HHI Company Details In Hindi – पुरी जानकारी.!
हॅलो दोस्तो, आज के इस आर्टिकल में हम चर्चा करने वाले हैं, भारत की एक उभरती हुई Network Marketing और MLM कंपनी के बारे में जिसका नाम है Happy Health India Marketing Private Limited. तो इस आर्टिकल मे आपको HHI Company Details In Hindi से जुड़ी बातें हमें जानने को मिलेगी..
HHI Kya Hai क्या हैं ? HHI Company Detail in Hindi क्या हैं ? हैप्पी हेल्थ इंडिया प्रॉडक्ट्स क्या हैं ? जैसे सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल में आगे पढ़ने और समझने को मिलेंगे।
HHI Company Details In Hindi में अब हम देखते हैं।
HHI Kya Hai – क्या हैं?
HHI कंपनी का पूरा नाम Happy Health India Marketing Pvt.Ltd हैं, यह कंपनी पिछले 35 सालों से अन्य नेटवर्क मार्केटिंग और MLM कंपनियों और दवाई दुकानदारों लिए Aayurvedic प्रोडक्ट और Garments प्रोडक्ट का निर्माण (Manufacturing) करने का काम करती थी।
ऐसी और
जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
HHI के फाउंडर का नाम S. Santokh Singh हैं, जिन्होंने इस कंपनी को 1 अगस्त 2015 इस साल भारतीय डायरेक्ट सेलिंग के अंतर्गत MCA (Ministry of Corporate Affairs) इस विभाग में रजिस्टर्ड कीया हैं।
कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस पंजाब के लुधियाना शहर स्थित में है, और आज HHI कंपनी भारत सरकार द्वारा बनाई भारत की लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों की लिस्ट में भी शामिल हुई है।
आज के समय में यह कंपनी भारत के अलग अलग 25 राज्यों में अपना डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस जमा चुकी है। साथ ही हैप्पी हेअल्थ इंडिया कंपनी 600 से भी अधिक प्रोडक्ट के साथ भारतीय मार्केट में नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस कर रही है। साल 2015 की शुरुआत से साल 2021 तक कंपनी ने 6 साल सफलतापूर्वक पुरे किये हैं जिसमें इस कंपनी ने काफी तेजी के साथ अपना विकास किया है।
Happy Health India Company प्रोफाइल
रजिस्टर्ड नाम : HHI Marketing Private Limited.
CIN नंबर : U51909PB2016PTC040009
रजिस्ट्रेशन तारीख : 1 अगस्त 2015.
डायरेक्टर्स नाम : सरदार संतोख सिंग & रीमा जैन
ऑफिस ऍड्रेस : B-31, 129/247, St. No. 7, Guru Arjan Dev Nagar, Near Samrala Chowk, Ludhiana – 141008, Punjab
कस्टमर नंबर : 0161-5031026
कंपनी वेबसाईट : www.happyhealthindia.com
Happy Health India Company Certificates
CIN No. U51909PB2016PTC040009
GST No. 03AADCH7949H1ZG
PAN No. AADCH7949H
FSSAI No.12117441000336
TIN No. 03642195878
ISO No. E2022091284
Happy Health India प्रॉडक्ट्स कॅटगरी
HHI यह कंपनी 6 अलग अलग प्रकार के कॅटगरी के अंदर 600 से भी अधिक प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है। एक समय कंपनी ने सिर्फ 35 प्रोडक्ट्स के साथ शुरुआत की थी और आज के समय 6 साल के बाद कंपनी के पास 600 से भी अधिक प्रोडक्ट्स हैं और साल 2021 के आखिर तक कंपनी और 200 नए प्रोडक्ट्स अलग अलग कॅटगरी में लॉन्च करने वाली है।
- हेअल्थ प्रॉडक्ट्स
- फूड प्रॉडक्ट्स
- बायो एनर्जी प्रॉडक्ट्स
- गारमेंट प्रॉडक्ट्स
- पर्सनल केअर प्रॉडक्ट्स
- होम केअर प्रॉडक्ट्स
Happy Health India लीगल या फ्रॉड जानीये हिंदी में!
हैप्पी हेल्थ इंडिया यह एक लीगल डायरेक्ट सेलिंग, MLM कंपनी है, और जो Ministry of Corporate Affairs (MCA) के तरह रजिस्टर्ड भी है और भारतीय डायरेक्ट सेलिंग गाइड लाइन नियमों का भी पालन भी करती है,
साथ ही HHI कंपनी के पास सभी प्रकार के लीगल दस्तावेज मौजूद हैं और कपंनी के सभी प्रोडक्टस FSSAI द्वारा सर्टिफाइड हैं। यह एक डायरेक्ट सेलिंग, नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी होने के कारण अगर आप कपंनी में डायरेक्ट सेलर, डिस्ट्रिब्युटर के रुप में जॉईन करते हैं, तो आपको कोई भी फिक्स पगार नही दिया जाता है क्योंकि इस कपंनी में सिर्फ प्रोडक्ट की बिक्री के आधार पर आपको कमीशन मिलता है।
Happy Health India में जॉईन होने के लिए कितनी पैसे लगते है?
भारतीय डायरेक्ट सेलिंग गाइड लाइन के अनुसार किसी भी MLM कंपनी को जॉईन करने केलीये कोई भी फीस नहीं लगती है और अगर कोई कपंनी जॉईन होने केलिये पैसे लेती हैं तो वह फ्रॉड कंपनी पिरामिड स्कीम होती है। लेकिन HHI कपंनी में प्रोडक्ट ख़रीदी करनी ज़रूरी है।
Happy Health India के प्रोडक्ट क्या वापस दे सकते है?
जी हाँ, अगर कोई व्यक्ती Happy Health India के प्रोडक्टस से संतुष्ट नहीं है, तो वह व्यक्ती 30 दिनों के भितर सभी प्रोडक्टस वापीस देकर अपने पैसा वापस ले सकते है। लेकिन यह प्रक्रिया करने के लिए आपको आपकी अप लाइन, HHI Franchise या फिर कंपनी के कस्टमर केयर से आपको बात करनी होगीं। पर इस बात का ध्यान रखिये की आपका प्रोडक्ट पुरी तरह से सील पैक और वापस देने की अवस्था में होना चाहिए।
Happy Health India कपंनी में कितना पैसा कमा सकते है?
यह पूरी तरह से आपकी और आपकी डाउन लाइन द्वारा की गई उत्पादों की खरीदारी पर निर्भर करता है। जितनी अधिक डाउन लाइन उत्पादों की खरीदारी होती है, उतना ही आपका लाभ बढ़ता है। ध्यान दें, MLM में नौकरी की तरह एक निश्चित वेतन नहीं होता और उत्पाद बेचने पर ही कमीशन मिलता है।
Happy Health India में सफलता कैसे हासील कर सकते हैं?
हैप्पी हेअल्थ इंडिया यह एक MLM, नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है। इस लिए आपकी डाउनलाइन नेटवर्क टीम बनाने और साथ ही इससे रेगुलर हर महिने इनकम पाने के लिए 2 से 3 साल का समय आपको लग सकता है। इसमें सफलता के लिए आपको मार्केटिंग स्किल, बातचीत करने की स्किल और प्रेज़ेंटेशन स्किल की ज़रूरत होती है।
Happy Health India कपंनी से जुड़ना चाहिए या नहीं?
यह पुरी तरह से आप पर निर्भर करता है, अगर आपको कपंनी अच्छी लगी, आप इस के प्रोडक्ट अच्छे लगे आप उने बेच सकते हो या आप नए डिस्ट्रिब्युटर को जोड़ सकते हो, तो आप HHI कपंनी में कदम रखें। नेटवर्क मार्केटिंग की सफलता दर 0.4% होता है, इस लिए इसे तुरंत अमीर बनने का रास्ता ना समझें।
Happy Health India क्या लीगल कंपनी है?
जीहाँ, हैप्पी हेल्थ इंडिया यह एक लीगल डायरेक्ट सेलिंग, नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है। क्योंकि यह कपंनी (MCA) Ministry of Corporate Affairs में रजिस्टर्ड है, और साथ ही भारतीय डायरेक्ट सेलिंग गाइड लाइन के सभी नियमों का भी पालन करती है।
निष्कर्ष
दोस्तो, HHI Company Details In Hindi इस आर्टिकल में आपने Hhi Company Details को विस्तार से पढा और समझा हैं, जिसमे आपने Hhi Kya Hai, हैप्पी हेअल्थ इंडिया कंपनी की प्रोफाइल, फिर HHI प्रॉडक्ट्स कॅटगरी यह सभी तरह की जानकारी आपको अच्छे से समझ आयी हैं, तो हमें कमेंट्स करके जरूर बतायें और यह आर्टिकल अन्य 5 लोगों तक भी जरूर शेयर करें ताकि वह भी HHI Company Details In Hindi के बारे में जान सके।
ऐसी और
जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े