SDFX Global Services Kya Hai सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में!
Table of Contents
SDFX Global Kya Hai |SDFX Services |Full Form |Real or Fake |SDFX Global Welfare Foundationसम्पूर्ण जानकारी हिंदी में!!
हॅलो दोस्तों, अगर आप SDFX Global के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं और आप SDFX Global Kya Hai या फिर SDFX की Company Profile हिंदी में खोज रहे हैं, तो यह आर्टिकल हमें सिर्फ आपके लिए लिखा है।
इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में मैं आपसे SDFX Global Kya Hai इस कि Company Profile और SDFX Full Form, Products, Joining Package & Services, Company Owner, Company Head Office, Business-Income Plan, कंपनी लीगल या फ्रॉड, कंपनी में जुड़ने के लिए कितने पैसे लगते हैं, कितने पैसे कमा सकते हैं? यह सम्पूर्ण जानकारी मैं आपसे हिंदी में शेअर करूंगा।
दोस्तों आपने कही न कही SDFX Global यह नाम सुना होगा लेकिन आपके मन में सवाल आया होगा कि आखिर ये SDFX Global क्या है? तो मैं आपको बताता हु, कि SDFX Global एक तरह का Forex Trading Platform है, जो SdfxGlobal.com इस वेबसाईट के माध्यम से चलता हैं।
ट्रेडिंग एक वित्तीय क्रिया है जिसमें व्यक्ति विभिन्न वित्तीय उपकरण जैसे कि स्टॉक्स, कमोडिटीज़, वायदा, फॉरेक्स आदि को खरीदने और बेचने के लिए व्यापार करते हैं। इसका उद्देश्य विभिन्न वित्तीय निवेशों से लाभ कमाना होता है, जिसमें कीमतों के उतार-चढ़ाव का उपयोग किया जाता है।
आपको बहुत ऐसी ट्रेडिंग प्लॅटफॉर्म देखने को मिल जायेंगी जिसमे Trading के जरिये लोग पैसा कमाते है। तो वर्ष 2022 से यह ट्रेडिंग वेबसाइट सामने आयी है, और भारत से ही इसे संचालित किया जा रहा है।
SDFX ग्लोबल अपनी अधिकारीक वेबसाइट से OctaFX, ForexTime, RoxCapitals और IronFX इन जैसे बड़े-बड़े फोरेक्स प्लेटफार्म का भी रेफ़रल लिंक दे रही है। इसका मतलब यह होता हैं कि आपको ट्रेडिंग इन 4 प्लेटफार्म से ही करनी होगी, और इन प्लेटफार्म से जुड़ने पर SDFX ग्लोबल को रेफ़रल कमीशन मिलता है।
SDFX Global Full Form
Sdfx का Full Form – SDFX GLOBAL WELFARE FOUNDATION
SDFX Global Company Profile
यह कुछ हीं वर्ष पुरानी और सार्वजनिक कंपनी है, जो 28 जुलाई, 2022 को MCA के साथ निगमित हुई हैं। SDFX Global Welfare Foundation को एक सार्वजनिक कंपनी के रुप में सूचीबद्ध किया गया है।
लेकिन इसे गैर-सरकारी कंपनी के श्रेणी में रखा गया है। SDFX Welfare Foundation, रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज ROC-कोलकाता में अधिकृत शेयर पूंजी के साथ पंजीकृत है।
Sdfx Global Welfare Foundation का पंजीकृत ऑफिस का पता और अन्य जानकारी जैसे की, ईमेल, रजिस्ट्रेशन नंबर, CIN, वेबसाइट, और बहुत कुछ नीचे पाएं।
SDFX Global Company Profile :-
कंपनी नाम :- SDFX Global Welfare Foundation
डायरेक्टर्स :- दीपांकर सामंत, देवेंद्र नाथ सामंत और महेश सामंत
हेड ऑफिस :- सी/ओ, दीपांकर सामंत, कृष्णानगर मिदनापुर, परगना नॉर्थ, मिदनापुर, पश्चिम बंगाल, भारत, 721212.
जैसे आपने अभी उपर पढा SDFX Global Welfare Foundation यह एक ट्रेडिंग प्लॅटफॉर्म हैं जहाँ आप आपके पैंसो को ट्रेडिंग कर सकते और मूनाफा कमा सकते हैं।
OctaFX, ForexTime, RoxCapitals और IronFX इन जैसे फोरेक्स प्लेटफार्म के रेफ़रल लिंक के माध्यम से आप SDFX Global Welfare Foundation में ट्रेडिंग कर सकते हैं इसलिये SDFX Global Welfare Foundation में किसी भी तरह का कोई प्रॉडक्ट्स उपलब्ध नही हैं।
SDFX Global Services
SDFX ग्लोबल आपको किस प्रकार का Services दे रही हैं, तो आपको बतादें की SDFX Global ट्रेडिंग इन्व्हेस्टमेंट Services देने का काम कर रही हैं। इस Services से कोई भी वेक्ती ट्रेडिंग में अपने पैसे इन्व्हेस्टमेंट करके मुनाफा ले सकता हैं, लेकिन आपका फायदा होगा इस की कोई गॅरंटी आपको नहीं दि जायेंगी, तो आपको यह जानकारी हो गई होगी की SDFX Global Services कीस प्रकार की हैं।
SDFX Global Joining Package
SDFX Global Welfare Foundation इस ट्रेडिंग वेबसाईट से ट्रेडिंग करने के लिए किसी भी तरह का कोई जॉइनिंग पॅकज नहीं लगता हैं। लेकिन SDFX Global में कुछ इनकम ऐसी हैं, जिनके लिए आप कम से कम $100 का ले सकते हैं। उसे लेना न लेना आप पर निर्भर करता हैं।
SDFX Global इन के पास अपनी खुदकी किसी प्रकार की ट्रेडिंग टेक्नोलॉजी उपलब्ध नहीं है, इसलिये SDFX Global अन्य दूसरे ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर निर्भर करती है। लेकिन इनकम के मामले मे SDFX Global Welfare Foundation कॉपी ट्रेडिंग, लेवल इन्सेन्टिव्ह, सेल्फ इन्सेन्टिव्ह, सॅलरी इनकम उपलब्ध कराती है। तो चलिए हम इन सभी इनकमस को समझते है।
SDFX GLOBAL TYPES OF INCOME:-
लेवल इन्सेन्टिव्ह
सेल्फ इन्सेन्टिव्ह
सॅलरी इनकम
Copy Trading (कॉपी ट्रेडिंग)
Copy Trading बहोत हीं लोकप्रिय ट्रेडिंग का एक तरीक़ा है, जिसमें अन्य ट्रेडिंग एक्सपर्ट के क्रिया को सेम टु सेम कॉपी किया जाता है, क्योकीं उन ट्रेडिंग एक्सपर्ट जितना प्रॉफिट कमा सके। लेकिन इसमें एक चीज ध्यान में रखिये अगर किसी ट्रेडिंग में एक्सपर्ट को नुक़सान होता है, तो आपको भी नुक़सान ही होगा, इस बात का ख्याल रखें।
Level Incentive (लेवल इन्सेन्टिव्ह)
SDFX Global Welfare Foundation का यह दावाँ हैं , कि आप इसमें मंथली लेवल इन्सेन्टिव्ह, कमीशन के तौर पर प्राप्त कर सकते हैं। जैसे की लेवल 1 में 2% मंथली लेवल इन्सेन्टिव्ह से लेकर 32 लेवल तक 0.20% मंथली लेवल इन्सेन्टिव्ह आपके डाउनलाइन पर मिलता है। जिसे आप नीचे बताये गयें टेबल द्वारा समझ सकते हैं।
LEVEL INCENTIVE BENEFITS :
Level
Monthly Percentage
1st
2%
2nd
1%
3rd
0.50%
4th to 8th
0.40%
9th to 14th
0.30%
15th to 22nd
0.25%
23rd to 32nd
0.20%
3) Self Incentive (सेल्फ इन्सेन्टिव्ह)
PACKAGE
MONTHLY RETURN
PER MONTH
$100 – $200
5%
$100 * 5% = $4.93
$201 – $500
7%
$201 * 7% = $13.87
$501 ABOVE
9%
$501 * 9% = $44.47
4) SALARY (सॅलरी इनकम)
नोट : (60:40 SHOULD BE MATCH)
RANK
TEAM BUSINESS
ONE LEG 40%
OTHERS ALL LEG 60%
ACHIEVEMENT
UNLOCK LEVEL
STAR
$6000
$2400
$3600
$40
5 TO 8
STAR SUPER
$12000
$4800
$7200
$100
9 TO 12
BRONZE
$25000
$10000
$15000
$150
13 TO 16
SILVER
$50000
$20000
$30000
$250
17 TO 20
GOLD
$100000
$40000
$60000
$500
21 TO 24
DIAMOND
$250000
$150000
$100000
$650
25 TO 28
CROWN DIAMOND
$600000
$240000
$360000
$750
29 TO 32
MASTER BLASTER
$1500000
$900000
$600000
$850
–
ROYALTY
1 Cr
$6000000
$4000000
1% ROYALTY
–
SDFX Global Company Owner
SDFX Global Welfare Foundation का संचालक तीन वेक्तीयों द्वारा किया जा रहा हैं, उनका नाम हैं, दीपांकर सामंत, देवेंद्र नाथ सामंत और महेश सामंत यह तीन लोग SDFX Global के Owner हैं।
SDFX Global Company Head Office
SDFX ग्लोबल कंपनी हेड ऑफिस का संपूर्ण पता आप यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।
Head Office :-
सी/ओ, दीपांकर सामंत, कृष्णानगर मिदनापुर, परगना नॉर्थ, मिदनापुर, पश्चिम बंगाल, भारत, 721212
SDFX Global कंपनी में जुड़ने के लिए कितने पैसे लगते हैं?
SDFX Global Services में जुड़ने के लिए कोई पैसे नहीं लगते, इसमें ट्रेडिंग करने केलिये आपको पैंसो की आवश्यक होती हैं।
#SDFX Global कंपनी से कितने पैसे कमा सकते हैं?
SDFX Global यह इन्व्हेस्टमेंट पर काम करने वाली प्लॅटफॉर्म हैं इसलिये आप कितने पैसे कमा सकते हैं यह बताना मुश्किल हैं।
SDFX Global Real or Fake, लीगल या फ्रॉड?
SDFX Global यह एक Forex Trading करने वाली वेबसाइट है, जिसके द्वारा आप ट्रेडिंग करके कमीशन कमा सकते है।
यानी की SDFX Global मनी-सर्कुलेशन स्कीम आती है, जिसमें लोगों द्वारा इन्व्हेस्ट किया हुआ पैसा लेकर उन पैंसो को घुमाया जाता है।
फिर SDFX Global के पास खुदकी ट्रेडिंग टेक्नोलॉजी भी नहीं है, इस वेबसाईट को सिर्फ मनी-सर्कुलेशन के लिए बनाया गया है।
इसलिए SDFX ग्लोबल पर विश्वास करना, मतलब खुदका नुकसान करने जैसा हैं, इसलिए इससे दूर रह कर अपना पैसा और समय दोनों बचाये।
निष्कर्ष
दोस्तो, इस आर्टिकल में आपको SDFX Global Welfare Foundation कि डिटेल्स हिंदी में विस्तार से बताई हैं, जिसमे आपने SDFX Global Kya Hai, SDFX Global Full Form और Products List, Full Form, Company Profile, SDFX Global Services जैसी ओर भी सारी जानकारी आपने ध्यान से पढी और समझी हैं।
तो हम आशा करते हैं, की इस जानकारी से आप खुदके लिए सही गलत का फैसला आसानी से कर सकते हैं। साथ हीं इस आर्टिकल को अन्य लोगों तक भी शेयर करें ताकि वह भी SDFX Global Welfare Foundation के बारे में जानकारी ले सखे।