You are currently viewing ARL Retail Pvt.Ltd Kya Hai In Hindi

ARL Retail Pvt.Ltd Kya Hai In Hindi

ARL Retail Pvt.Ltd Kya Hai In Hindi | ARL Company Profile Details | ARL Company Products List | ARL Business Plan | ARL Income Plan

इंडस्ट्री की सर्वोत्तम और भरोसेमंद डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी ARL Retail Private Limited.

हैलो फ्रेंड्स, मैं आपको बताना चाहता हूँ की आपके सामने ARL ऑपर्च्युनिटी है जिसने बहुत से लोगों की लाइफ बदल दी है। ऐसा आपके साथ भी हो सकता है। आपकी लाइफ भी बदल सकती है। डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्री में ARL एक बड़ा नाम है। इसके 100 से अधिक इंटरनैशनल क्वालिटी प्रोडक्ट्स और स्मार्ट बिज़नेस ऑपर्च्युनिटी से बहुत से डिस्ट्रिब्यूटर्स ने अपने लिए बड़े बड़े बिज़नेस बनाये हैं। और आने वाले नए लोगों के लिए बड़ी इनकम की संभावनाएँ बनाई है।

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now    
Telegram Group Join Now    

आपने प्रॉडक्ट लिस्ट में 80% प्रॉडक्ट सेल्फ मैन्युफैक्चरिंग करके ARL ने डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्री में एक मिसाल कायम की है। ARL ने बिज़नेस से लोगों को समृद्ध बनाने के साथ साथ डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्री के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी समझी हैं। साल 2011 में (FDSA) Federation of Direct Selling Associations का गठन किया, जिसमें ARL को फाउंडर मेंबर का दर्जा मिला।

ARL Company Profile Details In Hindi

साल 2013 में (DSDWA) Direct Selling Distributors Welfare Association बनाकर डायरेक्ट सेल्लिंग डिस्ट्रिब्यूटर्स को एकजुट किया। अपनी फार्मा बैकग्राउंड और मैन्युफैक्चरिंग एक्सपिरियंस का लाभ अपने कन्स्यूमर तक पहुंचाने के लिए ARL ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट Vedicayur Wellness India Pvt. Ltd लगाई ताकि आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स और हर्बल सप्लिमेंट्स की हाइ पोटेन्सी और बेस्ट क्वालिटी ARL के कंट्रोल में रहे। GMP क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम के लिए ISO 9001: 2015 और फूड सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम के लिए ISO 22,000 : 2005 सर्टिफिकेशनस् है।

आपको बता दें कि ARL सर्वोत्तम डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी और सबसे अधिक आर्थिक लाभ देने वाला प्लैटफॉर्म है, जिसे अनुभवी मैनेजमेन्ट और समर्पित डिस्ट्रीब्यूटर्स के विश्वास ने मिलकर बनाया है, इसी विश्वास के चलते ARL बिज़नेस कई राज्यों में बढ़ता जा रहा है।

ARL Company Products List

आइयें आपको ARL के प्रोडक्ट्स के बारे में बता दें ARL कि CUE 9 Range में अंतरराष्ट्रीय स्तर के पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स है।

CUE 9 जॉइंट पेन ऑइल, जोड़ों और अन्य प्रकार के मस्कुलर पेन में लाभकारी है। ARL की Nutrition Plus Range की आयुर्वेदिक प्रॉडक्ट अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट Vedicayur में उच्च क्वालिटी की जड़ी बूटियों से बनाई जाती है।

Strong Natural Immunity के लिए Nutrition Plus के Tulsi Amla, Ginger फिर Curcumin Drops और Aloe vera, Noni Seabuckthorn, Apple Cider Vinegar और very very juice बहुत इफेक्टिव है। फीर लेडीज हेल्थ केयर के लिए New DS और Ron Nutrition Plus Range के असरदार प्रोडक्ट्स है।

Densodent Toothpaste नीम, लॉन्ग और तुलसी के औषधीय गुणों से युक्त ओरल हाइजीन के लिए काफी लाभदायक आयुर्वेदिक टूथपेस्ट है।

Ayu Mix Soap में पुदीना, तुलसी और एलोवेरा से स्किन को पोषण और रोगो से मुक्त करने की भरपूर क्षमता है।

NutriFix में ऐसेंशियल अमीनो एसिड, विटामिन्स और ट्रेस एलिमेंट्स के साथ नैचरल शाकाहारी प्रोटीन है जो बढते बच्चों, अडल्ट्स, बुजुर्गों के लिए हर रोज के लिए आवश्यक भाग बन गया है।

Harvest 85 खेतों में फसल की पैदावार बढ़ाता है और खाद, यूरिया और टनाशकों की उपयोग मात्रा में कमी लाता है।

ARL Retail Pvt.Ltd कई प्रकार की हर्बल व सिटीसी चाय, तमाम तरह के मसाले, होम केयर में फ्लोर क्लीनर, हैंड वॉश, डिटर्जेंट केक जैसे हर रोज इस्तमाल किये जाने वाले प्रोडक्ट्स का कस्टमर बेस आसानी से बन जाता है और तेजी से बढ़ता है।

ARL Business Plan In Hindi

अब देखते है की ARL से अपनी शॉपिंग को हम किस प्रकार बिज़नेस ऑपर्च्युनिटी में बदलते हैं। आज के समय में हमें बेस्ट वैल्यू फॉर मनी के साथ साथ बेस्ट रिटर्न ऑफ मनी भी चाहिए। हमें बेस्ट वैल्यू फॉर मनी तो ARL से प्रॉडक्ट खरीद कर मिल ही रही है, परंतु ARL का Smart Business Plan हमें बेस्ट रिटर्न ऑफ मनी यानी प्रॉफिट शेयरिंग भी दे रहा है। और इसको समझना बहुत ही आसान है। अभी तक हम और हमारे जान-पहचान के लोग अलग अलग दुकानों से सामान खरीदते आये हैं।

सभी दुकानदारों ने हमें सामान बेचकर मुनाफा कमाया, और हम सालों साल उनसे प्रॉडक्ट खरीदते हैं लेकिन कभी अपना मुनाफा हमारे साथ बांटता नहीं। लेकिन यदि हम सब एक ही दुकान ARL से सामान ले तो मुनाफा हम सब लोगों में बट जाता है। तो आइए समझें के ARL Smart Business Plan क्यों है?

स्मार्ट प्लैन, नए Consumer और इन Producer को तुरंत आर्थिक लाभ देता है। कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं है। और पहली खरीदारी के साथ ही ARL Business शुरू हो जाता है। और Weekly Closing से ग्रुप सेल कमिशन जल्दी जल्दी मिल जाता है, साथ ही प्रॉफिट आयडी और डबल प्रॉफिट आयडी कॉनसेप्ट एक काम के कई रिवॉर्ड देता है।

एक बार के बिज़नेस में चार प्रकार के बोनस कैलकुलेट होते हैं। और तीन आयडी हो तो टॉप बोनस लेवल तक जल्दी पहुंचा जा सकता है और अधिक प्रॉफिट पाने के लिए चाहे जीतने आयडी बना सकते हैं और आयडी बनाने के लिए ARL के मोबाइल ऐप से लिंक भेज कर देश के किसी भी भाग में किसी को भी अपने बिज़नेस टीम में शामिल कर सकते हैं। प्रॉडक्ट की डिलिवरी देश के किसी भी भाग में हो सकती है।

ARL Income Plan In Hindi

नेटवर्क में सबसे ज्यादा रेवेन्यू डिस्ट्रीब्यूशन के लिए कुल सात प्रकार के बोनस है। अब समझते हैं ARL Plan की सात प्रकार की Income क्या है?

ARL INCOME RANKS

  1. Retail Margin
  2. Direct Sale Commission
  3. Retail Bonus
  4. Team Bonus
  5. Leadership Bonus
  6. Diamond Bonus
  7. Rewards & Royalty
  8. Retail Margin
  • 1.Retail Margin

रिटेल मार्जिन कोई भी व्यक्ति 500 PV टर्नओवर की पहली खरीदारी करके ARL डिस्ट्रीब्यूटर बन सकता है और कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर प्राइस यानी DP (Discount Price) पर खरीद सकता है। और उन प्रोडक्ट्स को MRP पर रिटेलिंग करके 20-30 % तक का मुनाफा कमाया जा सकता है।

  1. Direct Sale Commission :-

अब आप अपने मित्रों, रिस्तेदार को भी अपने ग्रुप में डिस्ट्रीब्यूटर बना सकते है। फिर आपके डिस्ट्रीब्यूटर के द्वारा की गई पहली खरीदारी से एमआरपी और डीपी के बीच का डिफरेन्स आपको डायरेक्ट सेल कमिशन के रूप में आपको मिलता है।

यह दो इनकम आपकी खुद के एफर्ड वाली इनकम है। और बाकी पांच प्रकार की इनकम आपकी टीम के काम से आती है।

  1. Retail Bonus :-

तीसरी इनकम है रीटेल बोनस इसमें टोटल विकली PV टर्न ओवर का 22% डिस्ट्रीब्यूशन होता है। और 1 Bonus Point 5000 PV टर्न ओवर से बनता है, लेकिन यह टर्न ओवर दो ग्रुप ऑफ कस्टमर्स से यानी 2500 और 2500 होनी चाहिए। और कोई एक ग्रुप में ज्यादा PV टर्नोवर हुई हैं तो वह अगले हफ्ते के लिए कैर्री फॉरवर्ड हो जाएगी।

  1. Team Bonus :-

इसके बाद वीकली PV टर्न ओवर में टीम बोनस कैलकुलेट होता है। इसमें कुल PV टर्न ओवर का 12% डिस्ट्रीब्यूशन होता है। टीम बोनस कैलकुलेट करने का तरीका वही है जो रीटेल बोनस में हैं। लेकिन इस में 3 Bonus Point 10,000 PV टर्न ओवर में बनता है, जो दो ग्रुप ऑफ कस्टमर्स में 5005 और 1000 PV टर्न ओवर होना चाहिए। ज्यादा PV टर्नोवर हुई तो अगले हफ्ते के लिए कैर्री फॉरवर्ड हो जाएगी। टीम बोनस तक पहुंचने के लिए किसी भी एक क्लोज़िंग में 5 Retail Bonus Point बनने चाहिए यह ध्यान में रखिये।

  1. Leadership Bonus :-

इसके बाद इसी वीकली PV टर्न ओवर में लीडरशिप बोनस कैलकुलेट होता है। इसमें कुल वीकली टर्न ओवर का 10% डिस्ट्रीब्यूशन होता है। लीडरशिप बोनस पॉइन्ट 20,000 PV टर्न ओवर में बनता है जो दो ग्रुप ऑफ कस्टमर्स में 10,000 और 10,000 PV टर्न ओवर होना चाहिए।

ज़्यादा PV टर्नोवर हुई तो अगले हफ्ते के लिए कैर्री फॉरवर्ड हो जाएगी। लीडर्शिप बोनस तक पहुंचने के लिए किसी भी 6 क्लोज़िंग में से कोई भी 3 क्लोज़िंग में 4 Team Bonus Point प्रत्येक में बनने चाहिए।

  1. Diamond Bonus :-

इसके बाद इसी वीकली PV टर्न ओवर में डाइमंड बोनस कैलकुलेट होता है। इसमें कुल वीकली टर्न ओवर का 8% डिस्ट्रीब्यूशन होता है। डाइमंड बोनस सबसे टॉप का लेवल है जो 30,000 PV टर्न ओवर में बनता है। इसके लिए दो ग्रुप ऑफ कस्टमर्स में 15,000 और 15,000 PV टर्न ओवर होना चाहिए। ज्यादा PV टर्न ओवर हुई तो अगले हफ्ते के लिए कैर्री फॉरवर्ड हो जाएगी। डाइमंड बोनस तक पहुंचने के लिए किसी भी 6 क्लोज़िंग में से कोई भी 3 क्लोज़िंग में 4 Leadership Bonus Point बनने चाहिए।

दरअसल ARL बिज़नेस के ग्रोथ की शुरुआत डाइमंड लेवल से ही होती है। एक डाइमंड को सिस्टम के सभी बोनस मिलने लगते है। डाइमंड लेवल पर पहुंचने के बाद जरूरी होता है कि ग्रुप में और भी लोगों को डाइमंड लेवल तक पहुंचाया जाए। जितनें ज्यादा डाइमंड टीम में होंगे, उतना ही स्टेबल बिज़नेस होगा। अपने ग्रुप में कुछ डाइमंड बनाने तक आप सिस्टम के लिए काम करते हैं लेकिन इसके बाद सिस्टम आपके लिए काम करने लगता है अर्थात यदि किसी वजह से आप दो चार महीने काम नहीं कर सके तो भी आपका काम चलाता रहेंगा।

  1. Rewards & Royalty :-

ARL से लगातार खरीदारी करते रहने वाले ग्राहकों को कई प्रकार के रिवॉर्ड और रॉयल्टी मिलती हैं। यह 2 प्रकार से मिलती हैं टाइम लिमिट में और नो टाइम लिमिट में। टाइम लिमिट रिवॉर्ड यह रिवॉर्ड दिन रात मेहनत करने वाले लीडरों को ही मिल सकता है। ऐसा सोचकर लोग काम करने से पहले ही ना बैठ जाए। इसीलिए नो टाइम लिमिट रिवॉर्ड ग्रुप के लोगों के लिए बिज़नेस में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करते हैं।

ARL स्मार्ट प्लैन के तीन पहलू हैं शॉपिंग, शेअर, सपोर्ट।

शॉपिंग?

हर महीने प्रॉडक्ट अपने लिए खरीदे और दूसरों को खरीदवाए कस्टमर के लिए कई प्रकार की स्कीम्स है, जैसे 10 की खरीद पर एक फ्री, मंथ्ली ऑफर्स, हर महीने अलग अलग मूल्य की खरीद पर स्कीम और 6 महीने की लगातार ₹2000 की खरीद पर 7 महीने में ₹2000 के प्रॉडक्ट फ़्री। चाहे अपने लिए हो या बेचने के लिए 500 PV टर्नओवर के प्रोडक्ट्स की पहली सेल्फ परचेस होते ही नेटवर्क के बोनस रिलीज होने लगते हैं।

शेअर?

अगले दो स्टेप शेर और सपोर्ट है जो बड़ी इनकम बना सकते हैं। प्रॉडक्ट, बिज़नेस और बेनिफिटस की जानकारी अपने करीबी लोगों दें। इस काम के लिए हम अपने करीबियों से मिलकर और प्रॉडक्ट या प्लैन बताकर उन्हें अपने ग्रुप में शामिल कर सकते हैं।

सपोर्ट?

टीम में मीटिंग लीडर्स को ट्रेनिंग और ग्रुप में ऐक्टिविटीज़ कर के बिज़नेस बढ़ाएं। तमाम लीडर अपने ग्रुप को बढ़ाने के लिए लीडर्स से मिलकर काम करते हैं और उनके व कंपनी के बीच में संपर्क बनते हैं। इसलिए आइए और ARL Retail Pvt.Ltd के सक्सेस मॉडल में साथ चलिए।

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now    
Telegram Group Join Now    

Leave a Reply