स्टूडेंट्स को प्लैन कैसे दिखाए?
इस एक आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूँ के स्टूडेंट को प्लैन कैसे दिखायें।
नेटवर्क मार्केटिंग करियर, 20 साल की उम्र में पढाई करते समय कॉलेज के साथ में मैंने Network Marketing Business स्टार्ट किया था तो स्टूडेंट को प्लैन कैसे दिखाना है यह सबसे अच्छे तरीके से मैं आपको बता पाऊंगा।
लेकिन इस आर्टिकल को शुरू करने से पहले कुछ इन्स्ट्रक्शन मैं आपको देना चाहूंगा। सबसे पहली बात है कि अगर आप किसी भी स्टूडेंट को अप्रोच करते हैं और अगर वो स्टूडेंट बोर्ड की एग्ज़ैम को फेस करने वाला है, तो आप उसे अप्रोच मत कीजिये।
ऐसी और
जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
आप उसे इस साल प्लैन मत दिखाइए, क्योंकि उसका पूरा फोकस अपने बोर्ड एग्जाम पर है और आपका Business Plan दिखाना या मोटिवेट करना उसकी पढ़ाई को बहुत ज्यादा डिस्टर्ब कर सकता है। तो कोई भी स्टूडेंट जिसके एग्ज़ैम अगर आ रही है, चाहे बोर्ड की या कोई भी एग्जाम आ रही है तो तब उससे कृपया करके प्लैन ना दिखाए।
एक एजुकेटेड आदमी का दिमाग बहुत ज्यादा डेवलप होता है जिसे वो जिंदगी में बहुत आगे बढ़ सके। वो सिर्फ प्रोफ़ेशन के लिए नहीं होता है, वो खुद का डेवलपमेंट करने के लिए होता है, तो आप कभी भी किसी भी स्टूडेंट को पढ़ाई छोड़ के Network Marketing करने के लिए मोटिवेट ना करें।
किसी की जिंदगी का फैसला लेने का अधिकार आपको नहीं है। इसलिए अगर आप स्टूडेंट को अपनी टीम में जॉइन कराते तो उसको कभी भी अपनी पढ़ाई से डाइवर्ट ना करे। उसको बोलिये की आप Part Time Business करिए और पार्ट टाइम भी बहुत बड़ा बिज़नेस डेवलप कर सकते हैं।
स्टूडेंट को प्लैन दिखाते तो आपको क्या-क्या समस्या फेस होती है उसके बारे में बात करते है। देखिए जब भी आप स्टूडेंट को प्लैन दिखाते हैं, आपके सामने दो समस्या आती है। पहली समस्या स्टूडेंट का एक माइंडसेट होता है की मैं तो एक स्टूडेंट हूँ यानी की मुझे कुछ कमाने की जरूरत नहीं है और अगर मैं पढ़ते पढ़ते कोई दूसरा काम करूँगा तो मेरी पढ़ाई डिस्टर्ब होगी, जो उसके लिए उस वक्त सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।
दूसरी समस्या जो आपको आती है वो यह है की स्टूडेंट डिसिज़न खुद नहीं ले पाता क्योंकि वह पूरी तरीके से अपने माता-पिता के ऊपर डिपेंडेंट होता है। उसे अपने घर पर पूछना पड़ेगा और अगर उसने डिसिशन खुद ले भी लिया तब भी उसे Business को ज्वॉइन करने के बाद प्रॉडक्ट को परचेस करने के लिए जो पैसा चाहिए वह तो उसे घर से ही लेना पड़ेगा।
तो यहाँ पर सबसे बड़ी समस्या आ जाती है कि स्टूडेंट कई बार रेडी हो जाता है, लेकिन उसके माता-पिता इस Business को ज्वॉइन करने के लिए उसे परमिशन नहीं देते और उसके पीछे का रीज़न भी यही है की माँ बाप यह चाहते है की अभी इसके पढ़ने के दिन है। इसको पढ़ने दो और अगर यह कोई भी बिज़नेस करेगा तो उसकी पढ़ाई खराब होगी और किसी भी हालत में कोई भी माँ बाप अपने बच्चे की पढ़ाई खराब नहीं करने देना चाहते हैं।
अब आप इस प्रॉब्लम को सॉल्व कैसे करेंगे?
देखिये सबसे पहले जो सॉलूशन है आपको अपने प्रॉस्पेक्ट को रेडी करना है जब तक आपका प्रॉस्पेक्ट यानी की स्टूडेंट खुद इस Business को ज्वॉइन करने के लिए तैयार नहीं होता है, तब तक दूसरे प्रॉब्लम का तो कोई सॉलूशन ही नहीं हैं।
तब तक वह अपने घर पर बात नहीं करेगा और घर पर समझाने की आपको नौबत ही नहीं आने वाली है। तो सबसे पहले स्टूडेंट को क्या समझाएंगे? देखिये सबसे पहले उसको समझाना है कि दुनिया में तीन टाइप की कंट्री होते हैं एक डेवलप कंट्री यानी कि विकसित देश दूसरे है डेवलपिंग कंट्री यानी की जिनका विकास अभी हो रहा है, लेकिन वो पूरी तरीके से डेवलप नहीं हुए तीसरे नॉन डेवलप्ड यानी की, जिनका अभी विकास ही शुरू नहीं हुआ है।
तो जीतने भी डेवेलोप कन्ट्रीज हैं जैसे की अमेरिका है, फ्रांस आदी यह सारे डेवलप कन्ट्रीज के अंदर लड़का या लड़की जब 14 या 15 साल के होते हैं तो वह अपने घर को छोड़ देते हैं, और अलग से रहते है, वह इन्डिपेन्डेन्ट हो जाते है। वह पढ़ाई का खर्चा खुद उठाते हैं। चाहे कितने भी बड़े अमीर बाप का बेटा या बेटी है लेकिन वो अपने पढ़ाई का खर्चा खुद उठाते हैं। वह पढ़ाई के साथ साथ साइड में कोई नौकरी या बिज़नेस करते हैं और सेल्फ डिपेंडेंट बनते हैं और इस प्रकार से वो अपनी जिंदगी की रिस्पॉन्सिबिलिटी उठाते हैं
जब कि हमारे देश में इससे बिल्कुल उल्टा है। हम जब इंजीनियरिंग करते हैं तो हमारी इंजीनियरिंग की हर एक सेमेस्टर की फीस हमारे माता पिता ही देते हैं। आप चाहे MBBS भी है तब भी फीस आपके माता पिता ही देते हैं। यहाँ तक की आपके शादी का खर्चा भी आपके माता पिता उठाते हैं।
आप जब कॉलेज में जाते है तो जीस बाइक को ले के जाते हैं। वो बाइक भी आपको आपके पापा ने खरीद के दिया है। उस बाइक में पेट्रोल भी आपके पापा ही आपको डाल के देते है। आपके पास आईफोन हो सकता है लेकिन वो आईफोन, उसका इन्सटॉलमेंट या उसका पूरा का पूरा पेमेंट आपके पापा ने दिया हुआ है।
उस आईफोन का रिचार्ज भी आपको आपके पापा ही करके देते है और मैंने तो यहाँ तक देखा है की शादी के बाद जो बच्चा होता है उसके खिलौने भी दादा या दादी ही अफोर्ड कर पाते हैं क्योंकि इसकी इतनी इनकम नहीं होती है तो ट्रेंड यहाँ पे भी चेंज हो रहा है। इंडिया यह डेवलपिंग देश हैं।
अब यहाँ पर भी ट्रेन चेंज हो रहा है, यहाँ पर भी ऐसे लोग हैं जिनके अंदर वो सेल्फ डिपेंडेंट बनने की इच्छा हैं, वह चाहते हैं कि मैं अपने माँ बाप के ऊपर बोझ नहीं बनना चाहता। मैं अपने माँ बाप का सपोर्ट बनना चाहता हूँ और इसीलिए इस प्रकार के स्टूडेंट जो है वो पढ़ाई के साथ पढ़ाई को डिस्टर्ब किए बिना जो दो से तीन घंटा एक्स्ट्रा टाइम होता है
जिसमे सिर्फ टीवी देखते हैं या मोबाइल में गेम खेलते या सिर्फ दोस्तों के साथ घूमते है या सिर्फ समय बर्बाद करते, उस टाइम को सही जगह पर लगाके एक Income जेनरेट करते हैं और अपने माता पिता का सपोर्ट बनते हैं
तो हम ऐसे स्टूडेंट को ढूंढ रहे हैं और ऐसे स्टूडेंट की टीम बना रहे हैं। हमें ऐसे स्टूडेंट्स की तलाश है जो अपने माता पिता का बोझ नहीं बनना चाहते हैं, लेकिन उनकी हेल्प करना चाहते उनके सपोर्ट करना चाहते हैं।
तो क्या आपकी थिंकिंग ऐसी है? क्या आप अपने माता पिता को सपोर्ट करना चाहेंगे? क्या आप अपने ड्रीम्स अपने दम पर पूरे करना चाहेंगे? क्या आप अपने एजुकेशन का खर्चा खुद उठाना चाहेंगे? क्या आप एक डेवलप्ड कंट्री के स्टूडेंट की तरह जिंदगी जीना चाहेंगे? जब यह सवाल आप पूछेंगे तो आपका स्टूडेंट आपका प्लैन देखने के लिए पूरी तरीके से तैयार हो जाता है।
अब जब प्रॉस्पेक्ट तैयार है तो दूसरा जो चैलेंज है उसको कैसे आप सॉल करेंगे? देखिये कुछ लोग क्या गलती करते हैं, स्टूडेंट के घर चले जाते हैं, उसके मम्मी पापा को समझाने की कोशिश करते हैं। मेरा ऐसा मानना है कि सबसे पहले आप स्टूडेंट को बोलिये आप आपके मम्मी पापा को समझाइए उनको विश्वास दिलाना पड़ेगा की अगर आप इस Business को जॉइन करेंगे तो आप अपनी पढ़ाई को बिल्कुल भी डिस्टर्ब नहीं करेंगे और साथ में आपको कॉन्फिडेन्स दिखाना पड़ेगा की मुझे यह बिज़नेस पसंद है।
मैं अपने दम पर कुछ करना चाहता हूँ। मैं आपका सपोर्ट बनना चाहता हूँ। मुझे आपके आशीर्वाद की जरूरत है। जब आप इन बातों के साथ अपने परिवार सें बात करेंगे तो समझ लीजिए कि आपके माँ बाप डेफिनेट्ली आपके फैसले की कद्र करेंगे।
आप उनके बेटे हैं या आप उनकी बेटी हैं जिनके साथ आप 25 साल रहे हैं? अगर आप उनको भरोसा नहीं दिला सकते तो फिर आप किस को भरोसा दिला सकते हैं? आप इस प्रकार से स्टूडेंट को समझा सकते हैं और उन्हीं को अपने माता पिता को भरोसा दिलाने के लिए बोलिए और मैं डेफिनेट्ली आपको बताना चाहूंगा कि उनके माता पिता भी साथ देंगे और मिलकर बिज़नेस करेंगे।
ऐसी और
जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े