Who I Am ?

Welcome to Learn Network Marketing.in वेबसाईट की शुरुआत ब्लॉग के रुप में कि गई है, learnnetworkmarketing का मुख्य उद्देश नेटवर्क मार्केटिंग / MLM / डायरेक्ट सेलिंग यह है और मुख्य विषय नेटवर्क मार्केटिंग, MLM यानि डायरेक्ट सेलिंग कि जानकारी देना हैं ! हिंदी और English मैं

आज के चलते समय मे आप सभी को पता है, कि हमारे भारत देश मे बेरोजगारी कितनी तेजी से बढ रही हैं ! उतनी ही तेजी से जॉब्स कम हो रहे हैं ! आज युवाओं के पास उनके ग्रेजुएट और डिग्री के सर्टिफिकेट तो है परंतु जॉब नही है या अगर जॉब मिल भी जाती हैं ! तो उनको उनके मेहनत का वेतन (पगार) इतना कम मिलता है कि अपने परिवार का खर्च कैसे चलाया जायें यह समज नही आता हैं ! तब उनके लिये नेटवर्क मार्केटिंग यह फायदे मंद साबित हो सकता है परंतु लोगो को इसकी जानकारी नही होती हैं !

इसलिये learnnetworkmarketing पर नेटवर्क मार्केटिंग के बारे मे लोगो को गाईडइन्स दिया जाता हैं ! क्योंकी डायरेक्ट सेलिंग के विषय पर बहुत ही कम लोग है जो आपको सहीसे जानकारी देते है जिससे लोग नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जागरुक हो सके !

नेटवर्क मार्केटिंग में कुछ गलत लोगो के कारण बहुत सारे लोगो का पैसा और समय व्यर्थ जाता है, क्योंकि लोगों को गलत जानकारी और गलत वादे करके नेटवर्क मार्केटिंग में लाया जाता हैं ! इसी कारण मुझे यह लगता है कि ऐसे समय में इंटरनेट पर सही जानकारी उपलब्ध होना बहोत जरुरी हैं ! इसलिए मैं यह कोशिश कर रहा हूं कि learnnetworkmarketing.in को सही और बेहतर बनाना हैं !

learnnetworkmarketing के उद्देश्य क्या हैं :-

✓ भारत सरकार की डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के अनुसार लोगों को डायरेक्ट सेलिंग का व्यापार सीखाना !

✓ भारत के लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग के प्रति शिक्षित करना और एक सही दिशा दिखाना !

✓ learnnetworkmarketing के जरीए इन्टरनेट पर हिंदी भाषा को बढ़ावा देना चाहते हैं !

✓ learnnetworkmarketing पर आने वाले हर एक वेक्ती के लिए पूर्ण और बेहतर जानकारी उपलब्ध करवाना !

✓ पिरामिड और पोंजी स्कीम जैसे फ्रॉड कंपनीयों के खिलाफ जागरुक करना !

संस्थापक के बारे में

मेरा नाम राजेश है, और  मै मुंबई मैं रहता हूं  learnnetworkmarketing.in का संस्थापक हूँ ! पिछले कुछ वर्षों मे मैं नेटवर्क मार्केटिंग के कही सारे प्रोग्राम और सेमिनार मे गया हूँ ! वहाँ मैंने नेटवर्क मार्केटिंग से कामयाब और करोङपती हुये लोगो को देखा है , उनसे मिला हूँ और उनसे बात करके नेटवर्क मार्केटिंग कि जानकारी भी मिली हैं ! तभी आज मैं नेटवर्क मार्केटिंग विश्लेषक भी हूँ ।

शुरुआत से ही मेरी रुचि इंटरनेट और ब्लॉग में रही है और मुझे कंटेंट लिखने में बेहद रुचि हैं !
अगर आपको पता है तो आज के समय मे हमारे भारत मे 700 million इंटरनेट उपभोगता है इनमे से कही लोग होंगे जो नेटवर्क मार्केटिंग को शुरु करना चाहते है परंतु उनको नेटवर्क मार्केटिंग कि सही और पूर्ण जानकारी नही है इसी कारण से मेरा मकसद उन लोगों को ब्लॉग के माध्यम से नेटवर्क मार्केटिंग कि सही जानकारी देना और उनको डायरेक्ट सेलिंग व्यापार मे शिक्षित करना हैं !

Connect With Me