You are currently viewing जब लोग बोले यह तो जोड़ने वाला काम है, मुझे नहीं करना! तब ये जबाब दे

जब लोग बोले यह तो जोड़ने वाला काम है, मुझे नहीं करना! तब ये जबाब दे

जब लोग बोले यह तो जोड़ने वाला काम है, मुझे नहीं करना! तब ये जबाब दे

नमस्कार दोस्तों, सबसे पहले मैं आप सबों का स्वागत करता हूँ। इस लेख में मुझे आपसे कुछ मिनट के लिए बात करनी है।

हाल ही मैं आपने किसी को डायरेक्ट सेल्लिंग, नेटवर्क मार्केटिंग का कोई प्लैन दिखाया था और उन्होंने क्या कहा था? उन्होंने कहा था की ये जोड़ने का काम है, इसलिए मैं नहीं कर सकता।

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now    
Telegram Group Join Now    

मैंने कई लोगों से मुलाकात की है। कई लोगों से मिल चुका हूँ, जो ऐसा कहते हैं कि यह जोड़ने का काम है। ज़रा ध्यान से सोचिये की इस दुनिया में अगर वाकई कुछ बढ़िया करना है, तो जोड़ना होगा या तोड़ना होगा?

ध्यान से सोचें फिर जवाब दीजिए की अगर आपको कुछ भी बढ़िया बनाना है, एक घर बनाना है तो उसमें ईंटों को जोड़ना पड़ता है। या तोड़ना पड़ता है, आपको एक गार्डन बनाना हैं वहाँ फूलों को पौधों को जोड़ना होगा या तोड़ना होगा।

यह जोड़ने वाला काम मुझे नहीं करना?

इस दुनिया के अंदर अगर कुछ भी बेहद खूबसूरत आपको बनाना है वहाँ जोड़ने का काम होता है, तोड़ने का काम नहीं होता।

जब जोड़ने की बात होती है और आप इससे डरते हैं तो मुझे ऐसा लगता है की आप इसलिए डरते हैं क्योंकि आपको लगता है, कि अगर मैं लोगों को जोड़ दूंगा तो मेरे संबंध टूट जाएंगे।

कुछ लोग नेटवर्क मार्केटिंग में फेल क्यों हो जाते हैं इसके बारे में पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

डेफिनेटली आप सही सोच रहे हैं अगर मान के चलिए ₹30 की कोई चीज़ है और अगर आप उसके बदले मुझसे 3000 ले और मैं आपके कहने पर ले भी लुंगा तो जरूर हो सकता है कि हमारे रिश्ते वैसे ना रहें।

क्योंकि ₹30 की चीज़ उसके लिए आपके कहने पर मैंने ₹3000 दिए हैं लेकिन अगर कोई चीज़ जो ₹10 की है और आप उसके लिए मुझसे ₹30 लेते हैं और मैं देता हूँ और मुझे वो चीज़ बढ़िया लगती है, मैं उससे सैटिस्फाइड हूँ तो हमारे रिश्ते और मजबूत होंगे ना कि टूट जाएंगे।

देखिये एक बात बहुत गौर से समज जाइए। जोड़ने का मतलब ये नहीं होता की जिसमें सिर्फ आपका फायदा हो। जोड़ने का मतलब होता है कि आप कुछ ऐसा कर रहे हैं जिसमें लोगों का भी फायदा है।

जोड़ना कैसे खराब है?

लेकिन आपके सामने कुछ ऐसा है, जो लोगों के प्रॉब्लम सॉल्व कर सकते है जो वाकई में बढ़िया चीज़ है उससे अगर उनको ज़िन्दगी में कुछ बड़ा करने का मौका भी मिलता है तो फिर जोड़ना कैसे खराब है?

हम कही ना कही तो जुड़ हुए ही है, Fecebook ने क्या किया? WhatsApp ने क्या किया? देखिये दुनिया एक दूसरे को जोड़ही रही है और जोड़कर यह सब पैसा कमा रहे हैं,

लेकिन कही ना कही हम अगर जोड नहीं रहे लोगों को तो जो लोग जोड़ रहे हैं उनका हिस्सा तो हम जरूर है। हम उनका हेल्प तो जरूर कर रहे हैं, आप लोगो को ना जोड़े आप लोगों की टीम ना बनाएं।

लेकिन एक टीम है फेसबुक, उसका हिस्सा तो आप हैं व्हाट्सअँप के टीम का हिस्सा तो आप है, इसीलिये आप हमारे साथ जुड के टीम बनाएं ना बनाएं लेकिन आप किसी ना किसी के टीम का हिस्सा बनकर आप काम जरूर कर रहे हैं।

ज़िन्दगी में दो तरीके से काम होता है?

एक अकेले और एक टीम के साथ मिलकर, या तो अकेले काम कीजिए या फिर टीम वर्क के साथ काम कीजिए। आप मुझे बताइए की अगर जिंदगी में कुछ बड़ा करना है तो अकेले काम करना चाहिए या टीम के साथ काम करना चाहिए।

इसे ध्यान से समझिए अगर आप अकेले काम करेंगे तो आपको उतना ही मिलेगा जितना आपका टैलेंट है। लेकिन अगर आप के साथ 40 – 50 लोग काम कर रहे हैं तो आपको उतना मिलेगा, जितना उन सबका टैलेंट है।

नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग एक ऐसी इंडस्ट्री है जहाँ आपको सिर्फ अपने काम का फायदा नहीं मिलता आपको सबके काम का फायदा मिलता है।

जोड़ना नहीं है?

अभी भी आपको लग रहा है की आपको जोड़ना नहीं है, तो मुझे बताइए कि बिना जोड़े, क्या आपकी ज़िन्दगी चल सकती है।

क्या आपको लगता है कि जब से आप पैदा हुए हैं तबसे अभी तक आपने किसी को अपनी जिंदगी में नहीं छोड़ा, किसी को दोस्त नहीं बनाया, किसी से रिश्ता नहीं जोडा क्या ऐसा हुआ है?

आज तक जीतने दुकानों से खरीदारी की है, वहाँ कोई जोड़ाना नहीं होता, हाँ जरूर वहाँ नेटवर्क मार्केटिंग जैसा कोई सिस्टम नहीं था, जिस सिस्टम से एक दूसरे को पैंसो से संबंधित फायदा हो।

ऐसा सिस्टम मिला है

लेकिन आज आपको एक ऐसा सिस्टम मिला है जहाँ लोगों के एक दूसरे से जुड़ने से सभी को फायदा होता है। यहाँ पैंसो से संबंधित एक बेनिफिट है तो आपको लगता है की कही मैं गलत तो नहीं कर रहा हूँ?

सिर्फ अपने फायदे के लिए लोगों को तो नहीं जोड़ रहा हु, तो मैं आपसे एक सवाल करता हूँ

क्या आपको लगता है की आपके दोस्त या आपके जानने पहचानने वाले लोगों के पास वो सब कुछ है जो वह पाना चाहते हैं? क्या आपको नहीं लगता कि उनके भी बहुत सारे सपने हैं जो अभी तक पूरे नहीं हुए हैं।

जोड़ने का मतलब

जोड़ने का मतलब है सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए जोड़ना नहीं होता। जोड़ने का मतलब होता है लोगों की सहायता करना जोड़ने का मतलब होता है। लोगों को एक अवसर देना। जोड़ने का मतलब होता है की वो सपने जो वाकई उनको नहीं लगते की कभी पूरे होंगे, उन सपनों तक उनको पहुंचाने में उनकी मदद करना हैं।

भारत में नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य क्या है 2023 में पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा प्लॅटफॉर्म हैं जो लोगों को जोड़ने का काम करता हैं जहाँ कोई जाती है, कोई धर्म नहीं देखी जाती, कोई भेदभाव नहीं होता जहाँ हर तरीके के लोगों को एक साथ जोड़ के उनको आगे बढ़ाया जाता है। तो जोड़ना कैसें गलत है?

लोगों से सवाल पूछे

मैं बस आपसे ये पूछना चाहता हूँ कि आप अपनी जिंदगी में सिर्फ अपनी और अपने परिवार की मदद करना चाहते हैं या फिर औरों की भी मदद करना चाहते हैं और दूसरा सवाल आपसे करना चाहता हूँ की अगर आप दूसरों की मदद करना चाहते हैं तो आपके पास क्या है, जिससे आप वाकई किसी की मदद कर पाए?

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now    
Telegram Group Join Now    

Leave a Reply