Yashbiz Kya Hai – यशबिज क्या है? Yashbiz Company Kya Hai Hindi?
Yashbiz यह एक नेटवर्क मार्केटिंग कपंनी हैं। जो डायरेक्ट सेलिंग से अपना व्यवसाय कर रही हैं। Yashbiz Marketing Pvt Ltd कंपनी की शुरुआत साल 2018 में हुई हैं।शुरुआत के समय में कंपनी ने हेल्थ केअर, ब्यूटी और पर्सनल केयर फिर होम केअर इन कैटेगरी के Products के साथ अपना काम शुरु किया। लेकिन आज समय में आप देखोगे तो Yashbiz Company में लगभग हर प्रकार का आवश्यक Products उपलब्ध है।
Yashbiz Company ने डायरेक्ट सेलिंग मार्केट में अपनी जबरदस्त पकड़ बनाली है। जो भी वेक्ती इस कंपनी के प्रॉडक्ट्स ले रहा है वह आज सत-प्रतिशत संतुष्ट है। आज यह Company सफल हो रही है उसमें इसके ग्राहक सबसे पहले आते है। और Yashbiz Company के डायरेक्ट सेलर्स काफी अच्छा खासा मुनाफा Yashbiz Marketing Company से कमा रहे हैं।
ऐसी और
जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
तो नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्रि में जो कंपनी अपने डिट्रीब्युटर्स को मुनाफा अच्छा देती हैं उस में डिट्रीब्युटर्स की तरक्की बहोत जल्दी हो सकती है। यशबीज कपंनी के मार्केटिंग प्लान में बहुत कुछ खास है और इस कंपनी ने कई सारे लोगों कि किस्मत को भी बदल दिया है।
Yashbiz Company Profile Details
तो चलिये आगे बढते हैं Yashbiz Company Kya Hai Hindi कंपनी का पुरा नाम है Yashbiz Marketing Pvt.Ltd कपंनी का हेड ऑफिस अहमदाबाद गुजरात में स्थित है। और यह भारत की कंपनी का प्लान है। जो वन टाइम पर्चेस प्लान हैं यानी की आपको Yashbiz कंपनी से सिर्फ एक बार ही खरीदारी करनी होगी।
नाम :- YASHBIZ MARKETING PRIVATE.LIMITED
CIN :- U51909GJ2018PTC102007
डायरेक्टर्स :- रमेश सोमभाई पटेल, यश रमेश्चंद्र पटेल
इंकॉर्पोरेशन तारीख :- 24 एप्रिल 2018
वेबसाईट :- Yashbizz.com
हेड ऑफिस :- अहमदाबाद , गुजरात
ई-मेल :- Yashbiz1994@gmail.com
प्रॉडक्ट कॅटेगरियस :- पर्सनल कॅरे, हेअल्थ कॅरे, अग्रीकल्चर, होऊसहोल्ड.
उसके बाद कोई खरीदारी नहीं करनी है। उसके लिए कंपनी आपको चार ऑप्शन दे रही हैं, अपने अकाउंट को एक्टिव करने के लिए है। जिसमें आप चार में से किसी भी एक ऑप्शन को चुनकर आप उतने अमाऊंट तक की खरीदारी करिए और अपना अकाउंट एक्टिव करवाए।
Yashbiz Marketing Company Business Plan
तो सबसे पहला ऑप्शन है सिल्वर प्लान इस में हम आपको 250 PV का खरीदारी करना होगा। PV यानी प्रोडक्ट्स पॉइंट वैल्यू बोल सकते हैं। कंपनी का सारा प्लान PV पर ही बना हुआ है। तो आप PV को थोड़ा ध्यान से समझिएगा अब जैसे सिल्वर प्लान में हम 250 PV का पर्चेस करना होता है, तो PV कैसे होता है जैसे शाम्पू का PV 75 होता है, कंडिशनर का PV 30 होता है। तो ऐसे काउंट करके हमें 250 PV काउंट करना है।
1) सिल्वर प्लान :-
अगर हम सिल्वर प्लान से स्टार्ट करते है तो यह सिल्वर प्लान हमारा 1000 रुपये से 1800 रुपये के बीच 250 PV होता है। और सिल्वर प्लान से आप स्टार्ट करते हो तो आप दिन का ₹1000 और महिने का आप ₹30000 कमा सकते हो।
2) गोल्ड प्लान :-
दुसरा ऑप्शन है गोल्ड प्लान इस में आपको 500 PV का खरीदारी करना होगा।
अगर आप गोल्ड प्लान से स्टार्ट करते है, तो यह गोल्ड प्लान हमारा 2000 रुपये से 3000 रुपये के बीच 500 PV होता है। और गोल्ड प्लान से आप स्टार्ट करते हो तो आप दिन का ₹2000 और महिने का आप ₹60000 कमा सकते हो।
3) प्लेटिनम प्लान :-
तिसरा ऑप्शन है प्लेटिनम प्लान इस में हम आपको 750 PV का खरीदारी करना होगा। अगर आप प्लेटिनम प्लान से स्टार्ट करते है, तो यह प्लेटिनम प्लान हमारा 3000 रुपये से 4000 रुपये के बीच 750 PV होता है। और प्लेटिनम प्लान से आप स्टार्ट करते हो तो आप दिन का ₹3000 और महिने का आप ₹90000 कमा सकते हो।
4) डायमंड प्लान :-
चौथा ऑप्शन है डायमंड प्लान इस में हम आपको 1000 PV का खरीदारी करना होगा। अगर आप डायमंड प्लान से स्टार्ट करते है, तो यह डायमंड प्लान हमारा 4000 रुपये से 6000 रुपये के बीच 1000 PV होता है। और प्लेटिनम प्लान से आप स्टार्ट करते हो तो आप दिन का ₹4000 और महिने का आप ₹120000 कमा सकते हो।
तो इन चारों ऑप्शन में से किसी भी एक ऑप्शन को चुनकर आप उसमें खरीदारी करके अपने अकाउंट को एक्टिव कर सकते हो और Yashbiz कंपनी में काम करने के लिए तैयार हो सकते हैं।
आप सिल्वर प्लान से भी स्टार्ट कर सकते हो, आप गोल्ड प्लान से भी स्टार्ट कर सकते हो। एक बात और मैं बता देता हूँ, अगर आपको लगे कि आप यह दो प्लान में कमाने लगे हैं। तो आप अपनी अकाउंट पर रिन्यू करा सकते हो यानी डायमंड प्लान मके लिए थोड़ी सी पर्चेजिंग करके 1000 PV हो जाएगा 250 PV तो पहले ही आप कर चूके हो बस अब 750 PV ही खरीदारी करके आप सिल्वर से डायमंड प्लान रिन्यू कर सकते हैं।
यह नहीं है कि आपका सिल्वर हो या, गोल्ड हो तो आप हमेशा वही रहोगे। यहाँ तक आपको बहुत ही अच्छे से समझ आया होगा। तो अब हम देखते है कि Yashbiz कपंनी में कितनी तरह से इनकम मिलती है।
Yashbiz Marketing Company Income Plan
Types Of Income :-
Yashbiz कपंनी में तीन तरह कि इनकम मिलती है।
- Matching Income – Weekly
- Royalty Income – Monthly
- Generation Income – Monthly
पहली इनकम मैचिंग इनकम, जो हर हप्ते आती है, दूसरी इनकम रॉयल्टी इनकम जो मंथली आती है, तीसरी इनकम जेनरेशन इनकम यह भी मंथली आती है। कंपनी में काम करने के लिए कोई दबाव नहीं, कोई कंडीशन नहीं, कोई टारगेट नहीं आपको कुछ बेचना नहीं, आपको बार बार कुछ खरीदना नहीं, ऐसी कोई भी कंडीशन नहीं है
आप रिलैक्स हो कर कंपनी में काम कर सकते हैं, जब भी आपको टाइम हो, जब भी आपका मन करे, अपने हिसाब से आप काम कर सकते है। अब मैं सबसे पहले आपको मैचिंग इनकम के बारे में बताता हु जो हर हप्ते आती है और कैसे आती है?
Matching Income – Weekly
सबसे पहले है मैचिंग इनकम, डायमंड प्लान जो सब से बेस्ट प्लान है मैं वही आपको समझा रहा हूँ और बाकी के प्लान मे भी आपको यह इनकम मिलेगी। अब जैसे आपने यहाँ डायमंड प्लान लिया और यहाँ से 1000 PV कि खरीदारी करके आप स्टार्ट करते हो। अब आपका लेफ्ट लेग और राइट लेग स्टार्ट होगा।
अपने एक लेग में एक वेक्ती को लगाया और दुसरे में एक वेक्ती को लगाया उन्होंने अपने लिए खरीदारी कि और आपका BV मैच हुआ तो आपको मिलेगी ₹1000 मैचिंग इनकम यानी इसमें हमारी दो लेग चलती है। जब आपनें उन दोनों को प्लान समझाया तभी तो उन्हें कंपनी में आपके साथ ज्वॉइन किया है तो अब वह दोनों भी तो आगे काम करेंगे।
अब आपको उनको ट्रेनिंग देने हैं कि तूम भी आगे काम करो ज्यादा नहीं सिर्फ दो वेक्ती को ही ज्वॉइन करना हैं। इसी तरह आपके दोनों साईड में जैसे जैसे मैचिंग होता जायेगा आपकी मैचिंग इनकम ₹1000 से आगे आगे बढती जाएगी। ऐसे ही काम करे आप कि टीम भी बढेंगी, आपका बिज़नेस डेवल होगा, आपकि ग्रोथ होगी।
Royalty Income – Monthly
अब हम बता करते हैं रॉयल्टी इनकम कैसे आती है और कब तक आती है? रॉयल्टी इनकम मंथली आती है, यह कैसे स्टार्ट हो जाती है जैसे कि आप डायमंड प्लान से स्टार्ट किया या फिर आपकी डाउन मैं डायमंड मेंबर हैं। यानी आप आपके डाउन में अगर आप 11 मेंबर डायमंड प्लान वाले ही लगा देते हो तो आप की रॉयल्टी इनकम स्टार्ट हो जाती है। जो कि आपको लाइफटाइम आएगी। रॉयल्टी इनकम एक बार स्टार्ट होने के बाद यह कभी बंद नहीं होती।
आप के बाद आपनें जीस वेक्ती को भी नॉमिनी बनाया हैं। कंपनी उसको रॉयल्टी इनकम देती हैं उसके बाद अगर आप काम नहीं भी करना चाहते हो या काम नहीं भी करोगे तो भी यह कभी बंद नहीं होगी। आपका यह मंथली आयेंगे ही आयेंगे तो आप समझते हैं कि कपंनी रॉयल्टी इनकम कहाँ से देती है।
कंपनी का जितना भी महिने का टर्न ओवर होता है, कंपनी उसमें से 3% पैसा निकालती है, और जीतने भी रॉयल्टी अचीवर्स होते हैं यानी की जीतने लोगों को रॉयल्टी इनकम को शुरु किया हैं उन लोगों में 3% पैसा बराबर हीसों में बांट देती है यह और रॉयल्टी कब मिलेंगे जब आप खुद डायमंड प्लान से स्टार्ट करोगे।
Generation Income – Monthly
अब मैं आपको बताता हूँ जेनरेशन इनकम कैसे आती है, जेनरेशन इनकम में 1 PV का 2.50 रुपए में कन्वर्ट हो जाता है 1 PV जब आपकी टीम बढती हैं और आपके टीम में 1000 लोग रॉयल्टी इनकम लेने वाले होते हैं, वह लोग 150 PV का खरीदारी करते तो आपका 1,50,000 PV होता हैं और आपको जेनरेशन इनकम में 1 PV का 2.50 रुपए मिलता हैं, 1,50,000 PV को 2.50 रुपए से ( × ) मल्टिप्लाय करते हैं तो 3,75,000 होता हैं अब इसको 20 से ( ÷ ) डीवाईड करते हैं तो 18,750 रुपये होते हैं तो इस तरह से जेनरेशन इनकम को उन अचिवर लोगो में बराबर हीसों में बाटा जाता हैं, यह जेनरेशन इनकम सिर्फ 20 लेवल तक ही मिलती हैं इसी लिए इसे 20 से डीवाईड किया जाता हैं।
1000x 150 PV = 1,50,000
1,50,000 x 2.50 = 3,75,000
3,75,000 ÷ 20 = ₹18,750
ऐसी और
जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े