KIBHO Fake or Real | Kibho Plan | Kibho Company Details | Kibho Coin Kya Hai in Hindi सम्पूर्ण जानकारी!
Table of Contents
KIBHO Fake or Real | Kibho Plan | Kibho Company Details | Kibho Reviews | Kibho Cryptocurrency | Kibho Coin Kya Hai in Hindi सम्पूर्ण जानकारी!
KIBHO
अगर आप Kibho Fake or Real के बारे में जानना चाहते हैं या सर्च कर रहें हैं KIBHO Kya Hai in Hindi तो यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है।
इस लेख में आपको Kibho Fake or Real के बारे में विस्तार से जानकारी बताऊंगा और साथ ही लेख में आप जान पायेंगे की Kibho Kya Hai, Kibho Crypto Company, Kibho Coin Price, Kibho Exchange Kibho Reviews, Kibho Login, Kibho Plan क्या हैं, Kibho Company के बारे में जानकारी जैसे मुख्यालय या इसका मालिक कौन है आदि।
तो दोस्तों Kibho Company Details की पूरी जानकारी समझना चाहते हैं, तो इस लेख को लास्ट तक पढें।
Kibho यह Cryptocurrency पर काम करने वाली एक नेटवर्क मार्केटिंग और MLM कंपनी है, KIBHO का पुरा नाम या Full Form – Bmmu and Kibho Technologies Pvt Ltd.
Kibho कंपनी 28 मई 2020 को MCA में रजिस्टर हुई hai और इसका हेड ऑफिस आंध्रप्रदेश जिले के विशाखापट्टनम में स्थित है। Kibho कंपनी में दो डायरेक्टर हैं, जिनके नाम वेंकटराव किलाफर्टी और निर्मला किलपर्थी है।
Kibho Company का अपना खुद का एक Crypto कॉइन है जिसे Kibho Coin कहाँ जाता है, इसके आलावा भी Kibho Crypto Company के पास अन्य डिजिटल प्रोडक्ट अव्हेलेबल हैं, जिसके बारे में हम आगे विस्तार में बात करने वाले हैं, तो अब आप जान गये होंगे की Kibho यह Crypto Company जिसकी खुद की Cryptocurrency हैं।
Kibho Coin Kya Hai in Hindi-
Kibho Coin एक Cryptocurrency हैं, जो सिर्फ डिजिटल रुप में मौजुद हैं, इसे आप फिसिकलं करन्सी के तरह उपयोग नहीं कर सकते हैं। Kibho Coin में आप इन्व्हेस्टमेंट कर सकते हैं, और जब इस Coin की किमत में बडोत्री होती हैं तब आप प्रॉफिट प्राप्त कर सकते हैं, और अगर Coin की किमत कम हो जाती हैं तो आपको नुकसान हो सकता हैं। तो Kibho Coin Kya Hai यह आप समझ गये होंगे!
Kibho Company Details हिंदी में!
Kibho Technologies Pvt Ltd इस Company का हेड ऑफिस आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में मौजुद है, KIBHO जो 28 मई 2020 को आंध्रप्रदेश से MCA के अंतर्गत रजिस्टर हुई है।
Kibho. यह एक प्राईव्हेट लिमिटेड कपंनी हैं और इसके वर्तमान समय में 2 डायरेक्टर (MD) वेंकटराव किलाफर्टी और निर्मला किलपर्थी है।
Kibho Crypto Company नेटवर्क मार्केटिंग, डायरेक्ट सेलिंग और MLM प्लॅटफॉर्म पर काम कर रही हैं।
Kibho Company :
कंपनी नाम : BMUU AND KIBHO TECHNOLOGIES PVT.LTD
डायरेक्टर्स नाम : वेंकटराव किलाफर्टी, निर्मला किलपर्थी
ऑफिस ऍड्रेस D.NO. 39-33-99, PLOT NO MIG-287, PHASE-II, MADAVADARA, VUDA COLONY VISAKHAPATNAM 530018 IN
इंकॉर्पोरेशन तारीख : 28/05/2020
CIN नंबर : U28999AP2020PTC114616
रेजिस्ट्रेशन नंबर : 114616
ROC कोड : RoC-Vijayawada
वेबसाईट : www.kibho.in
Kibho Coin Price – Kibho Exchange
दोस्तो Kibho कपंनी का मुख्य प्रॉडक्ट Cryptocurrency हैं जिसे Kibho Coins कहाँ जाता हैं, इस Coins के द्वारा ही Kibho कपंनी का बिजनेस का संचालन होता है।
अब देखते हैं की kibho coin price in india कितनी हैं, तो यह एक डिजिटल कॉईन जोने के कारण इस कॉईन की किमत मार्केट के उतार-चढावं पर निर्भर होती हैं।
इसलिये 1 Kibho Coins की सठीख किमत तय नहीं कर सकते क्योकीं इस Coin की किमत समय समय पर घटती-बढ़ती रहती है।
अगर आपको वर्तमान में 1 kibho coin price in india पता करना हैं, तो आपको kibho company के ऑफशियल वेबसाईट पर जाकर पता करना होगा।
Kibho Registration हिंदी में!
तो चलिए अभी हम समझते है, कि आप Kibho कपंनी में किस प्रकार से Registration करके कंपनी के साथ जुड़ सकते है।
Kibho कंपनी से जुड़ना बोहत ही आसान है, इसके लिए सिर्फ आपको Kibho की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Registration करना होता है और Kibho में Registration करने के लिए आपको अपना पुरा नाम, आपका पुरा पता और आपका मोबाईल नंबर साथ ही कुछ अतिरिक्त जानकारी देनी होती है।
या फिर इसे अधिक जानकारी के लिए आप Kibho कपंनी के किसी भी मौजूदा Associate से संपर्क कर सकते है और Kibho में अपना Registration कर सकते हैं।
स्टेप 1 – Kibho Company के वेबसाइट www.kibho.in पर जाकर Saving Account Ragistration इस ऑपशन पर क्लिक करें।
स्टेप 2 – अब आपके सामने Account Ragistration पेज ओपन हो जाएगा जिसमे आपके स्पॉन्सर डिटेल्स , आपकी डिटेल्स और आपके ऍड्रेस की जानकारी देनी है।
स्टेप 3 – Kibho Company में आप जिनके रेफरन्स से जॉईन हो रहे हैं, उनकी स्पॉन्सर ID डालना है और उनका नाम डालना है।
स्टेप 4 – असोसिएट डिटेल्स में आपका टाएटल सिलेक्ट करना है, फिर आपका पुरा नाम, आपका मोबाईल नंबर और आपका जेंडर सिलेक्ट करना है।
स्टेप 5 – ऍड्रेस में पहले आपका हाउस नंबर, फिर आपके शहर या गांव का नाम, आपका नजदिकी लैंडमार्क, आपका राज्य और जिला, और फिर आपके शहर का एरिया का पिन कोड देना है।
स्टेप 6 – यह सभी जानकारी भरने के बाद आपको चेक कर लेनी हैं, अगर कुछ गलत हो तो उसे ठीक कर लें, अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 7 – अब सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद कुछ सेकंड में ही आपके मोबाईल नंबर पर आपका लॉगिन ID और पासवर्ड का मेसेज आएगा जिससे अब आप कभी भी Kibho Login कर सकते हैं।
Kibho Plan हिंदी में
Kibho Company में जॉईन करने के बाद आप कंपनी के Associate बन जाते हैं, अब आप Kibho Plan में काम करके पैसे कमा सकते हैं और Kibho Plan के अन्य फायदे भी ले सकते हैं। तो अब हम Kibho Business Plan और Income Plan को विस्तार से समझते Hindi
Kibho Business Plan –
Kibho Plan के बारे में बात करें तो Kibho कपंनी MLM Plan पर काम करती है, मतलब जब आप इसमें जॉईन करके Associate बनते हैं उसके बाद आपको
Kibho में एक सेविंग अकाउंट ओपन करना होता है और उसके लिए आपको 500 रुपए देने होते हैं जिसके बदले में कपंनी आपको 2 Kibho Coin देती हैं और उन Coins को आपको 100 दिन के लिए कपंनी में होल्ड करके रखना है उसके आपको इसका प्रॉफिट मिलता हैं, देखा जायें तो यह एक इन्वेस्टमेंट स्कीम की तरह हैं।
उसके बाद अब आपको टीम वर्क करना हैं, जिसमे आपको आपके जान-पहचान के अन्य लोगों को भी अपने साथ Kibho Company में आपके डाउनलाईन के रूप में जॉईन कराना हैं, तभी आपको Kibho Company से कमीशन मिलता है।
लेकिन यह कमीशन सीधे तौर पर आपको नही मिलता वह आपको Kibho Coin के रूप में दिया जाता है, इस तरह आप जितने भी Kibho Coin कमाते हैं उन कॉइन को आप पैंसो में बदल कर आपके सेविंग अकाउंट उन्हें प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आप उन Kibho Coin पैंसो में ना बदल कर ज्यादा समय के लिए होल्ड करके रखते हैं, और जब उन कॉइन की कीमत बढ़ती हैं तो आपको ब्याज के रूप में प्रॉफिट मिलता है।
तो अब आप Kibho Business Plan को समझ गये होंगे इस के बाद हम इसके इनकम प्लान को समझते हैं।
Kibho Income Plan –
Kibho Company में आप 4 तरह की इनकम प्राप्त कर सकते हैं, जिनें हम अब एक-एक करके समझते हैं।
Refferal Income (रेफ्फेरंल इनकम)
यह इनकम Kibho Company में आपको आपके डायरेक्ट Refferal जॉइनिंग और उनके लेवल के अनुसार प्राप्त होती है।
जब आप Kibho Company में अपनी ID से अन्य लोगों को जॉईन कराते हैं और वह लोग भी जब 500 रुपए लगाते हैं, तब आपको उनका कमीशन मिलता है, जो आपको Kibho Coin के रूप में दिया जाता है।
तो इस Refferal Income को आप 25 लेवल तक प्राप्त कर सकते हैं जिसे आप इस टेबल द्वारा समझ सकते हैं।
अकाउंट टाइप लेवल
सेविंग्स अकाउंट
पर्चेस कॉइन Rs. 500 /-
लेवल 1
150 Coins / 75 Coins / 150 Coins
लेवल 2
75 Coins / 37.5 Coins / 75 Coins
लेवल 3
60 Coins / 30 Coins / 60 Coins
लेवल 4
45 Coins / 22.5 Coins / 46 Coins
लेवल 5
30 Coins / 15 Coins / 30 Coins
लेवल 6 to 25
15 Coins / 7.5 Coins / 15 Coins
अब हम इस टेबल को विस्तार से समझते हैं। लेवल 1 से आपको 30 Kibho Coin मिलते है, अगर आपने दूसरे District के लोगों को रेफर करके जॉईन कराया हैं तो आपको 45 Kibho Coin मिलते है, या फिर आपने दूसरे राज्य के लोगों को रेफर करके जॉईन कराया हैं तो आपको 60 Kibho Coin मिलते हैं। तो इस प्रकार आप 25 लेवल तक यह इनकम को प्राप्त सकते हैं।
Ad View Income (ऍड व्हिव इनकम)
आपको यह इनकम ऍडव्हरटाईसमेंट देखने पर मिलता है, मतलब जब आप Kibho Company में जॉईन करने के बाद उनकी ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर हर रोज ऍड पर क्लिक करते हैं, तब आपको 2 Kibho Coin मिलते है इस तरह आप महीने में 60 Kibho Coin सिर्फ ऍडव्हरटाईसमेंट देखकर कमा सकते हैं।
Kibho Company की तरफ से सभी Associate अलग अलग Awards & Rewards दिए जाते हैं, जो Level को हासील करने पर मिलते है।
ऍक्टिव्हशन अकाउंट
वावचर
रिवॉर्ड्स
66
वावचर 1
स्मार्टफोन
132
वावचर 2
बाईक
1584
वावचर 3
कार
Kibho Company में जब आप आपकी ID से 66 लोगों का सेविंग अकाउंट शुरु करते हैं, तब आपको 1 Voucher रिवार्ड के तौर पर मिल जाता है।
जब आप 132 लोगों का सेविंग अकाउंट ओपन करते हैं तब आपको 2 Voucher रिवार्ड के तौर पर मिल जाता है।
जब आप 1584 लोगों का सेविंग अकाउंट ओपन करते हैं तब आपको 3 Voucher रिवार्ड के तौर पर मिल जाता है।
Additional Bonus (अडिशनल बोनस)
Kibho Company में आपको कही अलग-अलग अडिशनल बोनस भी मिलते हैं जो की आपके लेवल और ज्वाइनिंग के आधार पर दिया जाता है।
जब आप 1 लेवल में आपके डायरेक्ट 25 लोगों को अपने ID से जॉईन करते हैं, तब आपको अडिशनल बोनस 800 Kibho Coin मिलता है।
उसके बाद आप 25 लेवल पूरे कर लेते हैं, तब भी आपको अडिशनल बोनस 800 Kibho Coin दिया जाता है।
फिर Coupon Activation के माध्यम से भी आप 3 Kibho Coin प्राप्त कर सकते है।
तो दोस्तों यह थी Kibho Plan की संपूर्ण जानकारी जिससे हमने बिजनेस प्लान और इनकम प्लान को विस्तार से समझा हैं, की हम किस प्रकार इस सभी इनकम को प्राप्त कर सकते हैं।
Kibho Company सेविंग अकाउंट बेनेफिट्स
Male और Female के लिए अलग-अलग बेनेफिट्स हैं, जिन्हें आप इस टेबल में समझ सकते हैं।
Kibho Company Saving Account Self Benefits :
अकाउंट टाईप & डिस्क्रिपशन
पुरुष
महिला
पर्चेस कॉइन
Rs. 500 /-
Rs. 500 /-
एक्सट्रा बोनस कॉइन
नहीं
150 कॉइन्स
कॉइन होल्डिंग टाईम
100 दिन
100 दिन
ऍड व्हिव कॉइन
2 कॉइन्स
2 कॉइन्स
बोनस कॉइन हर साल
1.66% बोनस कॉइन + ऍड व्हिव कॉइन
1.66% बोनस कॉइन + ऍड व्हिव कॉइन
रेफ्फेरंल कॉइन
1.66% ऑफ टोटल रेफ्फेरंल कॉइन
1.66% ऑफ टोटल रेफ्फेरंल कॉइन
Kibho Fake or Real , लीगल या फ्रॉड?
Kibho यह एक लीगल Company है, जो MCA में रजिस्टर्ड हो चुकी है, लेकिन यह डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाईन के नियमों का पालन ठीक से नहीं कर रही है।
फिर Kibho Company के पास किसी भी तरह का कोई फिसिकलं प्रॉडक्ट उपलब्ध नहीं हैं, कपंनी सिर्फ डिजिटल Crypto Coin यानी Cryptocurrency पर ही काम कर रही हैं। जो की भारतीय डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाईन के नियमों के खिलाफ हैं।
Kibho एक तरह से मनी-सर्कुलेशन स्कीम के माध्यम से लोगों से पहले पैसे इन्वेस्ट कराती हैं, और जब वह लोग अन्य लोगों से इसमें इन्वेस्ट कराते हैं, तब उनको कमीशन मिलता है, लेकिन यह कमिशन भी Kibho Coin के रुप में दिया जाता हैं।
मतलब दुसरे लोगों से पैसा लेकर पहले लोगों में सर्कुलेट कीया जाता है जिस वजह से Kibho Company का बिजनेस सिर्फ नये लोगों के जॉइनिंग पर ही टिका हुआ है, इसलिये न्यू जॉईन होना बंद हो जाती हैं, तो लोगों की इनकम भी बंद हो सकती हैं।
लेकिन वर्तमान समय में कुछ ऐसें लोग भी हैं जो Kibho Company से लाखों रुपये महीने के कमा रहे हैं, परंतु कंपनी कब तक चलेगी यह कोई नहीं जानता। इसीलिये आप क्या लगता हैं Kibho Cryptocurrency Fake or Real यह आपके विचार पर निर्भर करता हैं।
हमें उम्मीद है, आपने ऊपर बताई जानकारी को पढा हैं, जिसमे Kibho ऍड इनकम और Cryptocurrency को लेकर चर्चा है। लेकिन Kibho Company से जुड़े जरुरी बाते सबको पता नहीं है।
1) ऍड इनकम खास नहीं है
क्योकीं Kibho ऐसी पहली कंपनी नहीं है, जो आपको ऍड-इनकम और नेटवर्क मार्केटिंग प्लान के साथ में लायी है। इससे पहले ऍड देखने पर कमाई देने वाली बहुत कपंनी आयी है, लेकिन ज्यादा समय तक चल नहीं पाई है।
Kibho Company शुरू में इनकम देती हैं, लेकिन कुछ समय बाद आपके Ad कम हो जाते है। ऍड देखकर इनकम कमाने का यह तरीका पुराना है, और एक यूज़र्स को ज्यादा समय तक उनको कमीशन नहीं दे पाती है।
2) Kibho Coin की मार्केट में वैल्यू नहीं है
Kibho Coin अभी नया है, जिस पर कोई बडा प्रोजेक्ट नहीं है। Kibho सिर्फ नेटवर्क मार्केटिंग प्लान के सहारे अपने Kibho Coin की डिमांड बड़ा रही है, लेकिन बड़े Cryptocurrency इस तरह काम नहीं करती है।
Crypto इन्व्हेस्टर को अट्रक्टिव्ह प्रोडक्ट, अच्छी टेक्नोलॉजी वाले Crypto पसंद आते है। लेकिन Kibho में ऐसा कुछ भी नहीं है।
Kibho Coin बड़े Crypto Exchange पर भी उपलब्ध नहीं है, सिर्फ नेटवर्क मार्केटिंग डिस्ट्रीब्यूटर ही इसमें पैसा लगा रहे है।
3) Kibho कमीशन होल्ड करेगी
Kibho Company में बडी दिक्कत यह है, कि कपंनी सारा पैसा होल्ड पर रख रही है जिस वजह से इसके यूजर अपना पेआउट नहीं लेपा रहे है।
इसमें 1.66% ही कॉइन का आप Withdraw ले सकते है, जिसके कारण यूजर अपना पैसा प्रॉफिट के साथ वापस नहीं ले सकता है।
अगर उस दौरान Kibho Coin की कीमत कम हो जाती है, या फिर कंपनी ही बंद हो जाती है, तो नुकसान सिर्फ आपका ही होगा।
4) मनी-सर्कुलेशन
Kibho सिर्फ MLM प्लान पर चल रही है। साथ ही कपंनी में जॉईन होने के लिए पहले आपको इन्व्हेस्टमेंट करना हैं और फिर आपको लोगो से इन्व्हेस्टमेंट कराना है।
यानी की, Kibho एक पोंजी स्कीम है, जो सिर्फ मनी-सर्कुलेशन कर रही है और कपंनी के पास पुरे Documents भी उपलब्ध नहीं है।
निष्कर्ष
दोस्तो, इस आर्टिकल में आपने Kibho Fake or Real इस कि जानकारी In Hindi भाषा में विस्तार से पढी हैं, जिसमे आपने Kibho Kya Hai, Kibho Crypto Company, Kibho Coin Price, Kibho Exchange Kibho Reviews, Kibho Login, Kibho Plan तो Kibho Company की यह सभी जानकारी आपको अच्छेसे समझ आयी हैं, फिर Kibho Cryptocurrency Fake or Real यह लेख अन्य लोगों तक भी जरूर शेयर करें ताकि वह भी Kibho Fake or Real के बारे में जान सकते हैं।