You are currently viewing किसी को भी Network Marketing जॉईन कैसे करायें Complete 5 Step Process

किसी को भी Network Marketing जॉईन कैसे करायें Complete 5 Step Process

किसी को भी Network Marketing जॉईन कैसे करायें

नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में किसी को भी जॉइन कैसे कराये? लोगों को जॉइन कराना यह सबसे इम्पॉर्टन्ट पार्ट है डुप्लिकेशन करना, टीम बिल्डिंग करना, लीडर बनाना यह सब दुसरा स्टेप है लेकिन सबसे पहला स्टेप है जॉइनिंग। अगर हम लोगों को जॉइन ही नहीं करा पाएंगे तो डुप्लिकेट करना या टीम बनाने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता।

इसलिए सबसे इम्पोर्टेन्ट चीज़ है लोगों को जॉइन करना अगर आप ये सीख जाते हैं और इसे अपनी टीम को भी सिखाते है तो आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में कामयाब होने के चान्सेस बहुत ज्यादा बढ़ जाता है तो आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एक कंप्लीट प्रोसेसेस बताने वाला हूँ। जीस स्टेप के प्रोसेसेस से लगभग किसी भी व्यक्ति को जॉइन करा सकते हैं।

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now    
Telegram Group Join Now    

Complete 5 Step Process

स्टेप नंबर वन

प्रॉब्लम्स को फाइन्ड आऊट करना

आप जीस भी व्यक्ति को प्लैन दिखाते है। उस व्यक्ति की जिंदगी की कोई एक समस्या आपको ढूंढनी पड़ेगी। ये सबसे महत्वपूर्ण काम है। देखिये हर व्यक्ति की जिंदगी में प्रॉब्लम्स होते हैं। सबसे बड़ी समस्या है कि हमारी जिंदगी में बहुत सी प्रॉब्लम होती है।

एक नहीं होता है, एक से ज्यादा होते है। लेकिन कोई एक प्रॉब्लम ऐसा हो सकता है जो हमारे दिमाग का सबसे ज्यादा हिस्सा बीज़ी रखता है, जिसके बारे में हम सबसे ज्यादा सोचते रहते हैं, जो सबसे बड़ा प्रॉब्लम है। अगर हमारी जिंदगी के 20 प्रॉब्लम है तो उनमें से 19 प्रॉब्लम छोटे प्रॉब्लम हो सकते हैं, लेकिन कोई एक प्रॉब्लम बहुत बड़ा प्रॉब्लम हो सकता है और यह हर व्यक्ति का अलग अलग है।

किसी व्यक्ति का प्रॉब्लम ये है की उसके ऊपर कर्जा है। आप उस व्यक्ति को आप मर्सिडीज़ का सपना दिखाएंगे या खुद का घर बनाने का सपना दिखाएंगे या फिर फॉरेन टूर की बात करेंगे तो उस व्यक्ति को कुछ भी समझ में आएगा, क्योंकि उसके दिमाग में सिर्फ और सिर्फ एक चीज़ घूम रही है। कर्जा कैसे उतरेगा? मैं किस प्रकार से इस कर्जे को उतारू तो आपको हर व्यक्ति की जिंदगी में एक अलग अलग समस्या होती है, उनमें से सबसे मेन प्रॉब्लम कौनसा है वह आपको ढूंढना पड़ेगा।

जितना ज्यादा अपने प्रॉस्पेक्ट के बारे में आप जान लेंगे उतना आपको पता चलेगा। यह मान लीजिये की आप अपनी डाउन लाइन के किसी प्रॉस्पेक्ट को प्लैन दिखाने वाले हैं तो आप उसको पूछ सकते हैं की तू अपने दोस्त को लेकर आ रहा है, उसका नाम क्या है, उसके परिवार में कितने लोग है, वो क्यों जॉइन करेगा? तुझे क्यों लगता है की वो जॉइन करेगा या फिर उस के पास कौन सी गाड़ी है या फिर उसकी समस्या क्या है? उसकी फाइनैंशल कंडीशन क्या है? उसकी नीड क्या है? आप उसके बारे में बहुत सी इन्फॉर्मेशन इकट्ठा कर सकते हैं, एक बार आपके पास इन्फॉर्मेशन तो शायद आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस व्यक्ति को अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा क्या चाहिए।

स्टेप नंबर टू

आप अपने बिज़नेस ऑपर्च्युनिटी को उस के प्रॉब्लम के सॉल्यूशन के रूप में प्रोमोट कीजिये। ज्यादातर लोग क्या गलती करते हैं, अपनी कंपनी को हाइलाइट करते हैं, अपने प्रोडक्ट्स को हाइलाइट करते हैं, खुद को हाइलाइट करते हैं, दूसरों की अचीवमेंट को हाइलाइट करते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है की आप अपने बिज़नेस को उस व्यक्ति का जो प्रॉब्लम अपने ढूंढा, उस प्रॉब्लम के सॉल्यूशन के रूप में रखे। मान लीजिये उनका प्रॉब्लम है कर्जा तो आप उनको बताइए की ये कर्जा उतारने का मेरे पास सब से बेस्ट सॉल्यूशन है।

सबसे बड़ी खुशी की बात ये है की नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा बिज़नेस है जो दुनिया की हर समस्याओं का समाधान है। किसी को अमीर बनना है। नेटवर्क मार्केटिंग से बन सकता है। किसी को अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में दाखिला कराना है, वो भी नेटवर्क मार्केटिंग से कर सकता है। किसी को अपना घर बनाना है, यहाँ से हो सकता है किसी को गाड़ी का सपना पूरा करना है, किसी को फौरन घूमना है, किसी को लीडर बनना है, किसी को फेमस होना है, कोई चाहता है दुनिया उसे जाने। ये सबकुछ नेटवर्क मार्केटिंग से हो सकता है। नेटवर्क मार्केटिंग एक अकेला बिज़नेस है जिससे दुनिया का लगभग हर प्रॉब्लम सॉल्व हो सकता है। इसीलिए अपने बिज़नेस को उस व्यक्ति के प्रॉब्लम के सॉल्यूशन के रूप में रखें यह दूसरा स्टेप है।

स्टेप नंबर थ्री

यह विश्वास पैदा कीजिए कि इस सॉल्यूशन से आपका प्रॉब्लम सॉल्व हो सकता है। देखिये कई बार अगर आप विश्वास नहीं जगाएंगे, आप सॉल्यूशन उनके सामने रखेंगे। लेकिन अगले व्यक्ति को अगर विश्वास नहीं है की यहाँ से प्रॉब्लम सॉल्व होगा तो वो व्यक्ति सॉल्यूशन को विश्वास नहीं करेगा। इसलिए आपको विश्वास जगाना पड़ेगा। आपको उनको विश्वास के साथ ये बताना पड़ेगा की सॉल्यूशन से डेफिनेट्ली आपका प्रॉब्लम सॉल्व हो सकता है। अगर आप बोलते है की ये आपके प्रॉब्लम का सॉल्यूशन है, ययह अधूरा काम है। आप पूरा बोलिए आप बोलिए की देखिये इस समस्या का समाधान हमारे बिज़नेस से हो सकता है। इस बिज़नेस ऑपर्च्युनिटी से आपका प्रॉब्लम सॉल्व हो सकता है।

इस बिज़नेस ऑपर्च्युनिटी से हम दोनों मिलके काम करके आपके बच्चों को अच्छी स्कूल में एडमिशन दिला सकते हैं। इस बिज़नेस ऑपर्च्युनिटी से हम दोनों मिलके आपका सपनों का घर बना सकते हैं। इस बिज़नेस ऑपर्च्युनिटी से हम दोनों।

स्टेप नंबर फ़ोर

आपको उन्हें कुछ उदाहरण कुछ प्रूफ भी दिखाने पड़ेंगे। मान लीजिए किसी व्यक्ति का सपना है उसे कर्जा उतारने हैं तो आपको अपनी टीम से किसी व्यक्ति के बारे में बताना पड़ेगा कि हमारे साथ ऑलरेडी एक व्यक्ति है जिसका कर्जा 5,00,000 का था। उसने 1 साल के अंदर या 2 साल के अंदर ये कर्जा यहाँ से उतारा है। अगर ये कर सकते हैं तो आप भी कर सकते हैं। आपके पास वो वीडियो क्लिप हो सकती है, आपके पास या उनका कोई फोटो हो सकता है या फिर कोई भी प्रूफ हो सकता है।

आपको कुछ ना कुछ प्रूफ दिखाने पड़ेंगे क्योंकि ये जो प्रूफ है वो आपने जो प्लैन दिखाया और आप जितना भी कुछ बोले उससे चार गुना असर करते है। नेटवर्क मार्केटिंग में लोग सेमिनार्स में ट्रेनिंग से अपनी अचीवमेंट के बारे में बताता है और वो वीडियो क्लिप्स की क्लिप्स भी आपके पास असानी से अवेलेबल होती है। तो आप प्रूफ भी दिखाई ये जैसे आप प्रूफ दिखाएंगे, समझ लीजिये की आपने पूरी तरीके से विश्वास क्रिएट कर दिया और आपका लगभग यहाँ काम हो जाता है।

स्टेप नंबर फाइव

अब वो पूरी तरीके से बिज़नेस को ज्वॉइन करने के लिए तैयार है, लेकिन फिर भी आपको एक छोटा सा धक्का मारना पड़ेगा। आपको उनको जॉइन करने के लिए एक रीज़न देना पड़ेगा। उनको आज ही जॉइन करने के लिए एक रीज़न देना पड़ेगा जैसे वो जॉइन करने के लिए तैयार हो गए। अब आप उनको कोई ऑफर के बारे में बता सकते हैं जैसे मान लीजिये रिसेंटली कोई ऑफर चल रहा है, कोई सिस्टम चल रहा है की इस वीक में जो भी लोग जुड़ेंगे उनको एक्स्ट्रा प्रॉडक्ट मिलेंगे या फिर उनको कुछ बेनिफिट मिलेगा या फिर मान लीजिये 4 दिन 5 दिन बाद एक सेमिनार या ट्रेनिंग आ रहा है।

तो अगर आप अभी जॉइन कर लेंगे तो आप इस ट्रेनिंग का हिस्सा बन सकते हैं। सेमिनार का हिस्सा बन सकते हैं तो अब वो जॉइन करने के लिए तैयार है, लेकिन यहाँ पे एक बात का ध्यान रखना है। जॉइन कराने के लिए आपको झूठ नहीं बोलना है क्योंकि जैसे ही व्यक्ति आपके साथ जुड़ेगा दूसरे ही दिन या फिर अगले ही हफ्ते उसे पता चल जायेगा। आपने झूठ बोला और वहाँ पे विश्वास जो है पूरी तरीके से टूट जायेगा और एक बार विश्वास टूट जाता है। फिर वो व्यक्ति यही समझेगा की ये तो झूठ बोलने का बिज़नेस है। बेवकूफ बनाने का बिज़नेस है और मुझे ही सबसे पहले बेवकूफ बनाया।

इसीलिए अगर इसी कोई ट्रेनिंग, कोई मीटिंग, कोई सेमिनार या फिर कोई कंपनी की ओर से ऑफर तो ही आपको बताना है। नहीं बनता तो आप उसे मोटिवेट कर सकते डिसिशन का पावर समझा सकते हैं और उन्हें विश्वास दिला सकते हैं कि इसमें कोई रिस्क नहीं है। हम दोनों मिलकर डेफिनेट्ली इस बिज़नेस में आगे बढ़ सकते हैं।

तो दोस्तों इन पांच स्टेप में आप किसी भी व्यक्ति को ज्वॉइन करा सकते हैं, लेकिन अगर आपके साथ लोग नहीं जुड़ते हैं तो आपको देखना है इन पांच में से कोई एक जगह पर आप गलती कर रहे हैं। उस गलती को आप को ढूँढना है, उसको सुधारना है और आपको लोगों को जॉइन कराने की एक मशीन बन जाना है, क्योंकि अगर आप लोगों को जॉइन कराने की मशीन बन जायेंगे, आप जिधर भी जाएंगे लोग आपके साथ जुड़ेंगे आप टीम बना लेंगे।

मुझे पूरी उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आया है। अगर यह आपको पसंद आये तो आप इसे अपने टीम के साथ शेयर जरुर करीयें।

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now    
Telegram Group Join Now    

Leave a Reply