SHPL Company Details | सारवश्री हर्ब्स कंपनी डिटेल्स
हॅलो दोस्तो, इस आर्टिकल में हम SHPL Company पर चर्चा करने वाले हैं, जो की एक उभरती हुई डायरेक्ट सेलिंग और MLM कंपनी हैं जिसका नाम है Saarvasri Herbs Pvt. Ltd. तो इस आर्टिकल मे हम SHPL Company Details से जुड़ी बातें हमें जानने वाले है।
जैसे की SHPL Kya Hai क्या हैं ? SHPL कंपनी डिटेल्स हिंदी क्या हैं ? सारवासरी हर्ब्स कंपनी प्रॉडक्ट्स क्या हैं ? इन जैसे और भी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में आगे पढ़ने को मिलेंगे।
ऐसी और
जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
SHPL Kya Hai – क्या हैं?
यह एक भारतीय Network Marketing कपंनी है, जिसे SHPL नाम से जाना और बोला जाता है। लेकिन यह सिर्फ इसका संक्षिप्त नाम है, इसका पुरा नाम यानी SHPL Full Form – Saarvasri Herbs Private Limited हैं। और यह कंपनी आम लोगों को वास्तविक स्वास्थ्य और धन समाधान प्रदान करने की एक शक्तिशाली दृष्टि के साथ सितंबर 2013 में स्थापित हुई।
कपंनी के फाउंडर का नाम गोपाल कुंडू हैं,
जिन्होंने SHPL के साथ 20 मई 2018 को डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय में प्रवेश किया। कपंनी के पास ISO 9001 : 2008 प्रमाणित कंपनी हैं। कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस बर्गरह में स्थित है, और कंपनी भारत सरकार द्वारा बनाई डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों की लिस्ट में भी शामिल हुई है।
आज के समय में कंपनी भारत के अलग अलग राज्यों और शहरों में अपने डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस का विस्तार कर रही है। भारतीय नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में पिछले कुछ सालो में SHPL कपंनी ने सफलतापूर्वक और काफी तेजी के साथ अपना विकास किया है।
SHPL Company Details In Hindi में देखते हैं
कपंनी नाम : Saarvasri Herbs Private Limited.
CIN नंबर : U51397OR2013PTC017390
इंकॉर्पोरेशन तारीख : 20 सितम्बर 2013
डायरेक्टर्स नाम : गोपाल कुंडू , प्रसंता कुंडू , सुभाष कुमार साहू , अलोक कुंडू , शंभु प्रसाद साहू
रजिस्ट्रेशन नंबर : 017390
ROC कोड : RoC-Cuttack
रजिस्टर ऍड्रेस : C/O- BAIBASWATA PRADHAN At- GOBINDPALI BARGARH Baragarh – 768028
कंपनी कॅटेगरी : Company limited by Shares
कंपनी सबकॅटेगरी : Non-govt company
क्लास ऑफ कंपनी : Private
ई-मेल ID : support@myshpl.com
कस्टमर नंबर : 1800 123 5911
वेबसाईट : www.myshpl.com
Saarvasri Herbs प्रॉडक्ट्स कॅटगरी
SHPL यह कंपनी 8 अलग अलग तरह के प्रॉडक्ट कॅटगरी के अंदर 300 से अधिक गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है।
जिसमे हेअल्थ & वेलनेस केअर, जेनेटिक टेस्टिंग, बेबी केअर, पर्सनल केअर, पेट केअर, होम केअर, किचन केअर, और ऍग्रो केअर जैसे ओर भी कॅटेगरी मौजुद हैं, फिर हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में 7 लाख से अधिक ग्राहक शामिल हैं।
SHPL निरंतर नयें नयें प्रॉडक्ट निर्माण करने और पैसे के बदले कॉलेटी वाले प्रॉडक्ट को लॉन्च करने और पूरे भारत में हर घर तक पहुंच बनाने के लिए गहराई से प्रतिबद्ध है। कपंनी ऐसें लोगों की तलाश में रहती हैं, जो डायरेक्ट सेलर बनकर कपंनी के साथ मिलकर SHPL Company Details को समझकर इन के कॉर्पोरेट मिशन को आगे बढ़ाएं और समय के साथ लिमिटलेस व्यक्तिगत संतुष्टि और फायनँसिअल फ्रीडम का आनंद लें।
प्रत्यक्ष बिक्री पेशेवरों की तलाश कर रहे हैं जो हमारे साथ हाथ मिलाएं और हमारे कॉर्पोरेट मिशन को आगे बढ़ाएं और समय के साथ असीमित व्यक्तिगत संतुष्टि और पेशेवर उपलब्धियों का आनंद लें।
SHPL Products Category
- Health & Wellness Products
- Personal Care Products
- Baby Care Products
- Home Care Products
- Kitchen Care Products
- Agro Care Products
- Animal Care Products
- Lifestyle Products
Saarvasri Herbs लीगल या फ्रॉड
SHPL एक डायरेक्ट सेलिंग, MLM कंपनी है, जो की एक लीगल कपंनी हैं और साथ ही यह कपंनी Ministry of Corporate Affairs यानी (MCA) के तरह साल 2018 से रजिस्टर्ड भी है, फिर यह भारतीय डायरेक्ट सेलिंग गाइड लाइन के सभी नियमों का पालन भी ठीक से कर रही है। साथ ही Saarvasri Herbs कंपनी के पास सभी लीगल दस्तावेज मौजूद हैं और कपंनी के सभी प्रोडक्टस भी सर्टिफाइड हैं।
यह डायरेक्ट सेलिंग, MLM कंपनी होने के वजह से अगर कोई व्यक्ती कपंनी में डायरेक्ट सेलर या डिस्ट्रिब्युटर जॉईन करता हैं, तो उसे सभी प्रॉडक्ट डिस्ट्रिब्युटर प्राईज में मिलेंगे लेकिन यह कोई जॉब नहीं हैं इसलिये यहाँ किसी भी तरह का कोई भी फिक्स सेलरी नही दिया जाता है, कपंनी सिर्फ प्रोडक्ट की बिक्री के आधार पर आपको कमीशन देती है।
SHPL में जुडने के लिए कितनी पैसे लगते है?
इंडियन डायरेक्ट सेलिंग गाइड लाइन के मुताबिक कोई भी MLM और नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में जुडने के लिए कोई भी फीस या पैसे नहीं लगते है और अगर कोई कपंनी जुडने के लिये किसी व्यक्ती से पैसे लेती हैं तो वह कंपनी फ्रॉड स्कीम होती है। तो SHPL कपंनी में जुडने के लिए कोई पैसे नहीं लगते लेकिन आपको कपंनी के प्रोडक्ट की ख़रीदारी करना बंधन कारक होती है।
क्या SHPL के प्रोडक्ट कपंनी को वापस कर सकते है?
अगर कोई व्यक्ती Saarvasri Herbs कपंनी के प्रोडक्टस की खरीदारीं करता हैं लेकिन वह व्यक्ती उन प्रॉडक्ट से खुश नहीं है। तो प्रॉडक्ट खरीदारीं के 30 दिनों के अंदर वह व्यक्ती उन सभी प्रोडक्ट कपंनी को रिटन कर सकता हैं और अपने पैसे वापस ले सकते है।
लेकिन प्रॉडक्ट रिटन करने से पहले आपको आपके सिनियर अप लाइन, या फिर कंपनी के कस्टमर केअर अधिकारी से बात करनी होगीं। और साथ ही इस बात का ध्यान जरूर रखिये की खरीदे हुये सभी प्रोडक्ट पुरी तरह से पैक और रिटन देने की अवस्था में होना चाहिए, अगर आपने किसी प्रॉडक्ट को इस्तमाल किया होगा तो वह प्रॉडक्ट रिटन नहीं हो सकता इस बात का ध्यान रखिये।
SHPL कपंनी में सफलता कैसे हासील कर सकते हैं?
Saarvasri Herbs यह एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, जिसमे आपको आपकी डाउन लाइन में बडी नेटवर्क टीम बनाने और साथ ही SHPL कपंनी से लगातार हर महिने पैसे कामाने के लिए किसी भी व्यक्ती की 2 से 3 साल का समय लग सकता है। साथ ही आपको इस में सफलता हासील करने के लिए आपको आपकी मार्केटिंग सेलिंग स्किल, आपकी बातचीत करने की स्किल और लोगों को प्रेज़ेंटेशन दिखने की स्किल की ज़रूरत होती है, तो जितने जल्दी आप यह सभी स्किल सिख लेंगे उतने जल्दी आप इस में सफलता हासील कर सकते हैं।
SHPL Company Review
SHPL यह लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, और यह डायरेक्ट सेलिंग, MLM के Bianary Plan पर काम कर रही है, यानी की जो भी व्यक्ती जुडता हैं उसको अपने बिजनेस डाउन लाईन में 2 लोगों को जॉईन कराना होता है। इस तरह यह प्रक्रिया आगे बढती जाती हैं जिससे आप एक बडा नेटवर्क बना सकते हैं और Saarvasri Herbs कपंनी में अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
लेकिन कपंनी की तरफ से आपको कोई भी फिक्स सैलरी नही दी जाती इसीलिये आपकी इनकम पुरी तरह से आपकी और आपके डाउन लाइन के प्रॉडक्ट सेलिंग पर निर्भर करती है। यानी की आप और आपकी टीम मिलकर जीतने ज्यादा लोगों को अपने डाउन लाइन टीम में जोडेंगे और जितना ज्यादा प्रोडक्ट सेलिंग करेंगे उतना अधिक इनकम आप SHPL कपंनी से कमा सकते हैं।
तो अब डायरेक्ट सेलिंग में जुड़ना या ना जुड़ना यह आपका डिसिजन होना चाहिए लेकिन आपने जुडने का मन बना लिया हैं, या आप नेटवर्क मार्केटिंग, MLM में जुड चुके हैं तो सबसे पहले आप डायरेक्ट सेलिंग के बारे में अच्छे से समझे और उसे सिखे फिर काम करना शुरू करें क्योंकि सिर्फ जॉईन करने से आपको पैसा नही आएगा जब आप SHPL Company Details को जान कर डायरेक्ट सेलिंग सिस्टम को फॉलो करके सही तरीके से काम करेंगे तभी आप सारवश्री हर्ब्स से पैसा कमा सकते हैं। अगर आप दिल से अच्छे से मेहनत करते हैं, तो आप इस डायरेक्ट सेलिंग कपंनी से लाखों रुपये कमा सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तो, SHPL Company Details इस आर्टिकल को आपने विस्तार से पढा और समझा, जिसमे आपने SHPL Kya Hai क्या हैं ? SHPL कंपनी डिटेल्स हिंदी क्या हैं, फिर SHPL प्रॉडक्ट्स कॅटगरी यह सभी तरह की जानकारी आपको समझ आयी हैं, तो हमें कमेंट्स करके जरूर बतायें साथ ही इस आर्टिकल अन्य 2 लोगों तक भी जरूर शेयर करें ताकि वह भी SHPL Company Details के बारे में पढ़ सके।
ऐसी और
जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े