Direct Selling Kya Hai In Hindi – डायरेक्ट सेल्लिंग क्या है हिंदी में
हॅलो दोस्तों आप सभी का स्वागत करता हूं। मैं आपका दोस्त आज आपको इम्पॉर्टन्ट जानकारी देने वाला हूं। जिस जानकारी को जानने के लिए समझने के लिए आप इस आर्टिकल पर आए हैं तो चलिए हम जानते हैं कि आपको यहा क्या-क्या जानकारी मिलने वाली है।
Direct Selling Kya Hai In Hindi
Network Marketing or Direct Selling कैसे काम करता है।
1) Direct Selling Kya Hai In Hindi
दोस्तों आप सभी ने कभी ना कभी, कहीं ना कहीं Network Marketing or Direct Selling इस शब्द को सुना या पढ़ा होगा। कभी आपके घर के लोगों से सुना होगा या कभी आपके पड़ोसी से सुना होगा या कभी आपके रिश्तेदारों से सुना होगा या फिर कहीं आते-जाते पड़ा होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि Direct Selling Kya Hai इसकी शुरुआत कहां से हुई और कब हुई।
ऐसी और
जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
Direct Selling Kya Hai In Hindi यह एक तरह का Business है। एक ऐसा Business जिसके लिए आपको कोई बड़ी कंपनी शुरु करने की जरूरत नहीं है या लाखों रुपए Investment करने की जरूरत नहीं है। इस Business की शुरुआत अमेरिका में हुई है। सन 1930 में अमेरिका में यह बिजनेस शुरु हुआ और धीरे-धीरे करके पूरे दुनिया में फैलता और बढ़ता गया। हमारे भारत में भी पिछले 20 – 22 सालों से शुरु हुआ है। इस Business को करने का एक ऐसा तरीका है जिसमें किसी भी Service or Product को Directly उन Customers तक पहुंचाया जाता है जो Customers उस Service or Product के लिए Interested है।
Direct Selling Kya Hai अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें क्या है, Business तो Business की तरह ही होता है तो मैं आपको बताऊं की Network Marketing or Direct Selling में Product ओर Service को Customers तक पहुंचाने के लिए किसी भी Advertising Company / Third Party कपंनी को साथ नहीं लिया जाता। यहां पर ऐसे लोगों को एक मौका दिया जाता है, जो अपने खाली समय में कुछ एक्सट्रा काम करके पैसे कमाना चाहते हैं।
5 दिसंबर 2017 भारत मे FICCI ने Ease of Doing Business in India के नाम से एक रिपोर्ट प्रेसेंट की जिसमें बताया था कि पूरी दुनिया में। Network Marketing or Direct Selling Industry ने सन 2016 में US $ 18,356 crore का Turnover किया जिसमे पूरी दुनिया मे 10.7 crore लोगो को पार्ट टाईम / फुल टाईम रोजगार दिया है, मै आपको बतानां चाऊंगा की दुनिया के 10 ऐसे बढे देश है जहाँ यह Business सबसे ज्यादा होता है
जिसमे :- अमेरिका , कोरिया , जर्मनी , चीन , फ्रान्स , जपान , मेक्सिको , ब्राझील , UK , मलेशिया यह देश आते है पूरी दुनिया के कुल Direct Selling Business का 78% Business इन देशो हुआ है और कुल Business का 97% Business ऐसे 23 देशो से होता है और दोस्तो भारत मे इस Business की सही मे शुरुआत हो रही है। तो दोस्तो मैने आपको अभी तक यह बाताया की Direct Selling Kya Hai तो आपको यह सभी अच्छे से समज आया होगा।
2) Direct Selling कैसे काम करता है?
दोस्तों अभी हमने ऊपर देखा कि Direct Selling Kya Hai In Hindi तो अभी हम जानते हैं, कि Direct Selling कैसे काम करता है। दोस्तों अगर आप ध्यान से पढ़ोगे और ध्यान से इसे देखोगे तो आपको यह आसानी से समझ आएगा पर Direct Selling कैसे काम करता है यह समझने से पहले आपको Traditional Marketing को समझना पड़ेगा। इसे आपने समझ लिया तो आगे Direct Selling आप को तुरंत समझ में आएगा।
Traditional Marketing Example :- हम एक ₹10 के पानी बोतल का Example लेते हैं। दोस्तों जब हमें पानी बोतल। खरीदना होता है तब हम वह खरीदने के लिए Retailer के पास जाते हैं और वह Retailer हमारे आजू-बाजू कहीं भी होते हैं। पर वह Retailer उस पानी बोतल को कहां से ले कर आता है। Wholesaler से और वह Wholesaler उस पानी बोतल को कहां से लेकर आता है। Distributor से और वह Distributor उस पानी बोतल को कहां से लेकर आता है। Manufactur से ऐसे step by step एक दूसरे से होकर यह पानी बोतल Customers तक पहुंचती है।
अब आप मुझे बताये की उस Customer को कैसे पता चलता है कि वह पानी बॉटल कितने रूपये की मिलती है क्यूकी जिस Company की वह पानी बॉटल है उस Company ने किसी Celebrity को लेकर उस पानी बॉटल की 30 सेकंड की Ads बनाई और उसे टीव्ही और न्युज पेपर मे ऍडव्हर्टीसेमेंट करवाई अब उस ऍडव्हर्टीसेमेंट को देखकर Customers को पता चला की इस Company की पानी बोतल market मे आयी है और Customer उस बोतल को ₹10 मे खरीदता है पर क्या लगता है
Manufactur को उस बोतल को बनाने के लिए ₹10 खर्च आया होगा, तो मै आपको बताता हु कि पानी बॉटल को बनाने के लिए Manufactur को सिर्फ 4 रुपये का खर्च आया है, तो फिर 4 रुपये की पानी बोतल Customer को 10 रुपये मे क्यो बेची जाती है इसका जवाब में आपको देता हु यह पानी बॉटल Retailer को 9 रुपये मे मिली Wholesaler को यह पाणी बॉटल 8 रुपये मे मिली Distributor को यह पानी बॉटल 7 रुपये मे मिली पर इस पानी बॉटल की Advertising करने के लिए सेलिब्रिटी को कंपनीने एक बोतल के 3 रुपये दिये।
अभी मैं आप को सबसे इम्पॉर्टन्ट बात बताने वाला हू तो इसे ध्यान से देखें और ध्यान से समझे। अगर 1 करोड़ लोग एक दिन में एक पानी बोतल खरीदते हैं तो 1 करोड़ × 10 = 10 करोड कि पानी बोतल 1 दिन में बिखती है पर उस बोतल को बनाने के लिए सिर्फ 4 रुपये खर्च आया था।
Actual पानी बॉटल किमत 4 × 1 करोड = 4 करोड
Celebrity / Middle men 6 × 1 करोड = 6 करोड
अब आप ही सोचीये पुरे एक दिन मे कस्टमर्स के 6 करोड रुपये Celibacy और Middle men को देकर इन लोगो को अमीर बनाया जाता है, तो सोचिये पुरे महिने मे 180 करोड और पुरे साल मे 9600 करोड कस्टमर्स से लिए जाते है पर क्या यह Traditional Market Customers को पैसे कमाने का मौका दे सकते है क्या, नहीं दे सकते इसलिये Traditional Business मे सिर्फ कुछ ही लोक पैसे कमा सकते है और अमीर बन सकते हैं।
Direct Selling Kya Hai
अब यहाँ पर Direct Selling Industry क्या बोलती है की यही पानी बोतल हम 4 रुपये मे ही बनायेंगे और ऐसे लोगो को मौका देंगे जो लोग अपने फ्री समय मे इस पानी बोतल को 10 रुपये मे ही कस्टमर्स को Promote / Sales करना है और वह जो 6 करोड रुपये Celebrity or Meddle men को देने है वही पैसे हम आपको देंगे तो अगर करोडो रुपये लोगो को दिये जाये तो यह लोग भी अमीर बन सकते है इसी Business रणनीति पर Direct Selling काम करता है तो दोस्तो आपको अच्छे से समज आया होगा की Direct Selling कैसे काम करता है।
दोस्तों अपने इस पूरी जानकारी को ठीक से पढ़ लिया होगा ऐसे मैं मानता हूं। इसे जितना मैने समझा और जाना है वह सब इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है, तो आप सभी के मन में जो सवाल था, उसका जवाब आप सभी को मिल गया है और इसी के साथ आपको यह भी पता चल गया है कि Direct Selling कैसे काम करती है। तो दोस्तों अगर आप Direct Selling को शुरू कर लिया है या फिर शुरू करने का सोच रहे हैं तो यह आपको बतादु कि India में Direct Selling में काम करने का और आपका आने वाला भविष्य बदलने का यह सही मौका है। Network marketing or Direct Selling से जुडी और भी कही जानकारी के लिए हमारे साथ ऐसे ही बने रहिये धन्यवाद..!
ऐसी और
जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े