You are currently viewing MLM Full Form kya hai और ये कैसे काम करता हैं

MLM Full Form kya hai और ये कैसे काम करता हैं

MLM Full Form kya hai mlm और ये कैसे काम करता हैं

हेलो कैसे हैं आप आशा करता हूं कि आप सभी बहुत अच्छे होंगे तो आज हम एक विषय पर बात करने वाले हैं। आपने कहीं बार किसी से MLM यह शब्द सुना होगा। तभी आप इस Article को पढ़ रहे हैं तो आज हम mlm full form के बारे में जानकारी लेते हैं। आज हमारे भारत देश की जनसंख्या पूरी दुनिया में दुसरे नंबर में है।

इसीलिए हमारे देश में बेरोजगारी की संख्या भी ज्यादा है। अभी के समय में कहीं सारे नौजवान युवक अच्छे पढ़े लिखे हैं। फिर भी उनको नौकरी नहीं मिल रही है। यह वास्तविकता हैं क्या आप यह मानते हैं yes तो ऐसे समय में बहुत सारे लोग पैसे कमाने के लिए अलग-अलग रास्ते ढूंढते हैं कि उसे उनको एक अच्छी इनकम मिल सके। कुछ लोग घर में रहकर ही काम करना चाहते हैं और उस समय वह इंटरनेट पर online कमाई के तरीके ढूंढना शुरू करते हैं, परंतु online में बहुत ही कम ऐसे काम होते हैं जो आपको सही मे पैसे कमाने देते हैं।

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now    
Telegram Group Join Now    

ऐसा हो सकता है कि कुछ लोग जॉब कर रहे होंगे या कुछ महिलाएं अपने परिवार को संभाल रहे हैं। परंतु यह सब लोग अपने जॉब और परिवार को संभालते समय एक Extra या Part time कमाई का रास्ता देख रहे होते हैं। तभी उनको कोई जान-पहचान वाला person मिलता है जो उनको बताता है कि आप आपके परिवार को संभालकर या आपके जॉब के साथ साथ mlm मे काम करके बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

या फिर इंटरनेट पर search करते करते यह पता चलता है कि mlm से पैसे कमा सकते हैं, परंतु mlm full form आपको पता नहीं होता तो मैं आपको mlm full form बताऊंगा और mlm से जुड़ी कई सारी जानकारी भी आपको दूंगा तो ज्यादा समय ना लेते हुए हम आज का टॉपिक शुरु करते हैं।

अभी हम देखते हैं की इसका full form क्या हैं “Multi Level Marketing” यह mlm full form होता हैं जिसे कही लोग Direct Selling / Network Marketing / Referral Marketing / Joining System इन नामो से भी MLM को जाना जाता है mlm मे भी कही सारी अलग अलग कंपनीयां होती है जो खुदका बिजनेस को बढाती रहती हैं जो अपने Product और Services को लोगो के द्वारा लोगो तक उस Products और Services को Selling करते हैं और Selling पर लोगो को कमिशन के तौर पर Income देती हैं.

MLM में काम करने का plan कुछ इस तरह होता है जब आप mlm मे काम सुरु करते है तब आपको mlm मे Joining किसी एक Person के द्वारा होती है जो आपके पहले से ही mlm कंपनी में Join है जिसको mlm Business के भाषा में mlm Leader कहते है और जब आप किसी mlm कंपनी मे Join होते है तो आपको सुरुवात मे उस कंपनी के Products या Services को खरीदना होता है यह mlm की पहली Steps हैं इस Steps के बाद अभी आपक काम सुरू होता है यह काम करने सेही आपको पैसे मिलेंगे तो वह काम क्या है

आपने Join करते समय जो Products और Services को खरिदा था उसी तरह अब आपको वही Products और Services आपके जरीए दुसरे लोगो को बेचनी है और आपके Down मे 2 लोगो को Join करना है अब आपके जरीए 2 लोगो ने उस products और Services को खरीदा है मतलब जिस कंपनी मे अपने Join किया है

उनका Products और Services आपने बेचा है इसलिए कमिशन के तौर पर आपको पैसे दिये जायेंगे फिर वह 2 लोग आगे अपने और 2-2लोगो को Join करेंगे तो उनको भी कमिशन मिलेगा और आपको भी फिर से कमिशन मिलेगा इस तरह आगे आगे लोग Join करके Products और Services को खरीदे जायेंगे तो आपका कमिशन भी बढता जायेगा और आपके Down मे आपकी एक बढी Team बनती जायेगी mlm full form मे हम आगे बढते है

चाहे वह कोई खिलाड़ी हो , व्यवसायी हो या कोई राजनीतिज्ञ , पर यह mlm full form मे जना जरूररी हैं किसी भी क्षेत्र में हर व्यक्ति के पीछे उसका कोई एक कोच या गुरु जरूर होता है । असल में हर सफल व्यक्ति यह सलाह जरूर देता है कि ” एक कोच के साथ काम करें ” यह इसलिए कि अगर आपके पास एक कोच है ,

जो आपको सलाह दे रहा है और आप पर नजर रखे हुए हैं तो आप अपने लक्ष्य तक कई गुणा जल्दी पहुंच सकते हैं । मेरीअम वेव्स्टर शब्दकोश के अनुसार परामर्शदाता एक विश्वसनीय गाइड एवं गुरु होता है । एक परामर्शदाता आपको कई तरीकों से मदद करता है ,

• आपके प्रश्नों एवं शंका का जवाब देता
• आपका लक्ष्य निर्धारित करवाने में मदद करना
• वह आपको भावनात्मक सहयोग एवं सलाह देता है
• वह आपके साथ एक दोस्त एवं शुभचिंतक की तरह खड़ा रहता है
• वह आपके अंदर ज्यादा से ज्यादा हासिल करने के लिए प्रेरित करता है ।

बहुत सारे शोधकर्ताओं ने भी यह साबित किया है कि अगर आपके पास कोई अच्छा गुरु है तो आपके सफल होने की सम्भावना कई गुणा बढ़ जाती हैं । वैसे तो एक अच्छे कोच के साथ काम करने के लिए लाखों रुपये की फीस देनी पड़ती है , पर mlm full form में यह जानने के लिए लाखों रुपये खर्च करने नहीं पड़ते , आपका अपलाइन आपकी बढ़ोत्तरी के लिए एक अच्छा कोच बनकर आपको मंजिल तक पहुंचाने के लिए आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करता है और इसके लिए एक रुपया फीस भी नहीं लेता

1) MLM में ना कोई बॉस नहीं होता है और ना ही कोई बड़ा सेटअप आप खुद अपने बॉस होते हैं और आपकी सफलता की सारी जिम्मेदारी आप पर ही होती है । यह सब MLM full form मे ही आपको पढने को मिलेगा लगभग हर कोई अपना व्यवसाय अंशकालिक व्यवसाय ( पार्ट टाइस ) के रूप में शुरु करता है और आपका परिवार एवं आपका मौजूदा व्यवसाय या नौकरी आपको व्यस्त रखते हैं । इन हालातों में अगर आपके पास कोई गुरु है जो आपको कठिन परिस्थिति में , संघर्ष में , निराशा के समय में आपको सलाह दे , सहायता करे और प्रेरित करे तो आप जल्दी सफल हो सकते हैं ।

2) MLM कोई भौतिकी वा गचित जैसा विषय नहीं है , जहां सिर्फ किताबी जान का होना आवश्यक है , यह एक खेल या संगीतवाच सीखने जैसा है , जहां हमें किसी के समक्ष निरंतर अभ्यास करते रहना चाहिए । ऐसे समय में एक अच्छा गुरु ही , उस व्यक्ति की भूमिका अदा कर सकता है ।

वह याद रखना चाहिए कि परामर्श देता एक ऐसा काम है , जिसकी हमेशा अनदेखी की गई है । क्योंकि MLM में परामर्श मुफ्त में मिल जाती है , इसलिए उसे उतनी तवजो नहीं देते । पर फिर भी आपको हमेशा एक गुरु की जरूरत होती है , बासकर तब जब आपका व्यवसाय अच्छा नहीं चल रहा हो , या कुछ दिनों से रुका हुआ हो
इसलिए अपने लिए एक सजग एवं विकासशील अपलाइन को खोजिए और उसे अपना गुरु बनाइए । अपने गुरु के प्रति पूर्णतः समर्पित हो जाएँ और उनके साथ योजना बनाकर उस पर काम करें ।

MLM मे सफलता कैसे मिलेगी यह जानते हैं

शुरुआत में हमने देखा कि कितने सारे लोग हैं जो शिक्षा लेकर। उस शिक्षा की डिग्री और सर्टिफिकेट लेकर बिना जॉब के ही खाली बैठे है उनको कोई अच्छी जॉब नही मिल रही है इस परिस्थिती मे पैसे कमाने के लिए नोकरी के अलावा कोई दूसरा विकल्प होना बहुत ही जरुरी है

इसीलिये काफी समय से MLM ( Network Marketing / Direct Selling ) का नाम बहुत ही चर्चा मे आ रहा है और भारत सरकार ने भी MLM को लेकर कुछ कानून बनाये है जिसके कारण यह industry और अच्छे से आगे बढती जायें तो अभी हम MLM full form मे उन बातो को जानेगें जिनसे आपको MLM मे सफलता कैसे मिलेगी

i) किसी भी MLM कंपनी को जॉईन होने से पहले उस कंपनी के बारे मे सारी जानकारी होना बहुत जरुरी है कंपनी फर्जी तो नही यह जाना भी जरूरी है इसीलिये उस कंपनी के मान्यता को जांच ले किसी के भी कहने पर आँख बंद करके कंपनी पर भरोसा नाकरे आप सभी के पास आज बहुत अच्छी टेक्नॉलॉजी है जिसे आप सारी जानकारी आसानी से निकाल सकते है जैसे की कंपनी का Head ऑफिस कहा है , कंपनी की स्थापना कभी हुई ,

कंपनी के मालिक कौन है उनका फॅमिली Background क्या है , कंपनी को सरकार के तरफ से मान्यता मिली है या नही , कंपनी इंडिया की हैं या इंडिया के बहार की है , उस कंपनी के सेमिनार मे जाऐ बडे लीडरों से मिले उनके बारे मे जानकारी ले या नये जुडे हुए लोगो से जानकारी ले

ii) कंपनी मे ज्वाइन होने के बाद कंपनी के meeting / Seminar के जो जुड़े हुए लोग हैं उनसे दोस्ती कीजिए। उनके काम के तरीके समझे और उनको सीखें

iii) कंपनी के प्लान को अच्छे से समझें और उस plan को सीखने की कोशिश करिए ताकि आप खुद अपना प्लान दूसरों को दिखा सखे

iv) जब आपके Down में 2 लोग join करके आगे और लोगों को ज्वाइन करते हैं तो आपकी टीम बढ़ती है। इसीलिए समय-समय पर अपने टीम को अच्छे से मोटिवेट करना। हर एक टीम member से मिलना उनसे बात करना उनको काम सिखाना और

उनके साथ मिलकर नऐ लोगों को प्लान समझाना इसे आपके टीम में काम करने के प्रति रुचि बनी रहेगी।

v) अपने टीम मे लोगो से कभी झूठ ना बोले जो भी बात है सबके सामने सचाई से रखे ताकी लोगो का विश्वास आप पर बना रहे सभी लोगो से प्यार से बात करे सबको सम्मान दे तभी लोग भी आपकी इज्जत करेंगे

आपको अपने भीतर यह स्वामित्व लेना पड़ेगा कि आप खुद को लगातार सुधारते जाएंगे और जिस तरह के व्यक्ति आप बनना चाहते हैं , वैसे बनकर रहेंगे । इसके लिए आपको प्रोग्रामों में भाग लेना होगा और इस संबंध में बताई गई किताबों को खरीदकर पढ़ना होगा MLM full form मे आपको यह भी जनकारी मिलेगी बहुत सारे लोग यह सोचते हैं कि ट्रेनिंग प्रोग्राम एवं टूल्स एक तरह का खर्च हैं , पर असलियत यह है कि यह किसी तरह का कोई खर्च न होकर एक निवेश है ,

जो आप अपने विकास के लिए करते है । अपनी टीम को किताबों , कौशल व ट्रेनिंग प्रोग्राम के जरिए सशक्त बनाइए । बहुत बार आप अपनी किताब या टूल्स जब किसी को देते हैं तो वह वापस आपके पास नहीं आते , यह भी बिजनेस का एक भाग है । आप अपनी जरूरत से ज्यादा टूल्स खरीदें , आपको अपनी टीम के लिए भी उसकी जरूरत है ।

अगर आपको इसके जरिए हर महिने एक नया अच्छा डिस्ट्रिब्यूटर मिलता है , तो आपके पैसे वसूल हो जाएंगे । इसलिए अपने आप में और बिजनेस मे नियमित रूप से पुनर्निवेश करते रहें ।

अपने बिजनेस पर स्वामित्व रखना आपकी पूर्णरूपेण एवं सबसे अहम जिम्मेदारी है । आप अपने बिजनेस का स्वामित्व सही मायने में तब लेते हैं जब आप उसकी सफलता एवं असफलता के लिए दूसरों को दोषी ठहराना बंद कर देते हैं

और अपना बिजनेस चलाने के लिए MLM full form को पुरा पढे अधिकांश लोग जो एक बड़ा बिजनेस बनाने में असफल होते हैं , वह उसे कर्मचारी की सोच के साथ करते हैं ,

पर अगर आप असल में एक बड़ा बिजनेस बनाना चाहते हैं , तो आपको स्वामित्व की सोच के साथ काम करना होगा और यह आपके बिजनेस को काफी आगे ले जाएगा

MLM full form मे और आगे जानते स्वामित्व और निपुणता साथ साथ चलते हैं । बिज़नेस का पूर्ण स्वामित्व लेने के लिए बिज़नेस की मूल बातों पर निपुणता हासिल करनी होगी । नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस की मूल बातें बेहद सरल हैं इसलिय सभी इस बिज़नेस को सफलता से कर सकते हैं । सिर्फ जरूरत है ‘

बुनियादी गतिविधियों को लगातार करने की – बिज़नेस प्लान दिखाना , सवालों एवं आपत्तियों को संभालना , फ़ॉलो अप करना , रजिस्ट्रेशन , प्रोडक्ट्स का विवरण , बिजनेस टूल्स का विवरण , बिजनेस सिस्टम और बिज़नेस आचार सहिंता आदि को सीखने की इच्छा एवं निरंतर अभ्यास । एक बार जब आप इन गतिविधियों में निपुण हो जायेंगे , तो आपका बिजनेस एक बड़ा रूप ले लेगा

टूल्स का प्रयोग करने में महारत हासिल करें । सबसे अच्छे नेटवर्क मार्केटर्स अपना ज्ञान या कौशल दिखाने से ज़्यादा अच्छा टूल्स के इस्तेमाल को मानते हैं । वे अपनी बातें बताने के बदले दूसरे लोगों की प्रेजेन्टेशन या बातें बताते हैं । सबसे अच्छे लीडर्ज़ कभी भी खुद को विशेषज्ञ नहीं बताते , वे लोग दूसरे प्रसिद्ध लोगों की किताबें , विडीओ या अन्य टूल्ज़ ( थर्ड पार्टी टूल्ज़ ) का इस्तेमाल करके बिज़नेस और उत्पाद के बारे में लोगों को बताने के लिए आमंत्रित करते हैं ।

सबसे अच्छे नेटवर्क मार्केटर्स उत्साह , भरोसा एवं दृढ़ विश्वास लाते हैं । उनकी ऊर्जा एवं प्रतिबधता संक्रमक सी होती है । जुनून , भरोसा एवं दृढ़ विश्वास को अपनी प्राथमिकता बनाएं , आस्था के साथ लोगों को आमंत्रित करें और थर्ड पार्टी टूल्स को काम करने दें ।

MLM करने के फायदे क्या हैं?

जब आप MLM में को शुरू करते हैं तब आप सिर्फ पैसे कमाने के मकसद से MLM को शुरू करते हैं, परंतु पैसे के अलावा MLM करने के कही फायदे है क्या यह आपको पता है। पता है तो बहुत अच्छी बात है और अगर नहीं पता तो MLM full form में आपको मैं MLM में काम करने के क्या फायदे हैं, यह बताता हू

Team Work Skills

MLM में कोई अकेला इंसान आगे नहीं बढ़ सकता हर एक को टीम के साथ मिलकर ही काम करना होता है क्योंकि MLM का सिस्टम ही टीम वर्क करना है। MLM में आपको अलग-अलग लोगों को एक साथ कैसे manage करना है। और लोगों के विचार को जानने का मौका मिलता है।

Time Management Skills

लोग अपने खाली समय में अपना मनोरंजन करने के लिए घूमने जाते हैं या फैमिली के साथ movie देखने जाते हैं। इस तरह अपना टाइम बर्बाद करते हैं परंतु MLM में आने के बाद अपको एक-एक सेकंड की value क्या होती है यह समझ में आएगी तब आप अपना खाली समय को बहुत अच्छे से Management करके उसको ठीक से use सिख जाते हो

Better Communications Skills

MLM को शुरू करने से पहले आप सिर्फ आपके जान पहचान वाले लोगों से ही बातचीत करते हैं। तब वह नॉर्मल बातें होती है परंतु MLM को शुरू करने के बाद आपको कही अलग-अलग लोगों से मिलना होता है। उनसे बात करना होता है। उनको प्लान समझाना होता है। उनके कोई सवाल है तो उनके जवाब उनको देने होते हर रोज यह काम करके आपको बात कैसे करना है। क्या बात करना है point to point बात कैसे करना है। यह सब आप धीरे-धीरे सीखते जाते हो तो आपका कम्युनिकेशन स्किल बैटर होते जाता है।

Helping Nature

MLM मे यह बहुत जरुरी है क्यो कि यहा एक दूसरे को Help करने से ही चलता है जब आप अपने टीम के नीचे वाले लोगो को हेल्प करोगे उनको काम करने मे मदत करोगे जहा पर उनको आपकी Help की जरूरत होगी वह आप हमेशा उनकी मदत करोगे तो उसे अपना भी फायदा होगा आपका इन्कम भी बडेगा और उसके साथ आपका रिलेशन भी strong होगा और वह हमेशा आपकी बातो को सुनेगा आप जो बोलोगे वही करेगा

संचार और रिश्ते

अपलाइन एवं डाउनलाइन में बराबर संचार बिजनेस का सर्वप्रथम अंग है । यह MLM full form मे जाना जरुरी हैं हमारा बिजनेस गति शील है । हर व्यक्तिअलग है , हर मीटिंग भी अलग है और हमारे बिजनेस में चीजें बहुत जल्दी बदलती हैं । अपलाइन एवं डाउनलाइन को हर समय पता रहना चाहिए कि टीम में एवं टीम के लोगों के साथ क्या हो रहा है ।

वही टीम बहुत अच्छे से बड़ी बनती है जहां अपलाइन एवं डाउनलाइन आपस में हर रोज़ एक – दूसरे से बात करते हैं खास कर बिजनेस के पहले कुछ महीने । संचार किसी भी रिश्ते का आधार है और इससे रिश्ते एवं बिजनेस दोनों जिंदा रहते हैं । हम किसी भी समय रिश्तों को शुरु कर सकते हैं और उन्हें आगे बढ़ा सकते हैं ,

पर वह तब एकदम ज़रूरी बन जाते हैं जब चीजें सही नहीं चल रही हों । मैंने यह अनुभव किया है कि जब समय कठिन हो , सबसे पहले वे लोग छोड़ कर चले जाते हैं जिनके साथ रिश्ते सही नहीं चल रहे होते हैं और जिनसे कम बातचीत होती है । संचार बिजनेस को मजबूत एवं स्थायी बनाता है ।

किसी भी MLM कंपनी को कैसे चुने.

अगर आपको MLM में सफल होना है तो एक अच्छी कंपनी को चुनना बहुत ही जरूरी होता है और वह कैसे करें। यह MLM full form में जानते हैं। आपने कभी गलती से गलत कंपनी को ज्वाइन किया जो सरकार मान्य नहीं है

या जिसका बिजनेस प्लान सरकार के नियमों से अलग है या कंपनी के प्रोडक्ट ओर सर्विस ठीक नहीं है तो ऐसी कंपनी में काम करने का कोई मतलब नहीं है। इसीलिए अभी हम MLM full form में देखते हैं कि अच्छी कंपनी को कैसे चुने

i) कंपनी को ज्वाइन करने से पहले कंपनी के ज्वाइन लीडर से मिले उनसे बात करे उनको पूछे उनकी इनकम कितनी है, कब से कंपनी में काम कर रहे हैं। कंपनी टाइम टू टाइम इनकम देती है या नहीं है।

ii) कंपनी को ज्वाइन करने से पहले कंपनी का Head ऑफिस कहां पर है। यह देखे कंपनी के Branch ऑफिस कितने है और कहां पर है। यह देखें अगर आपके नजदिक में ऑफिस है तो वहां जाकर ऑफिस को देखें क्योंकि अगर कंपनी Fake है तो एक ही नॉर्मल ऑफिस होगा या फिर एक कंपनी का ऑफिस ही नहीं होगा।

iii) कंपनी को ज्वाइन करने से पहले यह जान लीजिए कि कंपनी का मेंबरशिप प्लान वन टाइम है या हर वर्ष मेंबरशिप को Renewal करना पड़ता है। अगर हर बार Renewal करना होता है तो उस कंपनी को ज्वाइन ना करें।

iv) कंपनी को ज्वाइन करने से पहले यह देख ले कि कंपनी की शुरुआत कभी हुई है। कंपनी कितने साल पुरानी है। कंपनी मे टोटल कितने लोग जॉइन है उसके कितने % लोग पैसे कमा रहे हैं। कंपनी के मालिक क्या करते हैं?

v) कंपनी को ज्वाइन करने से पहले कंपनी के लीगल डॉक्यूमेंट को आप खुद अच्छे से जांच लें। कंपनी के पैन कार्ड को जांच लें। कंपनी का ISO सर्टिफिकेट है कि नहीं, यह जांच लें। अगर कोई कंपनी आपको डॉक्यूमेंट दिखाने में संकोच कर रही है तो ऐसी कंपनी से दूर रहे।

उम्मीद करता हूं कि आपने MLM full form इस आर्टिकल को पूरा और काफी अच्छे से पढ़ा होगा क्योंकि इस जानकारी को पूरा पढ़ने के बाद ही आपको यह सारी जानकारी समझ आएगी। इस आर्टिकल में आपने देखा होगा MLM full form [Multi Level Marketing ] है और आज के समय में MLM यह इंडस्ट्री तेजिसे आगे बढ़ रही है तो आप MLM में शुरुआत करने का सोच रहे हैं तो यह जानकारी से आपको बहुत ही मदत होगी तो इस जानकारी को पढ़कर आपके MLM के करियर को और आगे लेकर जायें कम से कम 2 से 3 साल MLM में दिन रात मेहनत कीजिए। फिर देखिए आपके जीवन में कितने बदलाव होते हैं तो MLM full form के जरिए मैंने आपको यह सब समझाने की कोशिश की है।

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now    
Telegram Group Join Now    

Leave a Reply