Network Marketing Plan दिखाने से पहले जोइनिंग कैसे निकाले?
Plan दिखाने का एक ऐसा तरीका जिसके बाद मैं सोच के बताऊँगा मेरे पास पैसा नहीं है, मुझे रुचि नहीं है। मेरे पास समय नहीं है, यह मेरे टाइप का बिज़नेस नहीं। यह सवाल आएँगे ही नहीं। आज आपको एक ऐसा तरीका बताने वाला हूँ प्लैन दिखाने का जिससे आपके हज़ारों घंटे बचने वाले हैं।
आज हम बात करेंगे प्लैन की शुरुआत कैसे करें? तो आप कैसे बात करेंगे सर समय दुनिया की सबसे कीमती चीज़ है तो समय को बिल्कुल भी बर्बाद किए बिना मैं आपको अगले 2 मिनट के अंदर आज की मीटिंग का पर्पस समझा सकता हूँ? क्या आप मुझे 2 मिनट देने को तैयार हैं? तो इससे क्या फायदा होगा की दो मिनिट इतना छोटा सा समय की कोई भी व्यक्ति तैयार हो जाएगा। उसका पूरा फोकस पूरा आपकी बात में आ जाएगा और दो मिनिट की बात है तो कोई आदमी इसमें बीच में कोई सवाल नहीं पूछेगा, अब आप क्या समझाएंगे?
की आज दुनिया में हर आदमी भाग रहा है। कोई नौकरी कर रहा है, कोई बिज़नेस कर रहा है, कोई दुकान चला रहा है, लेकिन हर आदमी भाग रहा है, क्यों भाग रहा है? क्योंकि सब को पैसा चाहिए। अब पैसे कमाने के पीछे इंसान का एक मकसद होता है जिसका हम सपना भी कहते हैं।
ऐसी और
जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
दुनिया में हर आदमी का कोई न कोई सपना होता है और हमारे 90% सपने कॉमन होते है जैसे की एक अच्छा घर, खूबसूरत सी गाड़ी, बच्चों का एजुकेशन, दुनिया की सैर करना, कर्जा मुक्त जीवन और जिंदगी में आर्थिक सुरक्षा यह हर इंसान के सपने हैं, आपको ऐसा कर के यहाँ पे लिस्ट बनाना है।
उसके बाद क्या करेंगे डायरी उनकी तरफ घूमा दीजिये आप और अब आप उनको एक सवाल पूछिए की सर आप यह सारे सपने देखते होंगे लेकिन अगर इनमें से कोई एक सपना आपको पूरा करना है, जो आपकी जिंदगी में सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है, सबसे ज्यादा खास है तो वह सपना कौन सा है?
यहाँ पर आप नीड क्रिएट कर रहे हैं। देखिये अगर उसने सिलैक्ट किया, कर्जा मुक्त जीवन इसका मतलब आप जानते हैं। इसका मतलब है कि प्रॉस्पेक्ट के ऊपर कर्जा है, दुनिया में कोई ऐसा इंसान नहीं है जिसके ऊपर कर्जा नहीं है और उसका सपना होगा, कर्जा मुक्त जीवन। अगर उसने सिलैक्ट किया है एक घर इसका मतलब आप जानते हैं मतलब वो रेंटेड हाउस में रहता है या तो उसको अपना घर पसंद नहीं है तो यहाँ पर अपने नीड़ क्रिएट कर दी।
तो जब आपने क्रिएट कर ली आपके पास अगर नीड आ गयी तो समझ लीजिए आप बाजी जीत गए, आपका 90% काम यहा पर हो गया, आपकी जॉइनिंग भी फाइनल हो गयी। अब आपको आगे क्या करना है, मान लीजिए आपके प्रॉस्पेक्ट का सपना है, उसको घर बनाना हैं। अब आप क्या करेंगे? इस सपने में और भी दीप में जाएंगे आप उनको पूछेंगे की आपका यह जो सपना यह घर बनाना हैं, कहाँ पर बनाना है गांव में या शहर में यह कितना बड़ा बनाना है। छोटा बनाना बड़ा बनाना है, आलीशान बनाना है। यह आपको कब बनाना है? इसलिए कितने पैसे लगेंगे? और यहाँ पे जादू होने वाला है। ज्यादातर लोग तो जिंदगी में पहली बार सोचेंगे 50 लाख 80 लाख चाहिए।
अब आपको एक जबरदस्त सवाल पूछना है की सर आप जो भी काम करते हैं, नौकरी करते हैं, बिज़नेस करते हैं, मैं उसकी बहुत रिस्पेक्ट करता हूँ लेकिन जो काम अभी आप करते हैं वही काम अगर आप करते रहें, जो जिंदगी अभी आप जी रहे हैं, वही जिंदगी जीते रहे तो आपको क्या लगता है?
₹80 लाख जोड़ने में आपको कितना समय लगेगा? या फिर दूसरे शब्दों में आप का घर बनाने में आपको कितना समय लगेगा? यहाँ पे जादू होने वाला है कुछ लोग हसेंगे की यह तो कभी नहीं होगा कुछ लोग बोलेंगे 20 साल, 30 साल, 40 साल कुछ लोग तो जिंदगी में पहली बार सोचेंगे की इतना पैसा चाहिए और इतना समय लगेगा अब यहाँ पर क्या करना है आपको उनको एक सवाल पूछना है।
सर मैं आपको एक ऐसा रास्ता दिखाओ जिंस रास्ते से आपकी नौकरी को बिल्कुल डिस्टर्ब किए बिना सिर्फ दो से तीन घंटा काम करके अगले 3 से 4 साल में आपका घर बन जाये आपका सपना पूरा हो जाए जहाँ पर आप और आपका परिवार अपनी जिंदगी को एन्जॉय करेंगे तो कैसा रहेगा?
जब यह सवाल आप पूछेंगे तो आपके प्रॉस्पेक्ट के दिमाग में आपके ऑपर्च्युनिटी के बारे में एक जबरदस्त इमेज क्रिएट होगी और वो पूरी तरीके से आपका प्लैन देखने के लिए तैयार हो जाएगा। इसीलिए यहाँ पर अपनी नीड क्रिएट की अब आप उनको ऑब्जेक्शन कैसे हैंडल करेंगे? अब यहाँ पे देखिये आपने उनको पहले बता दिया दो से तीन घंटा काम करना है। मतलब समय का प्रॉब्लम खत्म हो गया। दूसरा अब आपका जो प्रॉस्पेक्ट है वो अपने सपने के लिए अपने मकसद के लिए प्लैन देख रहा है तो यहाँ पे मुझे इन्ट्रेस्ट नहीं, ये प्रॉब्लम भी आपने खत्म कर दिया।
अब बाकी के दो ऑब्जेक्शन मेरे पास पैसा नहीं है और मैं सोच के बताऊँगा इसको कैसे खत्म करना है देखिये अब आप उनको मेंटली प्रिपेर कीजिये की आज अगर मार्केट में हजारों रुपया कमाने के लिए लाखों रुपया लगाना पड़ता है, लाखों रुपये कमाने के लिए करोड़ों रुपया लगाना पड़ता है
लेकिन बहुत खुशी की बात है की यह अनोखा बिज़नेस है यहाँ पर पैसा लगाने की जरूरत नहीं है यहाँ पर आपको एक भी रुपया नहीं लगाना है, मात्र 2 से ₹5000 का प्रॉडक्ट खरीदना है और आपका बिज़नेस स्टार्ट हो जायेगा तो क्या आप अपना 80 लाख का सपना पूरा करने के लिए अपने परिवार को दुनिया की सबसे बड़ी खुशी देने के लिए 2 से 5000 का प्रॉडक्ट ले सकते हैं? दुनिया में कोई भी व्यक्ति मना नहीं करेगा तो यहाँ पे आपने मनी प्रॉब्लम मेरे पास पैसे नहीं हैं, वो भी खत्म कर दिया।
अब डिसिशन लेने वाली समस्या कैसे खत्म करे? आप उनसे सीधी बात करेंगे देखिये सर 80 लाख का घर कौन बनाता है? जो आदमी करोड़पति हैं मतलब की जो कामयाब इंसान है दुनिया में जीतने भी लोग कामयाब हुए, वो कामयाब क्यों हुए? उनमें से ज्यादातर लोग जब शुरुआत की तो आम इंसान थे लेकिन उनको जिंदगी में एक मौका मिला, और वह कामयाब हो गया तो आपको क्या लगता है जो लोग कामयाब नहीं हुए उनको मौका नहीं मिला?
उनको दुनिया भर के मौके मिले लेकिन जो नहीं हो सके उनके बीच में एक फर्क है डिसिज़न लेने का पावर जो लोग कामयाब हुए उनको जब भी मौका मिला उन्होंने तुरंत डिसिशन लिया और वो लोग कामयाब हो गए और जो लोग अभी भी कामयाब नहीं हुए उनको जब मौका मिलता है तो वह डिसीजन नहीं ले पाते है क्योंकि इस दुनिया में मात्र दो कैटगरी एक जो अपनी जिंदगी का फैसला खुद लेते हैं और दूसरा जो फैसला नहीं ले पाता।
यह सारे ऑब्जेक्शन भी आपने खत्म कर दिए आपको वादा किया था आपको ऐसा तरीका दिखाऊंगा, जिसमें आप प्लैन दिखाने से पहले जॉइनिंग कन्फर्म कर दोगे अभी तक आपने कंपनी का नाम, प्रॉडक्ट का नाम, नेटवर्क मार्केटिंग का एक शब्द नहीं बोला है, फिर भी आपकी जॉइनिंग बिल्कुल तैयार है और ये जादुई तरीका है जो आपको अपने बिज़नेस में अप्लाई करना है।
मुझे पूरी उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आया है। अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया है तो इस टेक्नीक को Network Marketing Business में जरूर अप्लाई कीजिये और कमेंट्स में जरूर बतायें और इस आर्टिकल को 5 लोगों तक जरूर शेयर कीजिए। वह भी इन तरीकों को सिख सखे, समझ सखे।धन्यवाद!!
ऐसी और
जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े