YPV कंपनी की सम्पूर्ण जानकारी | YPV Company Details in Hindi
हॅलो फ्रेंड्स अगर आप YPV Dymers कंपनी के बारे में जानकारी चाहते है, और YPV Company Details in Hindi को खोज रहें हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण हैं।
तो इस आर्टिकल में आपको YPV इस कंपनी की विस्तार से जानकारी मिलने वाली है, जिसमे आप जानेंगे की YPV क्या है, इस कपंनी में क्या और कैसें काम होता है, YPV कंपनी लीगल है या फिर फ्रॉड है, YPV Company Details क्या है आदी, तो यदी आप YPV Company की जानकारी जानकारी समझना चाहते है, तो आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ें।
ऐसी और
जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
YPV एक डायरेक्ट सेल्लिंग और MLM कंपनी है, कंपनी पूरा नाम “Young Passion Value Marketing Private Limited” है, YPV Company 13 मार्च, 2020 इस साल में MCA के अंतर्गत कानपुर से रजिस्टर हुई हैं और कपंनी का रजिस्टर ऑफिस उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर, में स्थित है।
इस कपंनी को YPVM इस संक्षिप्त नाम से भी जाना जाता हैं, वर्तमान समय में कंपनी को तीन डायरेक्टर चला रहे हैं, जिनके नाम संतोष कुमार, मुनेश कुमार और योगेश भट्ट है।
YPV Company क्या हैं?
यह एक प्रोडक्ट बेस नेटवर्क मार्केटिंग कपंनी हैं, जो डेली फैशन प्रोडक्ट पर काम करती है। जिसमे आपको Garments और Accessories के प्रोडक्ट देखने को मिल जायेंगे।
YPV कंपनी में लोगों को जॉब या फिर ट्रेनिंग के नाम पर बुलाया जाता है और डायरेक्ट सेल्लिंग प्लान दिखाया जाता हैं, लेकिन इस कपंनी की सच्चाई कुछ और ही है।
आपको इस कंपनी की वेबसाइट पर कोई भी जानकारी देखने को नहीं मिलेगी, यह लोगो को खुद ही जोड़कर अपने डेली फैशन प्रोडक्ट की बिक्री करवाती है जिस के लिए नेटवर्क मार्केटिंग कॉन्सेप्ट का उपयोग करती है।
YPV Company Details निम्नलिखित हैं
कंपनी नाम : YOUNG PASSION VALUE MARKETING PRIVATE LIMITED
डायरेक्टर्स नाम : मुनेश कुमार , योगेश भट्ट , संतोष कुमार
इंकॉर्पोरेशन तारीख : 13 / 03 / 2020.
CIN नंबर : U17299UP2020PTC127772
रजिस्ट्रेशन नंबर : 127772
कपंनी रजिस्टर्ड ऍड्रेस : G – 39, first floor, sector-63 Noida Gautam Buddha Nagar UP 201301.
कस्टमर केअर नंबर : 0135 – 2975656
ई-मेल : info@ypvdymers.in
वेबसाईट : www.ypvdymers.com
YPV Company Products
कोई भी डायरेक्ट सेलिंग, नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के लिए उस कपंनी का सेल्लिंग प्रोडक्ट बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि उस प्रोडक्ट के माध्यम से ही उस कंपनी का नेटवर्किंग बिजनेस चलता है। इसी लिए यह बेहद जरूरीहोता है, उस कपंनी के प्रोडक्ट इस तरह के हो जो अधिक समय तक टिक सके और उनकी डिमांड हर समय में बढती रहे,
लेकिन कुछ ऐसी डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनिया होती हैं जो गलती करती है और गलत प्रोडक्ट के साथ मार्केट में आती है, उनके प्रोडक्ट का डिमांड हर समय में नहीं रहता और उनके प्रॉडक्ट ज्यादा समय तक टिकाऊ भी नही होते।
लेकिन YPV Company ने डेली फैशन के प्रोडक्ट के साथ मार्केट में शुरूआत की हैं जो प्रॉडक्ट लंबे अधिक समय तक टिकाऊ भी होते हैं और इन प्रॉडक्ट की डिमांड हर समय में बनी रहती है।
YPV के पास Garments और Accessories इस कॅटगरी में अलग अलग प्रकार के प्रोडक्ट अव्हेलेबल है, जैसे की फॉर्मल पेंट, फॉर्मल शर्ट, अलग अलग प्यार्टन की जींस, टाई, जूते और बेल्ट इत्यादि।
अब इन Garments और Accessories प्रॉडक्ट के कीमतों की बात करें तो यह सभी प्रॉडक्ट मार्केट में मौजूद प्रोडक्ट से अधिक महंगे होते हैं, लेकिन जो लोग YPV कंपनी में डायरेक्ट सेलर या डिस्ट्रिब्युटर बनते हैं, उन्हे इन प्रॉडक्ट पर डिस्काउंट जरूर मिलता है।
YPV प्रॉडक्ट लिस्ट में 3 ब्रांड शामिल है।
इसी के साथ कपंनी अधिक प्रकार के प्रोडक्ट प्रदान करने का दावा करती है। लेकिन किसी भी प्रोडक्ट या सेवाओं की महत्वपूर्ण जानकारी आपको ऑनलाईन पर कही भी नहीं मिलेंगी।
कुछ लोगों कहते है की कंपनी के प्रोडक्ट नकली होते है। और कंपनी के प्रोडक्ट या सेवाओं के बारे मे जानकारी के लिए आपको कपंनी में जुड़ना पड़ता है। YPV Company Details in Hindi इस लेख में यह देखा की कंपनी सिर्फ ट्रेनिंग के दौरा ही अपने प्रोडक्ट या सेवाओं की जानकारी देती है।
YPV Business Plan in Hindi
यह एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी होने के कारण कोई भी व्यक्ति YPV कंपनी के बिजनेस प्लान
में डायरेक्ट सेलर या डिस्ट्रिब्युटर के तौर पर जॉइन कर सकता है, और कपंनी में डायरेक्ट सेलर का काम कर सकता हैं।
YPV Business Plan में जुड़ने के बाद डायरेक्ट सेलर या डिस्ट्रिब्युटर को दो मुख्य काम करने होते है, पहला काम है कपंनी के प्रोडक्ट की खरीदारी कराना और दुसरा काम हैं
अपने साथ लोगों को इस बिजनेस में जॉईन करवाना।
- प्रोडक्ट की खरीदारी और बिक्री करना
पहला काम YPV कंपनी में डायरेक्ट सेलर या डिस्ट्रिब्युटर जॉईन करने के कोई भी व्यक्ती को कंपनी के प्रोडक्ट की खरीदारी करनी पडेगी, क्योंकि प्रोडक्ट की खरीदी किये बिना आप YPV कंपनी में डायरेक्ट सेलर या डिस्ट्रिब्युटर नही बन सकते इसी लिए सभी को प्रोडक्ट खरीदना बंधन कारक होता है। लेकिन वह सभी प्रॉडक्ट आपको डिस्काउंट प्राईज में मिलेंगे।
जब कोई व्यक्ती इस कंपनी के प्रोडक्ट की खरीदारीं कर लेता है, तब उसे कंपनी में डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस करने के लिए परमिशन दिया जाता, अब उन खरीदे हुए प्रॉडक्ट को आप अपने लिए इस्तमाल कर सकते हैं या फिर उन प्रॉडक्ट को आप किसी दुसरे व्यक्ती को बेच कर मुनाफा कमा सकते हैं।
- लोगों को बिजनेस पार्टनर बनाना
दुसरा काम कंपनी के प्रोडक्ट की खरीदारीं करने के बाद आप कंपनी के एक डायरेक्ट सेलर और डिस्ट्रिब्युटर बन जाते है, अब आपका मुख्य काम होता है, आपके जान पहचान के अन्य लोगों को अपने साथ कंपनी में जॉईन कराना होता हैं और उन लोगों को अपने बिजनेस में पार्टनर बनाना।
फिर जैसे जैसे लोगों को जॉईन करते जायेंगे वैसे वैसे आपकी टीम बडी होते जाती है, जिससे आपका रैंक कंपनी में प्रमोट होते जाता है जिससे आपकी इनकम भी बढते जाती है। लेकिन इस के लिए आपको लोगों को अपने साथ कपंनी में जॉईन कराना होगा।
YPV Company लीगल है या फ्रॉड?
“यंग पैशन वैल्यू मार्केटिंग प्रा. लि. एक नेटवर्क मार्केटिंग, डायरेक्ट सेल्लिंग वाली कंपनी है, लेकिन कुछ लोग इस कंपनी में गलत तरीके से व्यापार कर रहे हैं, जैसे कि लोगों को झूठ बोलकर बुलाना, फिक्स सैलरी का वादा करना, फ्री रहने और खाने की सुविधा देना, आदि। इन कारणों के कारण वे लोग इस कंपनी को फ्रॉड कहते हैं और लोगों के बीच नकारात्मकता फैलाते हैं।
इसलिए सच क्या है और झूठ क्या है, यह जानना आपके लिए महत्वपूर्ण है, तब ही आप इस कंपनी की सच्चाई को समझ पाएंगे। तो आपको बताना चाहता हूँ कि YPV एक कानूनी कंपनी है, लेकिन इसमें कोई नौकरी नहीं मिलती, इसमें आपको व्यापारिक साथी बनाया जाता है, और इसमें कोई फिक्स सैलरी नहीं मिलती, बल्कि जब आप प्रोडक्ट सेल करते हैं तो आपको कमीशन मिलता है।”
ट्रेनिंग के नाम से धोखा
YPV युवाओं को जॉब देने के बहाने से बुलाती है और उनको जबरदस्ती ट्रेनिंग का हिस्सा बनाते है और यह 4 दिन की ट्रेनिंग होती हैं जिस के लिए कंपनी के मेंबर लोगों से 3000 रुपये से 5000 रुपये फीस मांगते है, जो गैरकानूनी है।
ट्रेनिंग में लोगो को मोटिवेट करके, झूठी बाते और गलत जानकारी देकर कंपनी में जोडा जाता है। ट्रेनिंग तो सिर्फ इसकी शुरुआत होती है, जब कि लोगों को और भी गलत तरीकों से जॉईन किया जाता है।
लो क्वालिटी के प्रोडक्ट
जब कई लोग कपंनी के प्रोडक्ट खरीदने के कपंनी को पैसे देते है, कभी कभी उन्हें प्रोडक्ट ही नहीं मिल पाते। और जिन लोगों को मिले है, उनका यह कहना है कि इन प्रोडक्ट की क्वालिटी बहोत ही लो क्वालिटी है। तो इसी कारण से इस कंपनी में लोगों का पैसा और समय बर्बाद हो सकता है।
जॉब और फिक्स सैलरी बोला जाता हैं
युवाओं को फिक्स सैलरी या बड़ी कंपनी में जॉब कह कर बुलाया जाता है। जबकि कोई भी MLM सिर्फ पर्सनल और डाउन लाइन की प्रोडक्ट की खरीदारी पर ही कमीशन देती है।
जब लोग इस कंपनी के साथ जुड़ना चाहते है, उन्हको 10,000 रुपये से 40,000 रुपये तक प्रोडक्ट की खरीदारी करने को कहाँ जाता है।
उसके बाद जॉईन हुए लोगों अन्य लोगों को जॉब और फिक्स सैलरी के नाम पर बुला कर लाने को कहा जाता है। जिससे एक व्यक्ती को दूसरे व्यक्ती को जुठ बोलकर प्रेरित किया जाता है।
YPV FAQ सवाल-जवाब
YPV से जुडने के लिए क्या क्या जरूरी है? YPV कपंनी से जुडने के लिए आपको आधार कार्ड, पेन कार्ड इसके अलावा बैंक अकाउंट होना जरूरी है।
YPV के प्रॉडक्ट वापस दे सकते है? डायरेक्ट सेलिंग नियमो के अंतर्गत YPV कपंनी के प्रॉडक्ट आप 30 दिन के अंदर वापस दे सकते है और कंपनी से आपका पैसा रिफ़ंड ले सकते है। लेकिन जैसे आपने खरीदा था प्रॉडक्ट उसी पॅकेजिंग और उसी अवस्था में होना चाहिये तभी वह वापस लिया जायेगा।
क्या YPV फ्रॉड कंपनी है? इस के मेंबर मिलकर मार्केटिंग फ्रॉड कर रहे है। जिस में लोगो को जॉब देने के बहाने लुटा जाता है।
YPV Full Form क्या है? YPV का फुल फॉर्म Young Passion Value Marketing Private Limited है।
YPV Login कैसे कर सकते हैं?
YPV Login के लिए आपको कंपनी के वेबसाइट पर जाकर खुद को रेजिस्ट्रर करना होगा जिस मे आपको एक स्पॉन्सर ID की जरूरत होगीं तो आप किसी भी YPV के मेंबर से प्राप्त कर सकते हैं, फिर आपका मोबाइल नंबर और ई – मेल देकर कपंनी में साइन अप कर सकते हैं जिस के बाद आपको आपका स्पॉन्सर ID नंबर मिल जाएगा उस ID से आप YPV Login कर सकते हैं।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपने YPV Company Details in Hindi में विस्तार से पढा और समझा जिसमे आपने देखा की YPV Company क्या है और फिर इस का प्रोफाइल, प्रोडक्ट और बिजनेस प्लान क्या है, तो यह आर्टिकल आपको कैसा लगा यह हमें कमेंट करके जरूर बतायें और यह आर्टिकल 2 लोगों तक जरूर शेयर करें ताकी वह भी YPV Company Details in Hindi के बारे में विस्तार से जान सकें।
ऐसी और
जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े