Herbalife Company Kya Hai | Herbalife Owner | Company profile
नमस्कार आपका स्वागत है, आर्टिकल में आज हम Herbalife Company Kya Hai – हर्बल लाइफ कंपनी क्या है? इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी समझने वाले है, बहुत सारे लोग नहीं जानते हैं कि Herbalife Company Kya Hai हर्बल लाइफ कंपनी क्या है? और उसके बारे में जानने कि उत्सुकता रखते है, आप भी Herbalife Company के बारे में जानकारी लेने कि कोशिश कर रहे है तो आप बिल्कुल सभी आर्टिकल को पढ रहे हैं।
इस लेख में हम Herbalife Company Kya Hai इसके साथ-साथ ओर भी टॉपिक पर बात करेंगे जैसे कि, Herbalife meaning in Hindi?, हर्बल लाइफ कंपनी का मालिक कौन है?, Herbalife company profile?, Herbalife कितने समय से व्यवसाय में हैं?, Herbalife अमेरिका में प्रतिबंधित क्यों है?
तो चलिये आगे बढते हुये आर्टिकल के जरीये आपके साथ यह सभी जानकारी शेर करता हूँ!
ऐसी और
जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
Herbalife Company Kya Hai – हर्बल लाइफ कंपनी क्या है?
Herbalife यह एक अंतराष्ट्रीय स्तर कि Network Marketing, Direct Selling और MLM कंपनी है। जो हेल्थ केअर प्रॉडक्ट,
स्किन केअर प्रॉडक्ट, हेयर केअर प्रॉडक्ट और
वजन कम करने के और नुट्रीशन प्रॉडक्ट बनाती है। इस कंपनी का पुरा नाम Herbalife Nutrition Ltd हैं।
जो लोग अपने जीवन में सफलता पाने कि इच्छा रखते हैं, अपने वर्तमान नोकरी के साथ-साथ एक्सट्रा पैसे कमाना चाहते हैं सभी पुरुष और महिलाओं को यह कंपनी बतौर डिस्टीब्यूटर जुड़ने का मौका देती है और इस सभी तरह के प्रोडक्ट कि डायरेक्ट बिक्री करने पर उनको मुनाफा देती है।
यानी आप Herbalife Nutrition कंपनी के
Associates बनते हैं और कंपनी के प्रोडक्ट को आपके फॅमिली या फ्रेंड्स को बेचते हैं तो उस प्रॉफिट मे से कुछ हिस्सा कंपनी आपको देती जिसे नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग कहा जाता हैं। तो अब आप समझ गये होंगे कि
Herbalife Company Kya Hai हर्बल लाइफ कंपनी क्या है!
Herbalife company profile – हर्बल लाइफ कंपनी प्रोफाइल हिंदी में
Herbalife Nutrition Ltd एक ग्लोबल Mlm मार्केटिंग कंपनी है जो हेल्थ और नुट्रीशन प्रॉडक्ट बनाती और बेचती है।
Herbalife कंपनी की शुरआत साल 1980 में की थी और आज के समय में यह दुनिया भर के लोगों को रोजगार दे रही है। जिसका कॉर्पोरेट ऑफिस लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में स्थित है। कुछ आखडों के मुताबिक Herbalife Nutrition कंपनी 4.5 मिलियन स्वतंत्र डिस्ट्रिब्युटर्स और मेम्बरस के माध्यम से दुनिया के 95 देशों में काम कर रही है।
हर्बल लाइफ नुट्रीशन कंपनी इस ब्रँड के प्रॉडक्ट का व्यवसाय कर रही हैं।
- वजन मॅनेजमेंट
- डायटरी सप्लिमेंट्स
- पर्सनल केअर
- स्पोर्ट्स नुट्रीशन
Herbalife meaning in Hindi
हर्बल लाइफ यह लोगो को पोषण और वजन घटाने में सहायता के साथ-साथ उनके जीवन में उन्हें रोजगार कमाने का एक रास्ता भी दे रही हैं।
हर्बल लाइफ कंपनी का मालिक कौन है? – Who is the owner of Herbal Life Company?
जॉन अगवुनोबी (John Agwunobi) दुनिया भर में ग्राहकों की सेवा करने वाली ग्लोबल नुट्रीशन कंपनी, Herbalife Nutrition Ltd बोर्ड के CEO और चेरमेन हैं। सभी समुदायों को मजबूत करने और खुद स्वतंत्र व्यवसाय के माध्यम से इनकम अर्जित करने का व्यावसायिक अवसर देने के लिए हर्बल लाइफ न्यूट्रीशन के मिशन का एक उत्साही प्रस्तावक है।
Herbalife कंपनी कितने समय से व्यवसाय में हैं?
जॉन अगवुनोबी (John Agwunobi) इन्होने शुरु कि हुई हर्बल लाइफ कंपनी साल 1980 से डायरेक्ट सेलिंग, नेटवर्क मार्केटिंग और MLM व्यवसाय में हैं यानी 42 वर्ष से काम कर रही हैं।
हर्बल लाइफ अमेरिका में प्रतिबंधित क्यों है?
अमेरिकी नियमों के अनुसार नुट्रीशन और वजन कम करने वाली कपंनी हर्बल लाइफ की जांच शुरू की। US Federal Trade Commission (FTC) ने यह कदम इन आरोपों के बाद उठाया है, कि हर्बल लाइफ कंपनी ‘पिरामिड स्कीम’ पर काम करती है। और प्रॉडक्ट कि बिक्री के बजाय कंपनी नए लोगो की भर्ती से पैसा कमा रही है।
क्योंकि कही बडे और विकसित देशों में डायरेक्ट सेलिंग, नेटवर्क मार्केटिंग और MLM व्यवसाय को लेकर कुछ नियम और कानून बनायें गये हैं। अगर कोई कंपनी उन नियम और कानून का पालन करती है, उसी कंपनी को उस देश में व्यवसाय करने दिया जाता हैं और उन नियम और कानून के अनुसार ‘पिरामिड स्कीम’ लोगो को फसाने वाली स्कीम बाताया गया हैं। इस कारन के चलते हर्बल लाइफ अमेरिका में प्रतिबंधित है।
ऐसी और
जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े