नेटवर्क मार्केटिंग में लिडर कैसें बनें?
हैलो दोस्तों, आज मैं आपके सामने उपस्थित हु एक आर्टिकल के साथ जिसका नाम है लीडर कैसें बनें सबसे पहले आर्टिकल में हम आपसे डिस्कस करेंगे की Network Marketing Business में कामयाब होने के लिए लीडरशिप का क्या महत्व हैं और साथ ही लीडरशिप की सबसे बेसिक डेफिनेशन क्या है?
दोस्तों Network Marketing एक अजूबा हैं लोग अनेक, सवाल सिर्फ एक “लीडर कैसे बनें?” हमसे सबसे ज्यादा बार अगर कोई सवाल पूछा गया है तो एक ही सवाल पूछा गया MLM लीडर कैसे बनें और साथ ही में अपनी टीम में लीडरशिप कैसे क्रिएट करें?
हर आदमी यही तो चाहता है, की उसके साथ जुड़ने वाला हर इंसान लीडर बन जाए, प्लैनर बन जाए, फॉलोअप करने लगे, प्रोडक्ट्स हेल्प करने लगे, कमिटेड इंसान बन जाये दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग एक अजूबा हैं जहाँ पर लोग आते हैं, अपनी जिंदगी बदलते हैं एक आम इंसान, खास इंसान बन सकता है।
ऐसी और
जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
एक साधारण इंसान और साधारण उपलब्धियां अपने जीवन में हासिल करता है। आपने बहुत से लोग देखे जो जब इस Business में आते हैं उनके पास कुछ भी नहीं था। लेकिन देखते देखते वह लोगों ने अपनी पूरी जिंदगी यहाँ से बदल दी और एक बहुत बड़े लीडर बनें और लाखों लोगों के आदर्श भी बने और आप भी तो बिलकुल ऐसा ही कुछ करना चाहते हैं।
लेकिन आपने कभी सोचा है की वह लोग ऐसा क्यों कर पाए? जी हाँ वह लोग ऐसा इसलिए कर पाए क्योंकि उन्होंने एक बहुत बड़े नेटवर्क का निर्माण किया, उन्होंने बहुत बड़ी टीम का निर्माण किया आप जो भी सपना लेकर इस बिज़नेस में आये हैं वो सपने को पूरा करने के लिए आपको टीम बनाना पड़ेगा।
नेटवर्क बनाना ही पड़ेगा क्योंकि Network Marketing अकेले काम करने का बिज़नेस नहीं है। यह टीम के साथ काम करने का बिज़नेस है। यह बिल्कुल ऐसा है जैसे एक राजा की जो ताकत है वो इस बात से नहीं नापी जाती कि वो कितना अच्छा तीरंदाज है या कितना अच्छा तलवार चला सकता है। लेकिन एक राजा की ताकत इस बात से नापी जाती है उसकी टीम में, उसके सेन्य में कितने अच्छे तीरंदाज है और कितने अच्छे तलवारबाज है।
उसी तरीके से आप लीडर है, आप प्लैन दिखाते हैं, फॉलो अप करते हैं, मोटिवेट करते हैं, फील्ड में जाते हैं, प्रॉडक्ट सेल करते है, वो इम्पोर्टेन्ट है लेकिन उसे लगभग 100 गुना ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है की आपकी टीम में कितने ऐसे लोग हैं जो प्लैन दिखा पाते हैं जो आप की तरह कमिटेड है, एक्साइटेड हैं, मोटिवेटेड हैं।
अब टीम कब बनती है? मैंने अक्सर देखा है लोग आ जाते हैं, जुड़ जाते हैं, काम करते हैं, प्रॉडक्ट भी सेल कर देते है। 25 – 50 लोगों को जॉइन भी कर देते हैं, लेकिन टीम नहीं बना पाते। एक इंसान काम करना शुरू करता है तो अकेला होता है। 1-2 साल बाद भी 300 लोगों को जॉइन करने के बाद भी अकेला ही होता है।
ऐसा क्यों होता है? क्योंकि लोग टीम नहीं बना पाते, टीम कब बनती है, टीम तब बनती है जब लोग आपको फॉलो करना स्टार्ट करते है। लोग आपकी बात मानना शुरू करते हैं। बिना कोई सवाल किए आप की हर बात को फॉलो करना स्टार्ट करते हैं और लोग किसे फॉलो करते है?
लोग लीडर को फॉलो करते है एस हमेशा लीडर को फॉलो करते हैं, तो इसका एक ही सीक्रेट है की अगर आप चाहते हैं कि आपकी टीम में जबरदस्त लीडरशिप क्रिएट हो तो पहले आपको खुद लीडर बनना पड़ेगा।
एक व्यक्ती ने कहा की कुछ ऐसा ट्रेनिंग दीजिये, कुछ ऐसा मोटिवेशन दीजिये की हमारे टीम में आग लग जाए, हमारी टीम का हर एक इंसान लीडर बन जाए। मैंने कहा आप क्या करेंगे? उन्होंने कहा, मैं कुछ नहीं करूँगा मैं बर्फ़ पे बैठूंगा, मुझे आग नहीं लगानी, टीम में आग लगानी है।
तो यह पॉसिबल ही नहीं है क्योंकि Network Marketing का दूसरा नाम कॉपीकैट मार्केटिंग है। आपकी टीम आपकी हर छोटी बड़ी चीज़ कॉपी करती हैं, आपकी अच्छी चीज़ भी कॉपी करती है, आपकी बुरी चीज़ भी कॉपी करती है। तो अगर आप चाहते हैं कि आपकी टीम में जबरदस्त लीडर क्रियेटर्स हो तो पहले आपको खुद लीडर बनना पड़ेगा, इसका कोई दूसरा ऑप्शन ही नहीं है।
अब बात करते हैं लीडरशिप का सबसे बेसिक डेफिनेशन क्या है?
वैसे तो इस सवाल के बहोत pसे जवाब है एक ऐसा इंसान जो ड्रेस कोर्ट में है, कमिटेड है मोटिवेटेड एक्साइटेड हैं, टीम की जिम्मेदारी उठाता है, स्टेज पर बोलता है यह सारे जवाब बिलकुल सही है लेकिन अगर मुझसे कोई पूछेगा एक लाइन में बताइए लीडर कौन है?
तो मैं सिर्फ एक ही जवाब दूंगा अगर कोई आपको फॉलो करता है तो आप लीडर हैं। अगर आपको कोई भी फॉलो नहीं करता तो आप लीडर नहीं है। जीतने ज्यादा लोग आपको फॉलो करते है उतनी बड़े आप लीडर हैं। जी हाँ आपने चाहे कितना भी पैसा कमा लिया, आपने चाहे किसी भी लेवल पर जाके अपने आप को बिठा दिया, लेकिन अगर कोई आपको दिल से फॉलो नहीं करता तो आप लीडर नहीं है।
लीडर वो होता है जो लोगों के दिलों में राज़ करता है, जो लोगों के जीने की एक उम्मीद होता है। जिनका फ़ोन आता है तो लोगों की आँखों में चमक आ जाती है। जिनको सुनने के लिए लोग बेताब रहते हैं। उस प्रकार का लीडर्शिप आपको क्रिएट करना पड़ेगा। फिर आप Network Marketing Business में इतिहास बना सकत हैं और आप ऐसा बिलकुल कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में बस इतना ही बहुत जल्द मैं आपके सामने दूसरा दुसरा आर्टिकल लाऊंगा जिसमें हम डिस्कस करेंगे की एक लीडर की क्या क्या क्वालिटी होती है। तो अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया हैं तो आप हमें कमेंट्स के बता सकते हैं, और इस आर्टिकल को अपने उस नेटवर्क का दोस्त को जरूर भेजिएगा जीसको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।
ऐसी और
जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े