You are currently viewing नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में अपने दिन की शुरुआत कैसे करें?

नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में अपने दिन की शुरुआत कैसे करें?

नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में अपने दिन की शुरुआत कैसे करें?

4 से 5 साल के अंदर जिंदगी बदल जाए? दोस्तों इस बिज़नेस में कामयाब होने का एक सीक्रेट है। आप एक बार कितना बड़ा धमाका करते यह तय नहीं करता है कि आप इस बिज़नेस में कितनी बड़ी सफलता हासिल करेंगे, लेकिन आप रोज़ क्या करते हैं? यह तय करता है कि आप इस बिज़नेस में कितनी बड़ी सक्सेस हासिल करेंगे।

एक सेंचुरी लगाने से सचिन तेन्दुलकर नहीं बन जाएंगे। आपको 100 सेंचुरी लगानी पड़ेगी ऐसे एक बार कोई बहुत बड़ा काम करने से सफलता नहीं मिलेंगी। रोज़ सफल होना पड़ेगा अगर आप 1 दिन जीतना चाहते हो तो आपको हर 1 दिन को जीतना पड़ेगा।

इस लेख में मैं आपको बताऊँगा की Network Marketing Business में दिन की शुरुआत कैसे करें, उसके बाद पूरा दिन कैसे जाना चाहिए और अगर आपने इसको फॉलो किया मैं आपको चैलेंज करता हूँ, आपकी जिंदगी बदलेगी और जो भी सपना आपने देखा है वह सपना डेफिनिट्ली पूरा होगा। तो चलिए आइए देखते हैं कि दिन की शुरुआत कैसे करें और पूरे दिन का प्लानिंग कैसे करें।

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now    
Telegram Group Join Now    

सबसे पहला रूल ये है कि आप अपने उठने और सोने का टाइम फिक्स कर दीजिए। देखिए कई बार ऐसा होगा कि आप सोने का टाइम फिक्स नहीं कर पाएंगे। मीटिंग से लेक्ट हो गए, होम मीटिंग से लेट हो गए। लेकिन उठने का टाइम आपको फिर भी फिक्स करना पड़ेगा क्योंकि जब तक आप किसी फिक्स टाइम पर उठेंगे नहीं, आप किसी भी शेड्युल को फॉलो नहीं कर पाएंगे। आप किसी हैबिट को डेवलॅप नहीं कर पाएंगे। इसलिए उठने का टाइम फिक्स करना पड़ेगा। और दूसरी बात यहाँ पे आप जो भी टाइम पर उठते हैं उसको एक घंटा पहले कर दीजिए।

मेरे जो अपलाइन थे वो मुझे हमेशा कहते थे कि अगर इस बिज़नेस में कामयाब होना है तो लोगों के सोने के बाद सोना है, लोगों के उठने से पहले उठ जाना है क्योंकि ये जो लोग है ये जो आम इंसान है उनकी जिंदगी में कोई बड़ा सपना नहीं है। वो पूरी जिंदगी एक औसत इन्कम कमाना चाहते हैं और एक औसतन जिंदगी जीना चाहते हैं। लेकिन हम लोग 5 साल में 50 साल की इन्कम भी करना चाहते हैं और 50 साल का सपना भी 5 साल में पूरा करना चाहते हैं।

इसीलिए एक घंटा पहले उठना पड़ेगा और इस 1 घंटे में क्या करना है? नॉलेज को बढ़ाना है। बुक रीडिंग कीजिए अच्छा वीडियो देखिए, अच्छी ट्रेनिंग लीजिए लेकिन एक घंटा आपको खुद के नॉलेज के ऊपर काम करना है क्योंकि दोस्तों ये जो बिज़नेस है ये सिर्फ समझने का नहीं, समझाने का भी बिज़नेस है और जब आप लोगों के सामने बोले तो लोग आपकी बाते सुननी चाहिए, तभी तो आप कुछ समझा पाएंगे, लेकिन कुछ लोगों की यहाँ पे कंप्लेंट है सर लोग हमारी बात नहीं सुनते तो यहाँ पर कंपनी का, प्लान का, प्रॉडक्ट का, लोगों का बिज़नेस की कोई गलती नहीं है।

गलती हमारी हैं हमारे पास बोलने के लिए ऐसा कुछ है ही नहीं कि लोग सुने। आपके पास कुछ ऐसा नॉलेज होना चाहिए कि लोग आपकी बात सुने और वह नॉलेज कहाँ से आएगा जब आप एक घंटा पहले उठ के बुक रीडिंग करेंगे? किसी महान व्यक्ति ने कहा है कि अगर आप 5 साल तक रोज़ एक घंटा किसी एक सब्जेक्ट की पढ़ाई करते हैं तो आप उसमें मास्टर बन जाएंगे।

पूरी पूरी दुनिया आपकी बात सुनेगी। पूरी दुनिया आपसे सीखेंगे उस पर्टिकुलर सब्जेक्ट के बारे में तो ये सबसे पहली चीजें एक घंटा पहले उठना है, बुक रीडिंग करना है और एक परफेक्ट टाइम पे उठना है।

दुसरा उठने के बाद जैसे आप फ्रेश हो जाते हैं, फ्री हो जाते हैं। सबसे पहला काम क्या करेंगे? सबसे पहला काम करना एक पेपर लीजिए पेन लीजिए और अपने गोल्स लिख दीजिए। जीस भी गोल का पीछा करते चाहे वह एक महीने का है, छह महीने का 1 साल का है। इससे क्या होगा कि आपके दिमाग को ये पता चलेगा कि मुझे इसके पीछे भागना है। देखिए, हमारा जो दिमाग है दुनिया का सबसे बड़ा सुपर कंप्यूटर, लेकिन इसकी भी एक कमजोरी है।

समय में किसी दो विचार के पीछे नहीं भाग सकता। आपकी दिमाग में एक समय में कोई एक ही विचार चल सकता है। तो अगर आपने सुबह में ही गोल्स लिखना शुरू कर दिया तो ये आपके सब कॉन्शॅस माईंड में चला जाएगा क्योंकि लिखने के अपने फायदे हैं और आपका जो दिमाग है वो आपको इतने रास्ते बना देगा, इतनी ऑपर्च्युनिटीज़ क्रियेट करके देगा।

आप ताज्जुब में पड़ जाएंगे आपको इतने आइडियास आएँगे उन सारे सपनों को पूरे करने के अगर आपने सुबह में उसको लिख लिया आपको अपने दिमाग को जो दुनिया का सबसे पावरफुल रोबोट है उसको बस ये काम देना है। उसको बार बार याद दिलाना है कि बस ये काम करना है, इसके पीछे भागना है।

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now    
Telegram Group Join Now    

Leave a Reply