DXN के प्रॉडक्ट लिस्ट में मुख्य तौर पर हेल्थ प्रॉडक्ट शामिल है, जिसमे मशरुम, नोनी और स्पीरुलिना जैसे अन्य कही तरह के वनस्पती पौधों के माध्यम से DXN प्रॉडक्ट बनाने पर ज्यादा विश्वास रखती है और कपंनी के अधिकतर प्रॉडक्ट मलेशिया में ही बनाये जाते है। वहाँ से ही अन्य देशों में प्रॉडक्ट का वितरण किया जाता हैं
DXN कपंनी के पास हर रोज उपयोग में आने वाले साबुन, टूथपेस्ट, शैम्पू, तैल जैसे कही सारे प्रॉडक्ट भी उपलब्ध है। लेकिन यह MLM कंपनी होने के कारण इन के प्रॉडक्ट पारंपरिक मार्केट के मुकाबले में थोडे महंगे है।
इसका सिधासा और मुख्य कारण यह हैं की कंपनी को अपना प्रॉफिट और डायरेक्ट सेलर का कमीशन इन्हीं प्रॉडक्ट की बिक्री में से ही देना होता है। लेकिन वही अगर इनकी क्वालिटी और पॅकेजिंग पर नजर डाले तो उसके अनुसार DXN प्रॉडक्ट सामान्य है।
DXN कपंनी बिजनेस प्लान
DXN कपंनी के बिजनेस में पैसे कमाने के लिए आपको दो मुख्य काम करने होते है। तो यह दो काम कोन कोन से हैं वह हम समझते हैं।
- DXN कपंनी में पहला काम हैं, DXN प्रॉडक्ट की खरीदारी व बिक्री करना
जब कोई भी व्यक्ति DXN बिजनेस में जॉईन होता है, तो सबसे पहले उसे कपंनी के विभिन्न प्रॉडक्ट में से अपने उपयुक्त होने वाले प्रॉडक्ट का चुनाव करके उनकी खरीदारीं करना। वह सभी प्रॉडक्ट उसे कपंनी डिस्ट्रीब्यूटर प्राइस में मिलेंगे जो मूल किमत से कम होती हैं।
फिर चाहे तो वह व्यक्ती डिस्ट्रीब्यूटर प्राइस (DP) में खरीदे हुए प्रॉडक्ट को MRP कीमत पर बेच सकता हैं और मुनाफा कमा सकता हैं, जिसे बिजनेस की भाषा में रीटेल प्रॉफ़िट कहते है।
- DXN कपंनी में दुसरा काम हैं, रिक्रूटमेंट करना
रिक्रूटमेंट यानि लोगों को जोड़ना, DXN कंपनी में जॉईन होने के बाद पैसे कमाने के लिए आपको अन्य लोगों को बतौर डस्ट्रिब्युटर या डायरेक्ट सेलर कपंनी में जोड़ना होगा जब आप किसी व्यक्ती को आपके रेफरन्स ID से आपके ID के नीचे आपके डाउनलाइन में जुड़ जाता है, और वह भी DXN कंपनी के प्रॉडक्ट की खरीदारी करता हैं, तो उसके खरीदी का कुछ हिस्सा आपको कमीशन के रुप में मिलेगा।
अब आपको लगता होगा की आपको पैसा सिर्फ लोगों को कंपनी में जोड़ने पर मिलता हैं, तो ध्यान रहें, आपको पैसा सिर्फ लोगों को कंपनी के साथ जोड़ने पर नहीं मिलेगा बल्कि आपके साथ जुडे हुए लोग जितनी ज्यादा खरीदारी आपकी टीम यानी डाउनलाइन में करेंगे, कपंनी आपको उतना ही ज्यादा कमिशन देगी।
इसलिये रिक्रूटमेंट का काम करने से आपकी पेसिव इनकम शुरू होगी। लेकिन डायरेक्ट सेलिंग नेटवर्क मार्केटिंग में एक अच्छा लीडर बनने के लिए मार्केटिंग, कम्युनिकेशन और प्रेजेंटेशन, लीडरशिप जैसे स्किल की बेहद जरुरत होती है। शुरुआत के समय में आपको ज्यादा मेहनत करनी होगीं।
DXN कपंनी इनकम प्लान
DXN कपंनी अपने इनकम प्लान के माध्यम से 9 प्रकार की इनकम प्रदान करती है, लेकिन यह सभी तरह की इनकम शुरुआत में नहीं मिलती है। क्योकीं इन में से कुछ इनकम को हासिल करने के लिए कपंनी ने की कुछ शर्ते और नियम बनाऐ है, जिन्हें पूरा करना होता है, तभी आप उन इनकम को प्राप्त कर सकते हैं।
तो उन सभी इनकम को आप नीचे पढ सकते हैं।
- Retail Profit (Upto 25%)
- Group Bonus (6% – 21%)
- Star Group Bonus (25% – 37%)
- Development Bonus (15%)
- Leadership Bonus (15%)
- Group Incentive (2%)
- Travel Seminar Incentives (2%)
- Hand Phone Cash Incentive
- Overseas Trip Cash Incentive
DXN बिजनेस कैसे शुरू करें?
DXN किसी के लिए भी, कहीं भी, कभी भी, खाली समय, पार्ट टाइम , फुल टाइम , हर समय के लिए एक बिजनेस अवसर है।
DXN परिवार में शामिल होने और DXN के साथ बिजनेस शुरू करने के लिए, आपको बस DXN डिस्ट्रिब्युटर (प्रायोजक के साथ 18 वर्ष या अधिक) के रूप में रेजिस्ट्रेशन करना होगा। यह प्रक्रिया को पुरा करते ही आप DXN में अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
DXN कंपनी ऍडव्हानटेज
- कपंनी डिस्ट्रिब्युटर को डिस्ट्रिब्युटर प्राईज (DP) पर उपलब्ध किसी भी प्रकार के प्रॉडक्ट की खरीदी करने की अनुमति है।
- एक गणनात्मक आय कमाएं।
- मौजूदा मार्केटिंग प्लान के तहत रिक्रूटमेंट और बोनस बढ़ाने में मदद करें।
- मौजूदा मार्केटिंग प्लान के तहत तेजी से बिजनेस बढाने में मदद करें।
- यह एक अंतरराष्ट्रीय योजना है।
- इसमें कोई मैचिंग या पेयरिंग की आवश्यकता नहीं है।
- किसी भी तरह के मेंटेनन्स की आवश्यकता नहीं है।
DXN कपंनी को कैसे जॉइन करें?
इस कपंनी से जुडने के लिए आपको किसी स्पॉन्सर की जरूरत होती है। जिसके रेफरन्स ID से उसके डाउनलाइन में आपको जुड़ना होगा। इसके लिए आपको DXN Company के किसी भी मौजूदा डायरेक्ट सेलर या डिस्ट्रिब्युटर से संपर्क करना होगा, उसके बाद या DXN eWorld इस ऑफिसयल वेबसाइट पर जा कर जॉईन कर सकते है।
DXN कपंनी में जॉईन होने के लिए कितने पैसे लगते है?
डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन आने के कारण अब DXN कंपनी या किसी भी MLM कपंनी में जॉईन होने के लिए कीसी भी प्रकार की फीस नहीं देनी होती है। लेकिन जॉईन होने के बाद कपंनी से प्रॉडक्ट खरीदने बेहद जरूरी होती है।
DXN कपंनी में हम कितना पैसा कमा सकते है?
DXN कपंनी में आप कितना पैसा कमा सकते है, यह पूरी तरह से आप और आपके बिजनेस पर निर्भर करता है, कि आप कितनी बड़ी और एक्टिव टीम बना पाते है। फिर DXN जैसी कीसी भी MLM कंपनी में सफल होने में आपको 3 से 4 साल लगातार कडी मेहनत करने की जरुरत होती है।
DXN कपंनी में जॉईन होने के लिए क्या-क्या जरूरी है?
DXN कपंनी में जॉईन होने के लिए आप 18 वर्ष पुरे होने चाहिये फिर आपके पास पॅन-कार्ड और आधार-कार्ड यह सरकारी दास्तावेज होने चाहिए। इसके अलावा आपके पास एक बँक अकाउंट होना जरुरी हैं। या फिर आप 18 वर्ष के कम उम्र के है, तो आप आपके परिवार के सदस्य की जानकारी दे सकते है और जब आपकी उम्र 18 वर्ष पुरी हो जाती हैं तो आप सारा बिजनेस आपके नाम कर सकते हैं।
DXN कपंनी में लोगों को जॉईन कराना पड़ता है?
यह एक नेटवर्क मार्केटिंग कपंनी हैं इसलिये इस में आपको लोगों को जॉईन कराना होता है। लेकिन यह ऐसा जरूरी नहीं है, अगर आप नेटवर्किंग नहीं करना चाहते तो आपको किसी को भी जॉईन कराने की जरुरत नहीं होती या फिर आप सिर्फ प्रॉडक्ट बेचकर रीटेल प्रॉफ़िट भी कमा सकते है। लेकिन अगर आप डायरेक्ट सेलिंग करके ज्यादा इनकम कमाना चाहते है, तो आपको DXN कपंनी में लोगों को जॉईन कराना बेहद जरूरी है।
DXN कंपनी फ्रॉड हैं?
DXN एक बडी और प्रमाणित डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, जो प्रॉडक्ट आधारित कपंनी हैं और पूरी तरह से यह लीगल कंपनी है। इसलिये DXN कंपनी को फ्रॉड कपंनी नहीं बोल सकते।
DXN से खरीदे हुए प्रॉडक्ट क्या वापस दे सकते है?
भारतीय डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के अनुसार DXN से खरीदे हुए प्रॉडक्ट आप 30 दिनों के भीतर कपंनी को वापस देकर कंपनी से आपका पैसा रिफ़ंड ले सकते है। लेकिन यह ध्यान रखीऐ की वह प्रॉडक्ट खरीदी अवस्था में यानी पुरी तरह से पॅकिंग होने चाहिये तभी कपंनी उन प्रॉडक्ट को रिटर्न लेगी।
तो इस आर्टिकल में आपने DXN Company कि जानकारी विस्तार से समझी हैं, जिसमे आपने DXN कंपनी क्या हैं फिर DXN कंपनी प्रोफाइल उस के बाद DXN कंपनी प्रॉडक्ट्स फिर DXN कपंनी बिजनेस प्लान यह सभी जानकारी आप काफी अच्छे से समझ पायें हैं, फिर यह आर्टिकल अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकि वह भी DXN Company के बारे में जान सके।
ऐसी और
जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े